रानीखेत: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने रानीखेत के ताड़ीखेत में मिनी स्टेडियम का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने श्रम विभाग की ओर से संचालित कैंप का निरीक्षण किया. वहीं, 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधारोपण भी किया.
उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि स्टेडियम न होने से यहां के खिलाड़ियों को कई समस्याओं से जूझना पड़ता था. साथ ही उन्हें अपने खेल अभ्यास के लिए अन्य जगहों का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब मिनी स्टेडियम की शुरुआत होने से खिलाड़ियों को दूर नहीं जाना पड़ेगा. अब वो यहीं पर प्रैक्टिस कर सकते हैं.
खिलाड़ियों के लिए सरकारी विभाग में नौकरी की व्यवस्था: मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों के हितों को सुरक्षित एवं उनके लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में लगातार ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं. आज खिलाड़ियों को सरकारी विभाग में नौकरी मिल रही है.
उत्तराखंड में 38 वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर तैयारी पूरी: बालक और बालिकाओं की खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाएं लागू की गई है. उन्हें छात्रवृत्ति भी दिया जा रहा है. उत्तराखंड में होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर सभी काम पूरे कर लिए गए हैं. राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिलना उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है.
कार्यक्रम में दिखी पार्टी की गुटबाजी: वहीं, कार्यक्रम में पार्टी की गुटबाजी भी उभरकर सामने आई. जहां विधायक प्रमोद नैनवाल ने बैनर पोस्टरों में सांसद अजय टम्टा का नाम न होने पर हैरानी जताई. वहीं, श्रद्धानंद मैदान के अधूरे काम पर खेल मंत्री रेखा आर्य का कहना था कि जितनी धनराशि आई थी, उतना कार्य हो चुका है. जब प्रस्ताव आएगा तो बाकी का काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-