ETV Bharat / state

38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर विशेष खेल सचिव अधिकारियों की जिम्मेदारी करेंगे तय, खेल मंत्री रेखा आर्य ने दिए निर्देश - 38TH NATIONAL GAMES IN UTTARAKHAND

खेल मंत्री रेखा आर्य ने खेल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को जल्द पूरा करने को कहा.

38TH NATIONAL GAMES IN UTTARAKHAND
खेल मंत्री रेखा आर्य ने की बैठक (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 15, 2024, 10:47 PM IST

देहरादून: खेल मंत्री रेखा आर्य 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर लगातार समीक्षा बैठक कर रही हैं. इसी क्रम में उन्होंने राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम स्थित सभागार में खेल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसी बीच खेल मंत्री ने अधिकारियों को खेलों की तैयारियों को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने और तैयारियों में कोई कमी ना रखने के निर्देश दिए.

विशेष खेल सचिव अधिकारियों की जिम्मेदारी करेंगे तय: बता दें कि समीक्षा बैठक से पहले खेल मंत्री रेखा आर्य ने परिसर के सभी इस्टैब्लिशमेंट में जाकर हालतों का जायजा लिया था. बैठक में तैयारियों को लेकर अपनी गंभीरता को फिर सुनिश्चित करते हुए रेखा आर्य ने विशेष खेल सचिव को अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित करने के निर्देश दिए. बैठक के बाद खेल मंत्री रेखा आर्य ने राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज का निरीक्षण भी किया.

38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर खेल मंत्री रेखा आर्य सख्त (video-ETV Bharat)

विभिन्न विभागों की एक बैठक जल्द होगी आयोजित: विशेष खेल सचिव अमित सिंह ने बताया कि वह हर घंटे तैयारी का जायजा ले रहे हैं. खास तौर से जिन जगहों पर काम चल रहा है. वहां पर हर घंटे कितनी प्रोग्रेस हो रही है, इसके लिए उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है, जिस पर कार्य की रिपोर्ट्स मंगाई जा रही है. उन्होंने कहा कि सारे काम ऑनलाइन भी अपडेट किए जा रहे हैं. वहीं, खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से संबंधित विभिन्न विभागों की एक बैठक जल्द ही आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: खेल मंत्री रेखा आर्य 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर लगातार समीक्षा बैठक कर रही हैं. इसी क्रम में उन्होंने राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम स्थित सभागार में खेल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसी बीच खेल मंत्री ने अधिकारियों को खेलों की तैयारियों को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने और तैयारियों में कोई कमी ना रखने के निर्देश दिए.

विशेष खेल सचिव अधिकारियों की जिम्मेदारी करेंगे तय: बता दें कि समीक्षा बैठक से पहले खेल मंत्री रेखा आर्य ने परिसर के सभी इस्टैब्लिशमेंट में जाकर हालतों का जायजा लिया था. बैठक में तैयारियों को लेकर अपनी गंभीरता को फिर सुनिश्चित करते हुए रेखा आर्य ने विशेष खेल सचिव को अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित करने के निर्देश दिए. बैठक के बाद खेल मंत्री रेखा आर्य ने राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज का निरीक्षण भी किया.

38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर खेल मंत्री रेखा आर्य सख्त (video-ETV Bharat)

विभिन्न विभागों की एक बैठक जल्द होगी आयोजित: विशेष खेल सचिव अमित सिंह ने बताया कि वह हर घंटे तैयारी का जायजा ले रहे हैं. खास तौर से जिन जगहों पर काम चल रहा है. वहां पर हर घंटे कितनी प्रोग्रेस हो रही है, इसके लिए उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है, जिस पर कार्य की रिपोर्ट्स मंगाई जा रही है. उन्होंने कहा कि सारे काम ऑनलाइन भी अपडेट किए जा रहे हैं. वहीं, खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से संबंधित विभिन्न विभागों की एक बैठक जल्द ही आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.