ETV Bharat / state

खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर, कैबिनेट ने उत्तराखंड खेल यूनिवर्सिटी को दी मंजूरी - Uttarakhand Sports University - UTTARAKHAND SPORTS UNIVERSITY

Uttarakhand Sports University आज उत्तराखंड खेल विश्वविद्यालय विधेयक 2024 को सैद्धांतिक मंजूरी मिलने पर खेल मंत्री रेखा आर्य ने खुशी जाहिर करते हुए सीएम और पीएम का आभार व्यक्त किया है. इसी बीच उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के पास अब जल्द ही खुद की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी होगी, जिससे खेल और खिलाड़ियों को पंख लगेंगे.

Uttarakhand Sports University
खेल मंत्री रेखा आर्य (photo- @rekhaaryaoffice)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 13, 2024, 6:01 PM IST

Updated : Aug 13, 2024, 6:07 PM IST

कैबिनेट ने उत्तराखंड खेल यूनिवर्सिटी को दी मंजूरी (videO-ETV Bharat)

देहरादून: कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड खेल विश्वविद्यालय के विधेयक 2024 को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है, जिसके बाद खेल मंत्री रेखा आर्य ने इस अवसर को ऐतिहासिक और राज्य में खेलों को एक नए आयाम पर ले जाने वाला निर्णय करार दिया. रेखा आर्य ने कहा कि अब इस विधेयक को आगामी विधानसभा सत्र में पटल पर रखा जाएगा और जल्द से जल्द इसे पास करवा कर राज्य के युवाओं और खिलाड़ियों को एक नया मंच दिया जाएगा.

उत्तराखंड के पास होगी खुद की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी: खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि, वो दिन दूर नहीं जब उत्तराखंड देश के उन चुनिंदा राज्यों में होगा, जहां अपनी खुद की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी होगी. प्रतिभा से भरे हमारे युवाओं के लिए यह यूनिवर्सिटी संभावनाओं के नए द्वार खोलेगी और खेल जगत में उत्तराखंड और भी अधिक मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में प्रस्तावित राष्ट्रीय खेल प्रदेश के उदीयमान खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर होंगे और इनके जरिए राज्य और देश को कई होनहार-प्रतिभावान खिलाड़ी मिलेंगे.

खेल मंत्री ने सीएम और पीएम का जताया आभार: राष्ट्रीय खेलों के लेकर की जा रही तैयारियों पर रेखा आर्य ने कहा कि इस दिशा में विभाग तय रणनीति के साथ आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं स्थापित करने के लिए उनकी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी. इसी बीच रेखा आर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खेल एवं युवा मंत्री मनसुख मांडविया और मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें-

कैबिनेट ने उत्तराखंड खेल यूनिवर्सिटी को दी मंजूरी (videO-ETV Bharat)

देहरादून: कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड खेल विश्वविद्यालय के विधेयक 2024 को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है, जिसके बाद खेल मंत्री रेखा आर्य ने इस अवसर को ऐतिहासिक और राज्य में खेलों को एक नए आयाम पर ले जाने वाला निर्णय करार दिया. रेखा आर्य ने कहा कि अब इस विधेयक को आगामी विधानसभा सत्र में पटल पर रखा जाएगा और जल्द से जल्द इसे पास करवा कर राज्य के युवाओं और खिलाड़ियों को एक नया मंच दिया जाएगा.

उत्तराखंड के पास होगी खुद की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी: खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि, वो दिन दूर नहीं जब उत्तराखंड देश के उन चुनिंदा राज्यों में होगा, जहां अपनी खुद की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी होगी. प्रतिभा से भरे हमारे युवाओं के लिए यह यूनिवर्सिटी संभावनाओं के नए द्वार खोलेगी और खेल जगत में उत्तराखंड और भी अधिक मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में प्रस्तावित राष्ट्रीय खेल प्रदेश के उदीयमान खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर होंगे और इनके जरिए राज्य और देश को कई होनहार-प्रतिभावान खिलाड़ी मिलेंगे.

खेल मंत्री ने सीएम और पीएम का जताया आभार: राष्ट्रीय खेलों के लेकर की जा रही तैयारियों पर रेखा आर्य ने कहा कि इस दिशा में विभाग तय रणनीति के साथ आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं स्थापित करने के लिए उनकी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी. इसी बीच रेखा आर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खेल एवं युवा मंत्री मनसुख मांडविया और मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 13, 2024, 6:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.