जयपुर : अखिल भारतीय सिविल सेवा लॉन टेनिस टूर्नामेंट का रविवार से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आगाज हुआ. उद्योग, युवा एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने विधिवत रूप से टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिसने अपने जीवन में खेल को शामिल कर लिया है. उसने बड़ी खुशी तलाश कर ली. साथ ही कहा कि खेल में कोई हारता नहीं है. खिलाड़ी जीतता है या सीखता है. इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने सरकार की एक साल की उपलब्धियां गिनाई. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा.
33 प्रदेशों के खिलाड़ियों का साफा पहनाकर स्वागत : अखिल भारतीय सिविल सेवा लॉन टेनिस (पुरुष-महिला) खेलकूद प्रतियोगिता की मेजबानी जयपुर को मिली है. इस टूर्नामेंट में भागीदारी निभाने 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारी-कर्मचारी जयपुर पहुंचे. उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे खिलाड़ियों का राजस्थानी परंपरा के अनुसार साफा पहनाकर स्वागत किया गया. इस मौके पर कार्मिक विभाग के सचिव केके पाठक, युवा एवं खेल विभाग के सचिव नीरज के. पवन और वरिष्ठ खेल अधिकारी मालती सिंह चौहान भी मौजूद रहीं.
इसे भी पढ़ें- Rajasthan Sports News : अखिल भारतीय सिविल सेवा लॉन टेनिस प्रतियोगिता, राजस्थान की कप्तानी योग मित्र दिनकर को
एक दूसरे को जानने से आसान होंगे काम : उद्घाटन समारोह के बाद मीडिया से बातचीत में कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि खेल एक माध्यम है, जिसमें सब बराबर हो जाते हैं, सब मित्र बन जाते हैं. आल इंडिया सिविल सर्विसेज के टूर्नामेंट की बहुत अच्छी परंपरा है. लॉन टेनिस टूर्नामेंट की मेजबानी राजस्थान को मिली है. सभी मुकाबले जयपुर में होंगे. देश के 33 राज्यों से यहां टीमें आई हैं. यहां सभी एक-दूसरे को जानेंगे, जिससे काम आसानी से होंगे. खेल की भावना से सभी लोग अपना काम भी करेंगे, जिससे एक सकारात्मक माहौल बनेगा.
पीएम मोदी के आह्वान का दिख रहा असर : राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया का आह्वान किया है. इससे देश में बहुत बड़ा अंतर दिख रहा है. मिलेट्स (श्री अन्न) के जरिए अच्छा खाने का, योग करके स्वस्थ रहने का आह्वान किया है, जिसका असर आज आम जनमानस पर साफ देखा जा सकता है. कई लोग इस परंपरा को अपनाकर इस मार्ग पर चल रहे हैं. आगे भी इस तरह के कार्यक्रम हो. इस दिशा में लगातार प्रयास जारी रहेगा.
नए चेहरों ने नई ऊर्जा के साथ किया काम : राठौड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार का एक साल पूरा हुआ है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आज जन्मदिन है, उन्हें बधाई. उन्होंने भाजपा सरकार में भरोसा जताने के लिए राजस्थान के लोगों का आभार जताया और कहा डबल इंजन की सरकार ने पहले ही साल में बड़े-बड़े काम किए. विपक्ष कह रहा था कि नए चेहरे हैं और कहां कुछ कर पाएंगे. इन्हीं नए चेहरों ने नई ऊर्जा के साथ बड़े-बड़े काम किए हैं.
इसे भी पढ़ें- हमने धारा 370 का अंतिम संस्कार किया, कांग्रेस के नेतृत्व में इसे बहाल करने का हो रहा विफल प्रयास: राज्यवर्धन सिंह राठौड़
राइजिंग राजस्थान से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर : उन्होंने कहा, पहले जो पेपर लीक होते थे, आज बंद हैं. आज युवाओं में भरोसा बढ़ा है. उनके लिए नौकरियों की वेकेंसीज निकल रही हैं और वे निश्चिंत होकर काम कर रहे हैं. उन्हें भरोसा है कि बिना किसी भेदभाव के और बिना किसी सिफारिश के उन्हें नौकरी मिलेगी. हमने चार लाख नौकरियां देने की घोषणा की है. पहले ही राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट किया, ताकि हमारे प्रदेश की खूबियां देश-विदेश में पहुंचे, इसीलिए पूंजी निवेश आ रहा है. इससे रोजगार के अवसर में बढ़ोतरी होगी.
पहले पेपर लीक और घोटाले बनते थे सुर्खियां : राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में पहले ही साल हमने बड़े-बड़े काम शुरू कर दिए हैं. अभी पहला ही साल है. आगे चार साल में और तेज गति से काम होगा. उन्होंने कहा, यह तो अभी शुरुआत है. अब हम काम को धरातल पर लेकर आएंगे. उन्होंने कहा, पिछले पांच साल तक पेपर लीक की घटनाएं सुर्खियां बनती थीं. घोटाले की घटनाएं मीडिया में छाई रहती थीं. हर विधायक अपने आप में मुख्यमंत्री बनकर बैठा था. इनको लेकर हमने पहले ही साल में काम किया. अभी तो शुरुआत है. इसे आने वाले समय ने गति दी जाएगी. हर व्यक्ति के पास काम हो और हर क्षेत्र में विकास हो. उन्होंने कहा कि इस एक साल में विपक्ष ही दिखाई नहीं दे रहा है.