ETV Bharat / state

AMU छात्रों के लिए खुशखबरी! अगले सप्ताह से शुरू होंगे स्पोर्ट्स कैटेगरी के दाखिले - Aligarh Muslim University

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 4:59 PM IST

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) कंट्रोलर मुजीब उल्लाह जुबैरी (sports category Admissions) ने बताया कि एएमयू में रुके हुए स्पोर्ट्स कैटेगरी के जरिए होने वाले छात्रों के दाखिले अगले सप्ताह से शुरू हो जाएंगे.

कंट्रोलर मुजीब उल्लाह जुबैरी
कंट्रोलर मुजीब उल्लाह जुबैरी (Photo credit: ETV Bharat)
जानकारी देते एएमयू के कंट्रोलर मुजीब उल्लाह जुबैरी (Video credit: ETV Bharat)

अलीगढ़ : एएमयू में रुके हुए स्पोर्ट्स कैटेगरी के जरिए होने वाले छात्रों के दाखिले अगले सप्ताह से शुरू हो जाएंगे. यह जानकारी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) कंट्रोलर मुजीब उल्लाह जुबैरी ने ईटीवी भारत को दी. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने दाखिले की लिस्ट पहले ही निकाल ली थी, लेकिन कुछ छात्रों की आपत्ति के बाद जांच के लिए लिस्ट को रोक दिया गया था.

उन्होंने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में हर साल की तरह इस साल भी स्पोर्ट्स कैटेगरी से अलग-अलग कक्षाओं में दाखिला देने के लिए छात्रो का स्पोर्ट्स ट्रायल लिया गया था, जिसमें 100 से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था, लेकिन छात्रों द्वारा खेल कोटे से प्रवेश में धांधली का आरोप लगाकर छात्रों ने हंगामा किया था, यूनिवर्सिटी के प्रवेश द्वार बंद करके धरना प्रदर्शन किया था, जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने प्रवेश प्रक्रिया स्थगित कर दी थी.

स्पोर्ट्स कैटेगरी से प्रवेश में धांधली के आरोप की जांच के लिए यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर ने एक जांच कमेटी बनाई थी. जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है, जिसके बाद अब यूनिवर्सिटी कंट्रोलर जल्द ही छात्रों के स्पोर्ट्स कैटेगरी के दाखिले की प्रक्रिया शुरू करेगा. स्पोर्ट्स ट्रायल होने के बाद छात्रों के दाखिले नहीं होने से छात्र इसलिए भी परेशान थे, क्योंकि यूनिवर्सिटी में दूसरे छात्रों की एक अगस्त से ही कक्षाएं शुरू हो गई थीं, लेकिन स्पोर्ट्स कैटेगरी के दाखिले शुरू नहीं हुए है, जिसकी वजह से छात्र अपना शैक्षणिक भविष्य दांव पर मान रहे थे.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) कंट्रोलर मुजीब उल्लाह जुबैरी ने बताया कि वैसे भी यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स कैटेगरी और डिबेटर कैटेगरी के दाखिले देरी से ही होते हैं. 11वीं कक्षा से मास्टर तक में दाखिले के लिए जुलाई महीने के आखिरी सप्ताह में 100 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने स्पोर्ट्स स्टाइल दिया था.

यूनिवर्सिटी वेबसाइट के मुताबिक, तकरीबन 140 छात्र-छात्राओं को स्पोर्ट्स कैटेगरी के जरिए 11वीं से मास्टर तक के कोर्सों में दाखिले दिए जाते हैं.

यह भी पढ़ें : AMU के यूनानी चिकित्सा संकाय 8 विभागों को मिला तोहफा, एमडी छात्रों को मिलेगा स्टाईपेंड - Aligarh Muslim University

यह भी पढ़ें : विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 2024; AMU में निकाली गई जागरूकता रैली, VC ने कहा- परिवार के लिए निकालें वक्त - Awareness campaign in AMU

जानकारी देते एएमयू के कंट्रोलर मुजीब उल्लाह जुबैरी (Video credit: ETV Bharat)

अलीगढ़ : एएमयू में रुके हुए स्पोर्ट्स कैटेगरी के जरिए होने वाले छात्रों के दाखिले अगले सप्ताह से शुरू हो जाएंगे. यह जानकारी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) कंट्रोलर मुजीब उल्लाह जुबैरी ने ईटीवी भारत को दी. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने दाखिले की लिस्ट पहले ही निकाल ली थी, लेकिन कुछ छात्रों की आपत्ति के बाद जांच के लिए लिस्ट को रोक दिया गया था.

उन्होंने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में हर साल की तरह इस साल भी स्पोर्ट्स कैटेगरी से अलग-अलग कक्षाओं में दाखिला देने के लिए छात्रो का स्पोर्ट्स ट्रायल लिया गया था, जिसमें 100 से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था, लेकिन छात्रों द्वारा खेल कोटे से प्रवेश में धांधली का आरोप लगाकर छात्रों ने हंगामा किया था, यूनिवर्सिटी के प्रवेश द्वार बंद करके धरना प्रदर्शन किया था, जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने प्रवेश प्रक्रिया स्थगित कर दी थी.

स्पोर्ट्स कैटेगरी से प्रवेश में धांधली के आरोप की जांच के लिए यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर ने एक जांच कमेटी बनाई थी. जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है, जिसके बाद अब यूनिवर्सिटी कंट्रोलर जल्द ही छात्रों के स्पोर्ट्स कैटेगरी के दाखिले की प्रक्रिया शुरू करेगा. स्पोर्ट्स ट्रायल होने के बाद छात्रों के दाखिले नहीं होने से छात्र इसलिए भी परेशान थे, क्योंकि यूनिवर्सिटी में दूसरे छात्रों की एक अगस्त से ही कक्षाएं शुरू हो गई थीं, लेकिन स्पोर्ट्स कैटेगरी के दाखिले शुरू नहीं हुए है, जिसकी वजह से छात्र अपना शैक्षणिक भविष्य दांव पर मान रहे थे.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) कंट्रोलर मुजीब उल्लाह जुबैरी ने बताया कि वैसे भी यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स कैटेगरी और डिबेटर कैटेगरी के दाखिले देरी से ही होते हैं. 11वीं कक्षा से मास्टर तक में दाखिले के लिए जुलाई महीने के आखिरी सप्ताह में 100 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने स्पोर्ट्स स्टाइल दिया था.

यूनिवर्सिटी वेबसाइट के मुताबिक, तकरीबन 140 छात्र-छात्राओं को स्पोर्ट्स कैटेगरी के जरिए 11वीं से मास्टर तक के कोर्सों में दाखिले दिए जाते हैं.

यह भी पढ़ें : AMU के यूनानी चिकित्सा संकाय 8 विभागों को मिला तोहफा, एमडी छात्रों को मिलेगा स्टाईपेंड - Aligarh Muslim University

यह भी पढ़ें : विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 2024; AMU में निकाली गई जागरूकता रैली, VC ने कहा- परिवार के लिए निकालें वक्त - Awareness campaign in AMU

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.