ETV Bharat / state

श्रावणी मेला में देवघर आने वाले भक्तों को आराम देगा आध्यात्मिक भवन! जानें कैसे - Shravani Mela 2024 - SHRAVANI MELA 2024

Spiritual building for devotees. श्रावणी मेला 2024 को लेकर अब कुछ ही दिन बचे हैं. इसको लेकर बाबा नगरी देवघर में युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. श्रावणी मेला देश और राज्य से लाखों भक्त देवघर आते हैं. उनको हरसंभव सुविधा देने के लिए शासन-प्रशासन जुटा है. इन्हीं तैयारियों की बानगी है भक्तों के लिए बना आध्यात्मिक भवन.

spiritual building for devotees visiting Shravani Mela in Deoghar
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 11, 2024, 4:06 PM IST

देवघर: 22 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेला को लेकर तैयारी जोरशोर से की जा रही है. इसी को लेकर देवघर जिला प्रशासन के पदाधिकारियों द्वारा सावन में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाओं का लगातार निरीक्षण भी किया जा रहा है. खासकर वैसे श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन ज्यादा गंभीर दिख रहा है. जो सुल्तानगंज घाट से जल लेकर पैदल ही देवघर पहुंचते हैं.

देवघर में श्रावणी मेला की तैयारी (ETV Bharat)

देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को आराम देने के लिए देवघर जिला की सीमा पर एक आध्यात्मिक भवन बनाया गया है. जो कहीं ना कहीं श्रद्धालुओं के लिए वरदान साबित हो रहा है. यह आध्यात्मिक भवन पिछले वर्ष ही केंद्र सरकार की प्रसाद योजना के तहत बनाया गया था. इस भवन को बनाने का मुख्य उद्देश्य यह था कि जो श्रद्धालु सैकड़ों किलोमीटर चलकर कांवरिया पथ से होते हुए बाबा मंदिर में जलाभिषेक करते हैं, वैसे कांवरिया इस भवन में विश्राम कर सकते हैं.

आध्यात्मिक भवन की उपयोगिता बताते हुए देवघर उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि इस भवन में करीब पांच हजार कांवरिया एक साथ विश्राम कर सकते हैं. डीसी ने कहा कि श्रावणी मेला शुरू होने से पहले आध्यात्मिक भवन को पूरी तरह से दुरुस्त कर लिया जाएगा. भवन के बाहर अस्थायी दुकानें भी लगाई जाएंगी ताकि आराम करने वाले श्रद्धालुओं को जरूरी सामान मिल सके. आध्यात्मिक भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गायन के साथ साथ भजन भी आयोजित किए जाएंगे. जिससे आध्यात्मिक भवन में आराम करने वाले भक्त राहत महसूस कर सकें.

सावन के महीने में 90 से 100 किलोमीटर पैदल चलकर आने वाले कांवरियों के लिए यह आध्यात्मिक भवन वरदान साबित होगा. देवघर उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि पदाधिकारी को आध्यात्मिक भवन को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. 22 जुलाई से पहले यह भवन पूरी तरह से व्यवस्थित होकर श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए तैयार हो जाएगा. आध्यात्मिक भवन में श्रावणी मेला के दौरान सूचना केंद्र भी लगाए जाएंगे ताकि माइकिंग और अनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों को सुविधा की जानकारी दी जा सके.

इसे भी पढ़ें- श्रावणी मेला में देवघर आने वालों को मिलेगा बढ़िया खाना और सुरक्षा, होटल मालिकों के साथ प्रशासन ने की बैठक - Deoghar district administration

इसे भी पढ़ें- सिस्टम की मार-कोठिया स्वास्थ्य उपकेंद्र बीमार! गांव के हेल्थ का हाल जानिए, इस रिपोर्ट से - Bad state of health system

इसे भी पढ़ें- कीचड़ से सना कांवरिया पथ! ऐसे में कांवरिया कैसे पहुंचेंगे बाबा धाम? - Baba Dham kanwaria path

देवघर: 22 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेला को लेकर तैयारी जोरशोर से की जा रही है. इसी को लेकर देवघर जिला प्रशासन के पदाधिकारियों द्वारा सावन में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाओं का लगातार निरीक्षण भी किया जा रहा है. खासकर वैसे श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन ज्यादा गंभीर दिख रहा है. जो सुल्तानगंज घाट से जल लेकर पैदल ही देवघर पहुंचते हैं.

देवघर में श्रावणी मेला की तैयारी (ETV Bharat)

देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को आराम देने के लिए देवघर जिला की सीमा पर एक आध्यात्मिक भवन बनाया गया है. जो कहीं ना कहीं श्रद्धालुओं के लिए वरदान साबित हो रहा है. यह आध्यात्मिक भवन पिछले वर्ष ही केंद्र सरकार की प्रसाद योजना के तहत बनाया गया था. इस भवन को बनाने का मुख्य उद्देश्य यह था कि जो श्रद्धालु सैकड़ों किलोमीटर चलकर कांवरिया पथ से होते हुए बाबा मंदिर में जलाभिषेक करते हैं, वैसे कांवरिया इस भवन में विश्राम कर सकते हैं.

आध्यात्मिक भवन की उपयोगिता बताते हुए देवघर उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि इस भवन में करीब पांच हजार कांवरिया एक साथ विश्राम कर सकते हैं. डीसी ने कहा कि श्रावणी मेला शुरू होने से पहले आध्यात्मिक भवन को पूरी तरह से दुरुस्त कर लिया जाएगा. भवन के बाहर अस्थायी दुकानें भी लगाई जाएंगी ताकि आराम करने वाले श्रद्धालुओं को जरूरी सामान मिल सके. आध्यात्मिक भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गायन के साथ साथ भजन भी आयोजित किए जाएंगे. जिससे आध्यात्मिक भवन में आराम करने वाले भक्त राहत महसूस कर सकें.

सावन के महीने में 90 से 100 किलोमीटर पैदल चलकर आने वाले कांवरियों के लिए यह आध्यात्मिक भवन वरदान साबित होगा. देवघर उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि पदाधिकारी को आध्यात्मिक भवन को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. 22 जुलाई से पहले यह भवन पूरी तरह से व्यवस्थित होकर श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए तैयार हो जाएगा. आध्यात्मिक भवन में श्रावणी मेला के दौरान सूचना केंद्र भी लगाए जाएंगे ताकि माइकिंग और अनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों को सुविधा की जानकारी दी जा सके.

इसे भी पढ़ें- श्रावणी मेला में देवघर आने वालों को मिलेगा बढ़िया खाना और सुरक्षा, होटल मालिकों के साथ प्रशासन ने की बैठक - Deoghar district administration

इसे भी पढ़ें- सिस्टम की मार-कोठिया स्वास्थ्य उपकेंद्र बीमार! गांव के हेल्थ का हाल जानिए, इस रिपोर्ट से - Bad state of health system

इसे भी पढ़ें- कीचड़ से सना कांवरिया पथ! ऐसे में कांवरिया कैसे पहुंचेंगे बाबा धाम? - Baba Dham kanwaria path

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.