ETV Bharat / state

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो घुसी थाने में, पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास, चालक गिरफ्तार - Speeding Scorpio created havoc - SPEEDING SCORPIO CREATED HAVOC

झालावाड़ के झालरापाटन पुलिस थाने में गुरुवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने जमकर उत्पात मचाया. उसने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.

Speeding Scorpio created havoc
पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 21, 2024, 3:55 PM IST

झालावाड़. जिले के झालरापाटन थाना परिसर में गुरुवार को ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की उस वक्त शामत आ गई, जब एक तेज रफ्तार स्कार्पियो सवार युवक ने थाना परिसर में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान युवक ने पुलिस के वाहनों तथा पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. इसके कारण परिसर में ड्यूटी दे रहे कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. पुलिसकर्मियों ने बमुश्किल गाड़ी को कब्जे में लेकर, चालक को नीचे उतारा. युवक पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है.

मामले में जानकारी देते हुए झालरापाटन थाना प्रभारी हंसराज मीणा ने बताया कि गुरुवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो दनदनाती हुई थाना परिसर में घुस आई. इस दौरान स्कॉर्पियो सवार युवक ने थाना परिसर में खड़े पुलिसकर्मियों के वाहनों तथा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. इसके साथ ही स्कॉर्पियो सवार युवक ने थाना परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. पुलिसकर्मियों ने स्कॉर्पियो कार पर काबू पाकर युवक को नीचे उतारने के लिए समझाइश की. लेकिन उसने नीचे उतरने से मना कर दिया. इसके बाद आखिरकार पुलिस ने वाहन चालक जोहेब लखानी को बड़ी मशक्कत के बाद वाहन से नीचे उतारा.

पढ़ें: छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने आई युवती के साथ पुलिस कर्मियों ने की अभद्रता, SP ने किया निलंबित

थाना प्रभारी ने बताया कि स्कॉर्पियो सवार जोहेब लखानी पुणे से आगरा के लिए निकला था. इस दौरान उसने जिले के भवानी मंडी क्षेत्र में पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी को भी नुकसान पहुंचाया. पुलिस ने युवक का मेडिकल करवा कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं युवक के खिलाफ धारा 307 तथा राजकार्य में बाधा जैसी गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है. आरोपी जोहेब लखानी ने बताया कि भवानी मंडी क्षेत्र में सादा वर्दी में दो लोगों ने उसकी स्कॉर्पियो कार को रोकने का प्रयास किया था, उसे ज्ञात नहीं था कि सादा वर्दी में पुलिसकर्मी हैं.

झालावाड़. जिले के झालरापाटन थाना परिसर में गुरुवार को ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की उस वक्त शामत आ गई, जब एक तेज रफ्तार स्कार्पियो सवार युवक ने थाना परिसर में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान युवक ने पुलिस के वाहनों तथा पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. इसके कारण परिसर में ड्यूटी दे रहे कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. पुलिसकर्मियों ने बमुश्किल गाड़ी को कब्जे में लेकर, चालक को नीचे उतारा. युवक पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है.

मामले में जानकारी देते हुए झालरापाटन थाना प्रभारी हंसराज मीणा ने बताया कि गुरुवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो दनदनाती हुई थाना परिसर में घुस आई. इस दौरान स्कॉर्पियो सवार युवक ने थाना परिसर में खड़े पुलिसकर्मियों के वाहनों तथा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. इसके साथ ही स्कॉर्पियो सवार युवक ने थाना परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. पुलिसकर्मियों ने स्कॉर्पियो कार पर काबू पाकर युवक को नीचे उतारने के लिए समझाइश की. लेकिन उसने नीचे उतरने से मना कर दिया. इसके बाद आखिरकार पुलिस ने वाहन चालक जोहेब लखानी को बड़ी मशक्कत के बाद वाहन से नीचे उतारा.

पढ़ें: छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने आई युवती के साथ पुलिस कर्मियों ने की अभद्रता, SP ने किया निलंबित

थाना प्रभारी ने बताया कि स्कॉर्पियो सवार जोहेब लखानी पुणे से आगरा के लिए निकला था. इस दौरान उसने जिले के भवानी मंडी क्षेत्र में पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी को भी नुकसान पहुंचाया. पुलिस ने युवक का मेडिकल करवा कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं युवक के खिलाफ धारा 307 तथा राजकार्य में बाधा जैसी गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है. आरोपी जोहेब लखानी ने बताया कि भवानी मंडी क्षेत्र में सादा वर्दी में दो लोगों ने उसकी स्कॉर्पियो कार को रोकने का प्रयास किया था, उसे ज्ञात नहीं था कि सादा वर्दी में पुलिसकर्मी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.