पन्ना. सकरिया हवाई पट्टी (Sakariya airstrip) पर एक तेज रफ्तार कार के दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और चालक व उसकी महिला साथी कार में बुरी तरह फंस गए. पुलिस ने राहगीरों की मदद से दोनों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला, जिसमें कार चालक शराब का अत्यधिक सेवन किए हुए पाया गया.
कार के उड़े परखच्चे
पुलिस के मुताबिक प्रयागराज निवासी सतीश कुमार कनोजिया पन्ना की ओर आ रहा था और उसने अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन किया था. इसी दौरान नशे के चलते चालक से कार अनियंत्रित होकर सकरिया हवाई पट्टी और सिक्योरिटी वॉल से बुरी तरह टकराई, जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है.
Read more - |
चालक को आईं गंभीर चोटें
यातायात उप निरीक्षक संजय सिंह जादौन ने बताया कि कार चालक मूल रूप से यूपी का रहने वाला है और पूरा हादसा नशे की वजह से हुआ है. कार चालक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज जारी है, वहीं उसकी साथी महिला का अभी पता नहीं चल पाया है.
हवाई पट्टी तक कैसे पहुंची कार?
बता दें कि सकरिया हवाई पट्टी आजादी के पूर्व 1929 में तत्कालीन राजा महाराज यादवेन्द्र सिंह ने बनवाई थी. यहां छोटे प्लेन व हेलिकॉप्टर लैंड होते रहे हैं, जहां से यात्री खजुराहो व अन्य जगह घूमने जाते हैं. वर्तमान में यह हवाई पट्टी लगभग 120 एकड़ में फैली है, जिसकी बाउंड्री क्षतिग्रस्त होने की वजह से यहां जमीन पर अवैध कब्जा और इस तरह के हादसे हो रहे हैं.