ETV Bharat / state

चंपावत में सड़क हादसा, पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, पांच युवक घायल - Car accident in Champawat - CAR ACCIDENT IN CHAMPAWAT

Car collides with tree in Champawat, Car accident in Champawat चंपावत में सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में पांच युवक घायल हो गये. जिन्हें उपचार के लिए टनकपुर उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

Etv Bharat
चंपावत में सड़क हादसा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 21, 2024, 8:29 PM IST

चम्पावत: उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला चंपावत जिले से सामने आया है. यहां टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस्तिया के समीप एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस घटना में चालक सहित पांच युवक घायल हो गए हैं. सभी घायलों को टनकपुर उप जिला अस्पताल ले जाया गया है.

जानकारी के अनुसार रविवार शाम को चंपावत से टनकपुर की ओर जा रही एक कार पेड़ से टकरा गई. सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए हैं. सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस व अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया. आनन-फानन में घायलों को टनकपुर उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

घायलों की पहचान रमेश कुमार (30) पुत्र मेवाराम, निवासी वॉर्ड नंबर 5 रियांश होटल के पास टनकपुर, अमन शर्मा (21) पुत्र हरीश शर्मा, निवासी अंबेडकर नगर टनकपुर, अभय शर्मा (14) पुत्र नरेश शर्मा, गौरव मौर्य (19) पुत्र ओमप्रकाश निवासी अंबेडकरनगर टनकपुर और विनोद कुमार (40) पुत्र भूप सिंह निवासी शिवनगर रुद्रपुर के नाम से हुई है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ. फिलहाल, सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर हैं.

ये भी पढ़ें-

चम्पावत: उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला चंपावत जिले से सामने आया है. यहां टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस्तिया के समीप एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस घटना में चालक सहित पांच युवक घायल हो गए हैं. सभी घायलों को टनकपुर उप जिला अस्पताल ले जाया गया है.

जानकारी के अनुसार रविवार शाम को चंपावत से टनकपुर की ओर जा रही एक कार पेड़ से टकरा गई. सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए हैं. सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस व अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया. आनन-फानन में घायलों को टनकपुर उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

घायलों की पहचान रमेश कुमार (30) पुत्र मेवाराम, निवासी वॉर्ड नंबर 5 रियांश होटल के पास टनकपुर, अमन शर्मा (21) पुत्र हरीश शर्मा, निवासी अंबेडकर नगर टनकपुर, अभय शर्मा (14) पुत्र नरेश शर्मा, गौरव मौर्य (19) पुत्र ओमप्रकाश निवासी अंबेडकरनगर टनकपुर और विनोद कुमार (40) पुत्र भूप सिंह निवासी शिवनगर रुद्रपुर के नाम से हुई है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ. फिलहाल, सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.