हजारीबाग: जिले में स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया. जिसमें झारखंड समेत अन्य राज्यों के 150 स्केटिंग खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. झील परिसर स्थित बास्केटबॉल पिच पर स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. गर्मी को देखते हुए देर शाम कार्यक्रम शुरू किया गया और रात करीब 12 बजे इसका समापन हुआ.
हजारीबाग में कई खेलों के अलावा अब यहां के बच्चे स्केटिंग में भी रुचि ले रहे हैं. हजारीबाग के झील परिसर में पिछले दो दिनों से स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. जिसमें हजारीबाग और झारखंड ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के 150 स्केटिंग खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. यह खेल काफी जोखिम भरा है, छोटी सी गलती में खिलाड़ी चोटिल भी हो सकते हैं. यह खेल भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी बड़े पैमाने पर खेला जाता है.
आयोजित चैंपियनशिप में 5 वर्ष से 16 वर्ष तक के स्केटिंग खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. चैंपियनशिप जीतने के लिए बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना देखी गई. स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर बच्चे काफी खुश दिखे. अकरम खान पिछले कई वर्षों से हजारीबाग झील परिसर में बच्चों को स्केटिंग का प्रशिक्षण दे रहे हैं. यहां 150 से अधिक बच्चे सड़कों पर स्केटिंग करते नजर आते हैं.
कोच अकरम खान भी कहते हैं कि हजारीबाग जैसे छोटे शहर में अच्छे खिलाड़ी उभर रहे हैं. आने वाले दिनों में यहां के बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे. ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ता है.
यह भी पढ़ें: Dragon Boat Racing: कोडरमा में राष्ट्रीय ड्रैगन बोट रेसिंग प्रतियोगिता, 16 राज्यों के 600 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
यह भी पढ़ें: सिमडेगा में अब 11वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हाॅकी चैंपियनशिप की तैयारी, DC ने बैठक कर दिए निर्देश
यह भी पढ़ें: सब जूनियर चैंपियनशिप के लिए जम्मू-कश्मीर की टीम पहुंची सिमडेगा, 10 मार्च से होगा प्रतियोगिता आगाज