भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे ने यात्रियों की संख्या को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों की अवधि में विस्तार किया है. इस प्रकार रेलवे मंडल भोपाल से गुजरने वाली 9 स्पेशल ट्रेनों की सुविधा यात्रियों को मिलती रहेगी. कुछ ट्रेनों को 27 अगस्त तक तो कुछ का विस्तार 30 नंबर तक किया गया है. भोपाल मंडल के बीना, गंजबासोदा, विदिशा एवं संत हिरदाराम नगर से होकर गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाई गई है.
इन ट्रेनों की समय अवधि बढ़ाई गई
- गाड़ी संख्या 09321 डॉ. अम्बेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक) की सेवा 30.11.2024 तक बढ़ाई गई है.
- गाड़ी संख्या 09322 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा- डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक) की सेवा 01.12.2024 तक बढ़ाई.
- गाड़ी संख्या 09493 अहमदाबाद-पटना (साप्ताहिक) की सेवा 25.08.2024 तक बढ़ाई गई है.
- गाड़ी संख्या 09494 पटना- अहमदाबाद (साप्ताहिक) की सेवा 27.08.2024 तक बढ़ाई गई है.
ALSO READ: वंदे भारत स्लीपर के रूट फाइनल, मध्य प्रदेश में 5 स्टॉपेज, बरेली से मुंबई तक रोज चलेगी ट्रेन ट्रेन टिकट कैंसिलेशन के नियम में बड़ा बदलाव, समझ लीजिए वरना लग सकता है पैसों का गच्चा |
दानापुर से सिकंदराबाद के बीच ट्रेन भी चलती रहेगी
रेल प्रशासन ने दानापुर-सिकंदराबाद-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि को 09-09 ट्रिप विस्तार करने का निर्णय लिया है. ये स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में पश्चिम मध्य रेल के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी होकर गंतब्य को जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन के समय एवं ठहराव यथावत रहेंगे.
- ट्रेन संख्या 03225 दानापुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल, जो 25 जुलाई 2024 तक चलनी थी लेकिन ये अब अब 01.08.2024 से 26.09.2024 तक चलेगी. ये स्पेशल ट्रेन सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है.
- ट्रेन संख्या 03226 सिकंदराबाद-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो 28 जुलाई 2024 तक चलनी थी, अब 04.08.2024 से 29.09.2024 तक चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है.