कोटा: दिवाली का त्योहार नजदीक है और आने वाले दिनों में टिकट बुकिंग में भारी वेटिंग का सामना भी करना पड़ेगा. ऐसे में रेलवे विशेष रेल गाड़ियां चलाकर यात्रियों को राहत देने की कोशिश कर रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए ही उत्तर पश्चिम रेलवे ने अजमेर के मदार जंक्शन से झारखंड की राजधानी रांची तक विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है.
यह ट्रेन साप्ताहिक होगी और कोटा में भी रुकेगी. मदार जंक्शन से रांची तक के बीच आने और जाने के 13-13 फेरे करेगी. ट्रेन का पहला फेरा मदार जंक्शन से 6 अक्टूबर से शुरू होगा और अंतिम फेरा 29 दिसंबर को चलेगा. जबकि रांची से अक्टूबर को पहला और 30 दिसंबर को अंतिम फेरा होगा. ट्रेन में 18 कोच लगाए जाएंगे.
पढ़ें: कोटा होकर चलने वाली ये स्पेशल ट्रेन रहेगी रद्द
कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि ट्रेन आते और जाते समय किशनगढ, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, सोगरिया, बारां, अटरू, छबडा गुगोर, रूठियाई, गुना, अशोकनगर, मुंगावली, बीना मालखेडी, सागर, दमोह, कटनी मुरवाडा, ब्योहारी, बरगवां, सिंगरौली, चोपन, रेणुकूट, गढवा रोड, डाल्टनगंज, टोरी व लोहरदगा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
ट्रेन नम्बर 09619 मदार जंक्शन रांची साप्ताहिक स्पेशल रविवार को दोपहर 1:50 बजे रवाना होकर सोमवार को रात 9.25 बजे रांची पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन नम्बर 09620 रांची मदार जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक सोमवार को रात 11:55 बजे रवाना होकर बुधवार को 09.00 बजे मदार जंक्शन पहुंचेगी.