ETV Bharat / state

पलामू से बिलासपुर के लिए स्पेशल ट्रेन, रेलवे भर्ती परीक्षा को लेकर उठाया गया कदम - RAILWAY RECRUITMENT EXAM

रेलवे बोर्ड पलामू से बिलासपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है, जो गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन से सुबह 6 बजे रवाना होगी.

special-train-will-be-run-from-palamu-to-bilaspur
स्पेशल ट्रेन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 23, 2024, 12:39 PM IST

पलामू: रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा प्रतियोगी परीक्षा लेने आयोजित करने जा रही है. इसके लिए पलामू से बिलासपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगी. आयोजित प्रतियोगी परीक्षा को लेकर रेलवे ने पलामू के लिए स्पेशल ट्रेन दिया है, जो गढ़वा रोड से बिलासपुर तक जाएगी. स्पेशल ट्रेन का नंबर 03696 और 03695 है. गढ़वा रोड से बिलासपुर जाने वाली ट्रेन 24 और 27 नवंबर को पलामू के गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन से सुबह 6 बजे खुलेगी, जो डालटनगंज, बरवाडीह, लातेहार, टोरी, खलारी, पतरातू, बरकाकाना, मूरी, टाटा, चक्रधरपुर, राउरकेला और झारसुगुड़ा होते हुए बिलासपुर तक जाएगी.

ट्रेन जिस दिन गढ़वा रोड से खुलेगी, उसी दिन रात के 11 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. वहीं, वापसी ट्रेन 25 और 29 नवंबर को रात 8 बजे बिलासपुर से खुलेगी, जो सुबह 11:30 बजे गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन में 14 जनरल बोगी लगाए गए हैं. रेलवे के हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र के द्वारा यह जानकारी दी गई है.

रेलवे भर्ती बोर्ड के परीक्षा को देखते हुए पटना से रांची और बरौनी से धनबाद के लिए भी स्पेशल ट्रेन दी गई है. बता दें कि पलामू के इलाके से बड़ी संख्या में छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए देश के कई इलाकों में जाते हैं. यह पहला मौका है जब रेलवे के द्वारा छात्रों को ट्रेन की सुविधा दी जा रही है. पलामू का इलाका धनबाद रेल डिवीजन के अंतर्गत आता है.

पलामू: रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा प्रतियोगी परीक्षा लेने आयोजित करने जा रही है. इसके लिए पलामू से बिलासपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगी. आयोजित प्रतियोगी परीक्षा को लेकर रेलवे ने पलामू के लिए स्पेशल ट्रेन दिया है, जो गढ़वा रोड से बिलासपुर तक जाएगी. स्पेशल ट्रेन का नंबर 03696 और 03695 है. गढ़वा रोड से बिलासपुर जाने वाली ट्रेन 24 और 27 नवंबर को पलामू के गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन से सुबह 6 बजे खुलेगी, जो डालटनगंज, बरवाडीह, लातेहार, टोरी, खलारी, पतरातू, बरकाकाना, मूरी, टाटा, चक्रधरपुर, राउरकेला और झारसुगुड़ा होते हुए बिलासपुर तक जाएगी.

ट्रेन जिस दिन गढ़वा रोड से खुलेगी, उसी दिन रात के 11 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. वहीं, वापसी ट्रेन 25 और 29 नवंबर को रात 8 बजे बिलासपुर से खुलेगी, जो सुबह 11:30 बजे गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन में 14 जनरल बोगी लगाए गए हैं. रेलवे के हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र के द्वारा यह जानकारी दी गई है.

रेलवे भर्ती बोर्ड के परीक्षा को देखते हुए पटना से रांची और बरौनी से धनबाद के लिए भी स्पेशल ट्रेन दी गई है. बता दें कि पलामू के इलाके से बड़ी संख्या में छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए देश के कई इलाकों में जाते हैं. यह पहला मौका है जब रेलवे के द्वारा छात्रों को ट्रेन की सुविधा दी जा रही है. पलामू का इलाका धनबाद रेल डिवीजन के अंतर्गत आता है.

ये भी पढ़ें: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में कथित गड़बड़ी मामला, आयोग के समक्ष साक्ष्य नहीं प्रस्तुत कर पाए छात्र

ये भी पढ़ें: बिना इंटरव्यू के रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, प्रति माह सैलरी 65 हजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.