ETV Bharat / state

उधना से जयनगर और बरौनी के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां जानें टाइमिंग - उधना से जयनगर

Special Train For Jaynagar: यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने उधना बरौनी और जयनगर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. सुपरफास्ट स्पेशल 23 फरवरी से 29 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को उधना से बरौनी के लिए चलेगी. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 22, 2024, 8:17 AM IST

मुजफ्फरपुर: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से उधना से बरौनी एवं उधना से जयनगर के लिए एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है. उन्होंने बताया की उधना के लिए जयनगर और बरौनी से अलग-अलग स्पेशल ट्रेन चलेगी.

उधना से बरौनी सुपरफास्ट स्पेशल: गाड़ी संख्या 09037/09038 उधना-बरौनी-उधना सुपरफास्ट स्पेशल (मोकामा-पटना- डीडीयू- प्रयागराज छिवकी-जबलपुर के रास्ते)-गाड़ी सं. 09037 उधना-बरौनी सुपरफास्ट स्पेशल 23 फरवरी से 29 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को उधना से 08.35 बजे खुलकर अगले दिन शनिवार को 06.40 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं., 07.51 बजे बक्सर 08.38 बजे आरा, 09.35 बजे पटना, 10.20 बजे बख्तियारपुर, 10.36 बजे बाढ़ एवं 11.05 बजे मोकामा रूकते हुए 14.00 बजे बरौनी पहुंचेगी.

शयनयान श्रेणी के 18 कोच: वापसी में, गाड़ी संख्या 09038 बरौनी-उधना सुपरफास्ट स्पेशल 24 फरवरी से 30 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को बरौनी से 17.00 बजे खुलकर 18.10 बजे मोकामा, 18.33 बजे आरा, 18.45 बजे बख्तियारपुर, 20.10 बजे पटना, 21.25 बजे आरा, 22.10 बजे बक्सर एवं 23.10 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए अगले दिन रविवार को 22.00 बजे उधना पहुंचेगी। इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 18 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.

उधनासे जयनगर स्पेशल: गाड़ी संख्या 09039/09040 उधना-जयनगर-उधना स्पेशल (दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-पटना-डीडीयू- प्रयागराज छिवकी-जबलपुर के रास्ते)- गाड़ी सं. 09039 उधना-जयनगर स्पेशल 13 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को उधना से 20.35 बजे खुलकर अगले दिन गुरूवार को 19.38 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं., 20.43 बजे बक्सर 21.34 बजे आरा, 22.25 बजे पटना तथा शुक्रवार को 01.25 बजे बरौनी, 03.10 बजे समस्तीपुर, 04.07 बजे दरभंगा, 05.15 बजे मधुबनी रूकते हुए 06.30 बजे जयनगर पहुंचेगी.

बक्सर के रास्ते पहुंचेगी उधना: वापसी में गाड़ी संख्या 09040 जयनगर-उधना स्पेशल 23 फरवरी से 15 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को जयनगर से 09.00 बजे खुलकर 09.25 बजे मधुबनी, 11.30 बजे दरभंगा, 12.40 समस्‍तीपुर, 13.50 बजे बरौनी, 17.05 बजे पटना, 18.05 बजे आरा, 19.08 बजे बक्सर एवं 20.55 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए अगले दिन शनिवार को 22.00 बजे उधना पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे.

पढ़ें-पटना से रामभक्तों को लेकर रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन, डिप्टी CM विजय सिन्हा ने दिखाई झंडी

मुजफ्फरपुर: यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से उधना से बरौनी एवं उधना से जयनगर के लिए एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है. उन्होंने बताया की उधना के लिए जयनगर और बरौनी से अलग-अलग स्पेशल ट्रेन चलेगी.

उधना से बरौनी सुपरफास्ट स्पेशल: गाड़ी संख्या 09037/09038 उधना-बरौनी-उधना सुपरफास्ट स्पेशल (मोकामा-पटना- डीडीयू- प्रयागराज छिवकी-जबलपुर के रास्ते)-गाड़ी सं. 09037 उधना-बरौनी सुपरफास्ट स्पेशल 23 फरवरी से 29 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को उधना से 08.35 बजे खुलकर अगले दिन शनिवार को 06.40 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं., 07.51 बजे बक्सर 08.38 बजे आरा, 09.35 बजे पटना, 10.20 बजे बख्तियारपुर, 10.36 बजे बाढ़ एवं 11.05 बजे मोकामा रूकते हुए 14.00 बजे बरौनी पहुंचेगी.

शयनयान श्रेणी के 18 कोच: वापसी में, गाड़ी संख्या 09038 बरौनी-उधना सुपरफास्ट स्पेशल 24 फरवरी से 30 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को बरौनी से 17.00 बजे खुलकर 18.10 बजे मोकामा, 18.33 बजे आरा, 18.45 बजे बख्तियारपुर, 20.10 बजे पटना, 21.25 बजे आरा, 22.10 बजे बक्सर एवं 23.10 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए अगले दिन रविवार को 22.00 बजे उधना पहुंचेगी। इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 18 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.

उधनासे जयनगर स्पेशल: गाड़ी संख्या 09039/09040 उधना-जयनगर-उधना स्पेशल (दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-पटना-डीडीयू- प्रयागराज छिवकी-जबलपुर के रास्ते)- गाड़ी सं. 09039 उधना-जयनगर स्पेशल 13 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को उधना से 20.35 बजे खुलकर अगले दिन गुरूवार को 19.38 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं., 20.43 बजे बक्सर 21.34 बजे आरा, 22.25 बजे पटना तथा शुक्रवार को 01.25 बजे बरौनी, 03.10 बजे समस्तीपुर, 04.07 बजे दरभंगा, 05.15 बजे मधुबनी रूकते हुए 06.30 बजे जयनगर पहुंचेगी.

बक्सर के रास्ते पहुंचेगी उधना: वापसी में गाड़ी संख्या 09040 जयनगर-उधना स्पेशल 23 फरवरी से 15 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को जयनगर से 09.00 बजे खुलकर 09.25 बजे मधुबनी, 11.30 बजे दरभंगा, 12.40 समस्‍तीपुर, 13.50 बजे बरौनी, 17.05 बजे पटना, 18.05 बजे आरा, 19.08 बजे बक्सर एवं 20.55 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए अगले दिन शनिवार को 22.00 बजे उधना पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे.

पढ़ें-पटना से रामभक्तों को लेकर रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन, डिप्टी CM विजय सिन्हा ने दिखाई झंडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.