ETV Bharat / state

'ईश्वर का शुक्रिया.. सकुशल घर लौट आया', रेल हादसे के बाद दरभंगा पहुंचकर यात्रियों ने ली राहत की सांस

रेल हादसे के बाद यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन दरभंगा पहुंच गई है. स्टेशन पर उतरने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

Updated : 53 minutes ago

मैसुर-दरभंगा रेल हादसा के बाद स्पेशल ट्रेन दरभंगा पहुंची
मैसुर-दरभंगा रेल हादसा के बाद स्पेशल ट्रेन दरभंगा पहुंची (ETV Bharat)

दरभंगा: मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद स्पेशल ट्रेन सभी यात्रियों को लेकर दरभंगा पहुंची. स्पेशल बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस सोमवार की सुबह दरभंगा जंक्शन पहुंची है. दरभंगा स्टेशन पर डरे-सहमे यात्रियों ने ट्रेन हादसे की पूरी कहानी सुनाई. भगवान को जान बचाने के लिए शुक्रिया अदा किया. यात्रियों ने कहा कि हादसे के बाद रेलवे, तमिलनाडु प्रशासन और स्थानीय लोगों की ओर से पूरी मदद मिली.

तमिलनाडु में हुआ हादसाः आपको याद दिलाएं कि शुक्रवार को तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले के कवरापेट्टई रेलवे स्टेशन के पास रेल हादसा हुआ था. मालगाड़ी से टकराने के बाद बागमती एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. 19 लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी.

स्पेशल बागमती एक्सप्रेस दरभंगा पहुंचे यात्री (ETV Bharat)

यात्रियों ने कहा कि हादसे के बाद रेलवे प्रशासन और स्थानीय लोगो की ओर से पूरी मदद मिली. घायल यात्री सुनील कुमार ने कहा कि "जिस वक्त यह हादसा हुआ उसे वक्त खाना खाकर आराम कर रहे थे. अचानक तेज झटका लगा. मैं अपनी सीट से नीचे गिर गया और बेहोश हो गया. इसके बाद अन्य लोगों की मदद से मुझे बाहर निकल गया. जब मैं होश में आया तो हमारे पैर और सिर से खून निकल रहा था." सुनील ने बताया कि मेडिकल टीम आकर सभी का इलाज किया."

सुनील कुमार ने बताया घटना का दृश्य
सुनील कुमार ने बताया घटना का दृश्य (ETV Bharat)

हादसे में खो गए रुपए और टिकटः सुनील ने बताया कि हादसे में काफी लोगों को चोटे आयी. कहा कि बाहर की स्थिति काफी डरावनी लग रही थी. एक बोगी दूसरे बोगी पर चढ़ी गयी थी. देखने वाली स्थिति नहीं थी. हादसे में मेरा सारा सामान गुम हो गया है. बैग में ही पैसा और टिकट था. सारा चीज खो गया और नहीं मिला.

इलाज कराकर लौट रही थी सोनीः इलाज कराकर लौट रही सोनी देवी ने कहा कि जिस वक्त हादसा उस वक्त काफी डरावना दृश्य था. महिला ने बताया कि "हमलोगों ने खाना का आर्डर दिए थे. खाना का इंतजार कर रहे थे इसी दौरान हादसा हो गया." उन्होंने ने बताया कि जिस वक्त हादसा हुआ आपस मे बातचीत कर रहे थे. तभी ट्रेन में तेज आवाज हुई. बोगी के अंदर अफरातफरी मच गयी. लोग कहने लगे कि गाड़ी पलट गई है. हमारी बोगी भी पटरी से अलग हो गई लेकिन हमलोगों को कुछ नहीं हुआ. भगवान की कृपा से हमारे बोगी में किसी लोगो को कुछ नहीं हुआ.

सोनी देवी ने बतायी आपबीती
सोनी देवी ने बतायी आपबीती (ETV Bharat)

घटना काफी भयावह थीः ट्रेन से सफर कर रहे यात्री सीतारमण झा ने कहा कि हादसा देखने में काफी भयावह थी. "हमलोग तो भगवान की कृपा से अपनी जान बचाकर आए हैं." हादसे के बाद जब हमलोग बोगी से बाहर निकले तो जान माल का नुकसान नहीं देखे. रेलवे को क्षति हुई है. कुछ यात्री घायल हुए हैं. हादसे के वक्त बोगी के अंदर अफरा-तफरी का माहौल था. समझ में नहीं आ रहा था कि क्या हो गया है?

सीतारमण झा
सीतारमण झा (ETV Bharat)

16 यात्रियों का सामान गुमः घटना के बाद सभी को चेन्नई के अस्पताल के भर्ती कराया गया है. जो यात्री सुरक्षित थे उन्हें चेन्नई से बागमती स्पेशल ट्रेन के द्वारा दरभंगा भेजा गया है. इस हादसे में किसी भी यात्री की जान नहीं गयी. हालांकि कई यात्रियों के सामान जरूर गायब हुए. सोमवार को दरभंगा स्टेशन पहुंचे 16 यात्रियों ने समान गुम हो जाने की शिकायत दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ेंः

'रेल हादसे तो होते रहते हैं.. ' मैसूर दरभंगा ट्रेन एक्सीडेंट पर क्या बोल गए केंद्रीय मंत्री..?

मैसूर-दरभंगा रेल हादसा, सभी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क, हेल्पलाइन नंबर जारी

दरभंगा: मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद स्पेशल ट्रेन सभी यात्रियों को लेकर दरभंगा पहुंची. स्पेशल बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस सोमवार की सुबह दरभंगा जंक्शन पहुंची है. दरभंगा स्टेशन पर डरे-सहमे यात्रियों ने ट्रेन हादसे की पूरी कहानी सुनाई. भगवान को जान बचाने के लिए शुक्रिया अदा किया. यात्रियों ने कहा कि हादसे के बाद रेलवे, तमिलनाडु प्रशासन और स्थानीय लोगों की ओर से पूरी मदद मिली.

तमिलनाडु में हुआ हादसाः आपको याद दिलाएं कि शुक्रवार को तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले के कवरापेट्टई रेलवे स्टेशन के पास रेल हादसा हुआ था. मालगाड़ी से टकराने के बाद बागमती एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. 19 लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी.

स्पेशल बागमती एक्सप्रेस दरभंगा पहुंचे यात्री (ETV Bharat)

यात्रियों ने कहा कि हादसे के बाद रेलवे प्रशासन और स्थानीय लोगो की ओर से पूरी मदद मिली. घायल यात्री सुनील कुमार ने कहा कि "जिस वक्त यह हादसा हुआ उसे वक्त खाना खाकर आराम कर रहे थे. अचानक तेज झटका लगा. मैं अपनी सीट से नीचे गिर गया और बेहोश हो गया. इसके बाद अन्य लोगों की मदद से मुझे बाहर निकल गया. जब मैं होश में आया तो हमारे पैर और सिर से खून निकल रहा था." सुनील ने बताया कि मेडिकल टीम आकर सभी का इलाज किया."

सुनील कुमार ने बताया घटना का दृश्य
सुनील कुमार ने बताया घटना का दृश्य (ETV Bharat)

हादसे में खो गए रुपए और टिकटः सुनील ने बताया कि हादसे में काफी लोगों को चोटे आयी. कहा कि बाहर की स्थिति काफी डरावनी लग रही थी. एक बोगी दूसरे बोगी पर चढ़ी गयी थी. देखने वाली स्थिति नहीं थी. हादसे में मेरा सारा सामान गुम हो गया है. बैग में ही पैसा और टिकट था. सारा चीज खो गया और नहीं मिला.

इलाज कराकर लौट रही थी सोनीः इलाज कराकर लौट रही सोनी देवी ने कहा कि जिस वक्त हादसा उस वक्त काफी डरावना दृश्य था. महिला ने बताया कि "हमलोगों ने खाना का आर्डर दिए थे. खाना का इंतजार कर रहे थे इसी दौरान हादसा हो गया." उन्होंने ने बताया कि जिस वक्त हादसा हुआ आपस मे बातचीत कर रहे थे. तभी ट्रेन में तेज आवाज हुई. बोगी के अंदर अफरातफरी मच गयी. लोग कहने लगे कि गाड़ी पलट गई है. हमारी बोगी भी पटरी से अलग हो गई लेकिन हमलोगों को कुछ नहीं हुआ. भगवान की कृपा से हमारे बोगी में किसी लोगो को कुछ नहीं हुआ.

सोनी देवी ने बतायी आपबीती
सोनी देवी ने बतायी आपबीती (ETV Bharat)

घटना काफी भयावह थीः ट्रेन से सफर कर रहे यात्री सीतारमण झा ने कहा कि हादसा देखने में काफी भयावह थी. "हमलोग तो भगवान की कृपा से अपनी जान बचाकर आए हैं." हादसे के बाद जब हमलोग बोगी से बाहर निकले तो जान माल का नुकसान नहीं देखे. रेलवे को क्षति हुई है. कुछ यात्री घायल हुए हैं. हादसे के वक्त बोगी के अंदर अफरा-तफरी का माहौल था. समझ में नहीं आ रहा था कि क्या हो गया है?

सीतारमण झा
सीतारमण झा (ETV Bharat)

16 यात्रियों का सामान गुमः घटना के बाद सभी को चेन्नई के अस्पताल के भर्ती कराया गया है. जो यात्री सुरक्षित थे उन्हें चेन्नई से बागमती स्पेशल ट्रेन के द्वारा दरभंगा भेजा गया है. इस हादसे में किसी भी यात्री की जान नहीं गयी. हालांकि कई यात्रियों के सामान जरूर गायब हुए. सोमवार को दरभंगा स्टेशन पहुंचे 16 यात्रियों ने समान गुम हो जाने की शिकायत दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ेंः

'रेल हादसे तो होते रहते हैं.. ' मैसूर दरभंगा ट्रेन एक्सीडेंट पर क्या बोल गए केंद्रीय मंत्री..?

मैसूर-दरभंगा रेल हादसा, सभी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क, हेल्पलाइन नंबर जारी

Last Updated : 53 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.