नई दिल्ली: राजधानी में शाहदरा जिला की स्पेशल स्टाफ टीम ने आनंद विहार के सिआर मॉल में बिना लाइसेंस के चल रहे एक अवैध बार का भंडाफोड़ किया है. बार में ग्राहकों को अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी. पुलिस ने छापा मारकर काफी मात्रा अवैध शराब बरामद किया है. वहीं मौके पर मौजूद संचालकों को हिरासत में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया की स्पेशल स्टाफ को गुप्त सूचना मिली थी कि आनंद विहार के मॉल में अवैध बार संचालित किया जा रहा है.
इस जानकारी के बाद एसआई सुनील, एसआई अनिल, एएसआई प्रमोद, एएसआई संजीव, हेड कॉन्स्टेबल विजय, हेड कॉन्स्टेबल सिद्धार्थ, हेड कॉन्स्टेबल राजीव, हेड कॉन्स्टेबल अनुज, हेड कॉन्स्टेबल सर्वेश, हेड कॉन्स्टेबल राजेश, कॉन्स्टेबल शुभम और लवप्रीत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. इसके बाद छापेमारी की गई, जिसमें पता चला कि क्लब ग्राहकों को अवैध रूप से शराब परोसा जा रहा है. पूछताछ में बार में मौजूद व्यक्ति शाहरुख, स्नाफ, राशिद, विक्की और यश खुद को बार के मालिक के रूप में प्रस्तुत किया और बताया कि उनके पास कोई उत्पाद शुल्क लाइसेंस नहीं है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने स्नैचरों के गिरोह का किया भंडाफोड़, सुलझाए 32 मामले
इसके बाद बार की तलाशी ली गई, तलाशी में 26 बोतल बीयर बरामद कर उसे जब्त कर लिया गया. डीसीपी ने बताया कि पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मौके पर मौजूद लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने लापता तीन बच्चियों को माता-पिता को सौंपा