उज्जैन। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ये साफ हो गया है कि केंद्र में एनडीए की सरकार बनेगी. हालांकि बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. बीजेपी की गाड़ी 240 सीटों पर अटक गई. लेकिन एनडीए की सीटें 290 से ऊपर हैं. ऐसे में एक बार फिर से मोदी के ही प्रधानमंत्री बनने की संभावना है. मध्यप्रदेश से बीजेपी ने सारी 29 सीटें जीती हैं. लेकिन इस बार यूपी के साथ ही महाराष्ट्र से बीजेपी को करारा झटका लगा है. हालांकि बीजेपी ने इसकी भरपाई उड़ीसा से की है. लेकिन फिर भी बहुमत से बीजेपी दूर हो गई.
मोदी समर्थक केंद्र में मजूबत सरकार के पक्ष में
मोदी समर्थक एक बार फिर से प्रधानमंत्री की कुर्सी पर अपने चहेते को देखना चाहते हैं. ऐसे में महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी ने भगवान महाकाल के चरणों में प्रधानमंत्री का फोटो रखकर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए कामना की है. पुजारी आकाश गुरु का कहना है "सीएम मोहन यादव ने भी मेहनत की है. मध्यप्रदेश में बीजेपी ने 29 सीटें जीती हैं. महाकाल के दरबार में पुजारी चाहते हैं कि मोदी को एक बार फिर मौका मिले. इसीलिए मंदिर के गर्भ गृह में इसके लिए पूजा अर्चना की गई.ठ
दिल्ली में सरकार बनाने की कवायद तेज
पुजारियों का कहना है कि देश का मान-सम्मान बढ़ाने और विकास कार्य देशभर कराने वाले मोदी को फिर से पीएम बनना चाहिए. नरेंद्र मोदी के लिए जल अभिषेक, पूजन और पंचामृत पूजन किया गया है. बता दें कि दिल्ली में एनडीए के बीच सरकार गठन को लेकर कवायद तेज चल रही है. हालांकि इस बात की पूरी उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी ही फिर से पीएम बनेंगे. हालांकि ये पूरी तरह से आंध्र प्रदेश के चंद्रा बाबू नायडू व बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निर्भर करता है.