ETV Bharat / state

हल्द्वानी के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को बचाने की कवायद, खेल सचिव ने किया निरीक्षण - Haldwani International Stadium - HALDWANI INTERNATIONAL STADIUM

गौला नदी में कटाव के कारण हल्द्वानी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को खतरा, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा ने किया निरीक्षण

haldwani
विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा ने हल्द्वानी स्टेडियम का निरीक्षण किया. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 5, 2024, 6:59 PM IST

Updated : Oct 5, 2024, 9:52 PM IST

हल्द्वानी: विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा पांच अक्टूबर को शनिवार को नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी पहुंचे. अमित सिन्हा ने हल्द्वानी के गौलापार में बने इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया. नदी के कटाव के कारण हल्द्वानी का इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम खतरे की जद में आ गया है.

दरअसल, गौला नदी में लगातार हो रहा कटाव इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के लिए खतरानाक साबित हो रहा है. यदि समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को बड़ा नुकसान हो सकता है. इन्ही तमाम मसलों पर विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा ने खेल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.

हल्द्वानी के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को बचाने की कवायद (ETV Bharat)

बैठक के बाद सचिव खेल ने बताया कि पिछले दिनों आई भारी बरसात और आपदा की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के सीमावर्ती क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है. इसलिए सुरक्षात्मक कार्य किए जाने की परमिशन का इंतजार किया जा रहा है. जैसे ही परमिशन मिलेगी वृहद स्तर पर सुरक्षात्मक कार्य किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि नदी के कटाव स्टेडियम को काफी खतरा पहुंचा है. स्टेडियम की पार्किंग और जमीन को भी नुकसान हुआ है. भविष्य में होने वाले स्टेडियम को खतरे को देखते हुए कार्य करना जरूरी है, जिसके लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा उन्होंने विभिन्न खेलों के कोचों से बात की.

उन्होंने कहा कि जैसे ही राष्ट्रीय खेलों के तिथियां घोषित होंगी, वह पूरी तैयारी में जुट जाएंगे और राज्य स्तर पर राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी चल रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि गौलापार में खेल यूनिवर्सिटी बननी है, जिसके लिए शासन स्तर पर कार्रवाई चल रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द यूनिवर्सिटी का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

गौरतलब है कि बीते दिनों 12 से 14 सितंबर को आई भारी बरसात के बाद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का पैदल ट्रैक और मार्ग बह गया है, जिससे स्टेडियम का अस्तित्व भी खतरे में आ गया है. इसके बाद अधिकारी लगातार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण करने आ रहे है. खेल सचिव ने अधिकारियों को आगामी बरसात से पहले सुरक्षा कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें---

हल्द्वानी: विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा पांच अक्टूबर को शनिवार को नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी पहुंचे. अमित सिन्हा ने हल्द्वानी के गौलापार में बने इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया. नदी के कटाव के कारण हल्द्वानी का इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम खतरे की जद में आ गया है.

दरअसल, गौला नदी में लगातार हो रहा कटाव इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के लिए खतरानाक साबित हो रहा है. यदि समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को बड़ा नुकसान हो सकता है. इन्ही तमाम मसलों पर विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा ने खेल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.

हल्द्वानी के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को बचाने की कवायद (ETV Bharat)

बैठक के बाद सचिव खेल ने बताया कि पिछले दिनों आई भारी बरसात और आपदा की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के सीमावर्ती क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है. इसलिए सुरक्षात्मक कार्य किए जाने की परमिशन का इंतजार किया जा रहा है. जैसे ही परमिशन मिलेगी वृहद स्तर पर सुरक्षात्मक कार्य किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि नदी के कटाव स्टेडियम को काफी खतरा पहुंचा है. स्टेडियम की पार्किंग और जमीन को भी नुकसान हुआ है. भविष्य में होने वाले स्टेडियम को खतरे को देखते हुए कार्य करना जरूरी है, जिसके लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा उन्होंने विभिन्न खेलों के कोचों से बात की.

उन्होंने कहा कि जैसे ही राष्ट्रीय खेलों के तिथियां घोषित होंगी, वह पूरी तैयारी में जुट जाएंगे और राज्य स्तर पर राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी चल रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि गौलापार में खेल यूनिवर्सिटी बननी है, जिसके लिए शासन स्तर पर कार्रवाई चल रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द यूनिवर्सिटी का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

गौरतलब है कि बीते दिनों 12 से 14 सितंबर को आई भारी बरसात के बाद अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का पैदल ट्रैक और मार्ग बह गया है, जिससे स्टेडियम का अस्तित्व भी खतरे में आ गया है. इसके बाद अधिकारी लगातार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण करने आ रहे है. खेल सचिव ने अधिकारियों को आगामी बरसात से पहले सुरक्षा कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें---

Last Updated : Oct 5, 2024, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.