ETV Bharat / state

हरियाणा में ओलावृष्टि से बर्बाद फसल की होगी स्पेशल गिरदावरी, जल्द मिलेगा मुआवजा - हरियाणा में ओलावृष्टि

Crop Compensation in Haryana: हरियाणा में ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों के लिए स्पेशल गिरदावरी करायी जायेगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. किसानों को जल्द ही मुआवजा भी मिल जायेगा.

Crop Compensation in Haryana
Crop Compensation in Haryana
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 6, 2024, 5:53 PM IST

Updated : Feb 6, 2024, 6:08 PM IST

हरियाणा में ओलावृष्टि से बर्बाद फसल की होगी स्पेशल गिरदावरी

चंडीगढ़: हरियाणा में ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों पर प्रदेश सरकार ने स्पेशल गिरदावरी करवाने का फैसला किया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि तेज बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद फसल के लिए प्रदेश भर में स्पेशल गिरदावरी की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी जिलों से मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर किसानों को मुआवजा राशि जल्द दी जाएगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि इस संबंध में स्पेशल गिरदावरी के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

हरियाणा में ओलावृष्टि से बर्बाद फसल के सटीक आंकलन के लिए एक फरवरी से जारी स्पेशल गिरदावरी एक मार्च तक की जाएगी. ओलावृष्टि से फसल के नुकसान की रिपोर्ट सभी जिला प्रशासन को देने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश के किसान भी नुकसान की रिपोर्ट राजस्व विभाग के ई-मुआवजा पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं.

इससे पहले हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया था कि साल 2019 से 2024 तक फसल नुकसान के मुआवजे के रूप में 1600 करोड़ रुपये सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा किए गए हैं. उन्होंने राजस्व रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण के संबंध में कहा कि प्रदेश सरकार ने इसके लिए एक साल से अधिक समय पहले शुरुआत की थी. राजस्व विभाग के लिए जिला स्तर पर डिजिटल रिकॉर्ड रूम बनाने की कोशिश की जा रही है.

उपमुख्यमंत्री चौटाला ने कहा कि वित्तीय आयुक्त राजस्व (एफसीआर), तहसील और उप-तहसील कार्यालय 31 मार्च तक राजस्व रिकॉर्ड को डिजिटल कर देंगे. इसके बाद लोग अपनी जमीन और राजस्व संबंधी दस्तावेजों को केवल सिंगल क्लिक के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे. इससे पुराने लिखती कार्य को व्यवस्थित करने की आवश्यकता नहीं रहेगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में ओलावृष्टि से खराब फसलों का मिलेगा मुआवजा, प्रदेश में 1 मार्च से नहीं बिकेगी प्लास्टिक बोतलों में शराब

ये भी पढ़ें- हरियाणा में मौसम बेईमान, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, जानकर आप भी हो जाइए सावधान

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, जानिए कब तक मौसम रहेगा खराब

हरियाणा में ओलावृष्टि से बर्बाद फसल की होगी स्पेशल गिरदावरी

चंडीगढ़: हरियाणा में ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों पर प्रदेश सरकार ने स्पेशल गिरदावरी करवाने का फैसला किया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि तेज बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद फसल के लिए प्रदेश भर में स्पेशल गिरदावरी की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी जिलों से मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर किसानों को मुआवजा राशि जल्द दी जाएगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि इस संबंध में स्पेशल गिरदावरी के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

हरियाणा में ओलावृष्टि से बर्बाद फसल के सटीक आंकलन के लिए एक फरवरी से जारी स्पेशल गिरदावरी एक मार्च तक की जाएगी. ओलावृष्टि से फसल के नुकसान की रिपोर्ट सभी जिला प्रशासन को देने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश के किसान भी नुकसान की रिपोर्ट राजस्व विभाग के ई-मुआवजा पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं.

इससे पहले हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया था कि साल 2019 से 2024 तक फसल नुकसान के मुआवजे के रूप में 1600 करोड़ रुपये सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा किए गए हैं. उन्होंने राजस्व रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण के संबंध में कहा कि प्रदेश सरकार ने इसके लिए एक साल से अधिक समय पहले शुरुआत की थी. राजस्व विभाग के लिए जिला स्तर पर डिजिटल रिकॉर्ड रूम बनाने की कोशिश की जा रही है.

उपमुख्यमंत्री चौटाला ने कहा कि वित्तीय आयुक्त राजस्व (एफसीआर), तहसील और उप-तहसील कार्यालय 31 मार्च तक राजस्व रिकॉर्ड को डिजिटल कर देंगे. इसके बाद लोग अपनी जमीन और राजस्व संबंधी दस्तावेजों को केवल सिंगल क्लिक के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे. इससे पुराने लिखती कार्य को व्यवस्थित करने की आवश्यकता नहीं रहेगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में ओलावृष्टि से खराब फसलों का मिलेगा मुआवजा, प्रदेश में 1 मार्च से नहीं बिकेगी प्लास्टिक बोतलों में शराब

ये भी पढ़ें- हरियाणा में मौसम बेईमान, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, जानकर आप भी हो जाइए सावधान

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, जानिए कब तक मौसम रहेगा खराब

Last Updated : Feb 6, 2024, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.