गिरिडीह: झारखंड सरकार में मंत्री सुदिव्य कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि हेमंत सोरेन की अगुवाई में सरकार किस तरह से योजनाओं पर काम करेगी. नगर विकास, आवास पर्यटन, कला संस्कृति व उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार ने नगर विकास का प्रभार ले लिया है. अब सोमवार या मंगलवार को वे अन्य विभाग का प्रभार ले लेंगे. उक्त जानकारी मंत्री सुदिव्य कुमार ने ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत में कही.
मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद बहुत ही जल्द नगर निकाय के चुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने बड़ी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है. यह जवाबदेही उन्हें लगता है कि मजबूत कंधे को देखकर दी गई है.
मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि विधायक के तौर पर उन्होंने पांच वर्ष तक कई योजनाओं का संचालन किया. सभी योजना दूरदृष्टि वाली है. हमारी योजनाओं पर हमारे राजनीतिक विपक्षी बोलते रहे कि शिलान्यास खाली हो रहा है. यूनिवर्सिटी एक दिन में बनने वाली चीज नहीं है. इसका कार्य प्रारम्भ है और इसके दूरगामी परिणाम सोसायटी पर पड़ेंगे, वह भी आने वाले समय तक हो जायेंगे. साथ ही सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज का कार्य प्रगति पर है.
सुदिव्य कुमार ने कहा कि क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज, महिला यूनिवर्सिटी है. इसका लाभ गरीब बच्चों को मिलेगा. जो भी विकास कार्य अपने विधानसभा क्षेत्र में किए उसका विस्तार राज्य की सीमाओं में करना है. उन्होंने कहा कि मैं ये मानता हूं अपने विजन का इस्तेमाल कर राज्य की जनता को इस तरह की योजना का लाभ दिलाने की कोशिश होगी. झारखंड को राष्ट्रीय स्तर में अच्छे पायदान पर पहुंचाने की कोशिश रहेगी.
उपलब्ध होंगे अवसर, रुकेगा पलायन
मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि रोजगार निश्चित तौर पर झारखंड राज्य के लिए चिंता का विषय रहा है. रोजगार के लिए एक कारण और कारक नहीं है. यह सही बात है कि अपने राज्य में अपने घर के पास अवसरों की अनुपलब्धता कहीं न कहीं युवाओं को इस बात के लिए बाध्य करती है कि दूसरे राज्य जाए. हमलोगों का प्रयास यह रहेगा कि सतत विकास के विचार पर आधारित कुछ ऐसे अवसर को उपलब्ध कराने का प्रयास करें कि यहां से पलायन रुके, इसके साथ ही आने वाले समय में इसपर गंभीरता से सरकार काम करेगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली से चल रही थी गर्म हवाओं की आंधी, डटे रहे हम, मंत्री सुदिव्य कुमार ने ऐसा क्यों कहा
मंत्री बनने के बाद पहली बार गिरिडीह पहुंचे सुदिव्य कुमार, कहा- विकास की राजनीति स्थायी होती है
गिरिडीह के हरिहरधाम पहुंचे मंत्री सुदिव्य कुमार, लोगों ने किया जोरदार स्वागत