रांची: लोकसभा चुनाव को लेकर रणभेरी बजने वाली है. ऐसे में हर राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है. इन सबके बीच केंद्र में मोदी सरकार को हैट्रिक बनाने से रोकने के लिए गैर-भाजपा दलों की इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इनक्लूसिव अलायंस (आई.एन.डी.आई.ए.) के बैनर तले हुई गोलबंदी कितनी कारगर साबित होगी, इस पर सबकी नजर है.
अगर झारखंड की बात करें तो यहां कुल लोकसभा सीटों की संख्या 14 है, जिस पर मुकाबला कड़ा होने वाला है. बीजेपी ने एनडीए के बैनर तले सभी 14 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है और तैयारियों में जुटी हुई है. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व में बना इंडी गठबंधन बीजेपी की इस मुहिम पर पानी फेरने की तैयारी कर रहा है. हाल ही में दिल्ली में लोकसभा सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के बाद दिल्ली लौटे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने ईटीवी भारत के संवाददाता भुवन किशोर झा से खास बातचीत की.
'इस बार की स्थिति अलग'
राजेश ठाकुर ने कहा कि 2019 की परिस्थितियां अलग थीं और वर्तमान स्थिति अलग है. लोगों ने 2019 में गलती की लेकिन अब वे उस गलती को दोबारा नहीं दोहराएंगे. 2019 में झारखंड की जनता ने बीजेपी को झारखंड की गद्दी से हटाकर एक इंजन को हटाने का काम किया था, लेकिन बीच में चुनाव नहीं आया, नहीं तो दूसरे इंजन का भी सूपड़ा साफ हो जाता. इस बार जनता को मौका मिला है, जिसके लिए रणनीति बनाई गई है. गठबंधन के अंदर सीटें तय हो चुकी हैं, सभी सहयोगी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे और सभी सीटें जीतेंगे.
बीजेपी के मंसूबों पर पानी फेर देंगे - राजेश ठाकुर
बीजेपी ने झारखंड सहित पूरे देशभर में इस बार के आम सभा चुनाव में 400 पार का नारा देकर इसे जीतने का लक्ष्य तय किया है. जिस पर पानी फेरने का दावा करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि हम सभी 14 सीटों पर सहयोगी दलों के साथ लड़ेंगे. हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और देश में नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की कमियों को जनता के बीच ले जायेंगे. गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है, कोई छोटा-बड़ा नहीं है, जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जायेगी. चुनाव कार्यालय में गठबंधन दलों का झंडा-बैनर संयुक्त रूप से लगाया जायेगा और चुनाव प्रचार भी किया जायेगा.
यह भी पढ़ें: झामुमो-कांग्रेस के बीच लोकसभा सीट शेयरिंग फाइनल, जल्द होगी आधिकारिक घोषणा
यह भी पढ़ें: लोकसभा सीट फाइनल करने झामुमो नेताओं के साथ दिल्ली गए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भी गए दिल्ली