ETV Bharat / state

जून में होगा उत्तराखंड प्रीमियर लीग UPL, क्रिकेट में लड़कों से ज्यादा सफल हुई पहाड़ की लड़कियां, CAU के नए अध्यक्ष का इंटरव्यू - Uttarakhand cricket - UTTARAKHAND CRICKET

Uttarakhand Premiere League UPL will be held in June in Dehradun 2019 में जब उत्तराखंड को पहली बार बीसीसीआई की मान्यता मिली, तो तब से कांग्रेस के नेता जोत सिंह गुनसोला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज थे. अब सीएयू का अध्यक्ष बदल गया है. डॉक्टर गिरीश गोयल उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बने हैं. डॉ गोयल ने CAU की अब तक की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

Uttarakhand Premium League
सीएयू समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 10, 2024, 7:16 AM IST

Updated : Apr 10, 2024, 9:14 AM IST

CAU के नए अध्यक्ष डॉ गोयल का इंटरव्यू

देहरादून: बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त करने के बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड में आमूल चूल परिवर्तन देखने को मिले हैं. करीब 5 साल से सीएयू के अध्यक्ष पद पर डटे जोत सिंह गुनसोला की जगह नया अध्यक्ष एसोसिएशन को मिल गया है. उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के नए निर्वाचित अध्यक्ष ने उत्तराखंड में क्रिकेट को लेकर इस साल होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी.

पहली बार बदले CAU के अध्यक्ष: उत्तराखंड क्रिकेट को साल 2019 में बीसीसीआई का एफिलिएशन मिलने के बाद उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने हाल ही में अपने संगठन को रिफॉर्म किया है. साल 2019 से लेकर अब तक उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन में अध्यक्ष के रूप में जोत सिंह गुनसोला काम कर रहे थे. हाल ही में हुए चुनाव के बाद अब अध्यक्ष पद की बागडोर डॉक्टर गिरीश गोयल के पास है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने अब तक संगठन की तमाम उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी.

उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम 2 बार जीत चुकी है अंडर 19 का खिताब: साल 2019 में उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन को बीसीसीआई की मान्यता मिलने के बाद से लेकर अब तक उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन की उपलब्धियों की बात करें तो उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम अंडर-19 में दो बार ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है. इसके अलावा एक बार टीम रनर अप रही है. वहीं अंडर 23 में भी एक बार उत्तराखंड की पुरुष क्रिकेट टीम चैंपियन रह चुकी है. इसी तरह से उत्तराखंड पुरुष क्रिकेट टीम भी रणजी और अंडर-19 में क्वार्टर फाइनल और नॉकआउट तक पहुंची है. उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ गिरीश गोयल का कहना है कि उत्तराखंड की लड़कियां क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. उनमें बहुत ज्यादा पोटेंशियल देखने को मिल रहा है.

IPL की तर्ज पर जून में होगा UPL, वुमेन क्रिकेट प्रीमियर लीग भी प्रस्तावित: क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह अच्छी खबर है कि आने वाले जून महीने में देश में हो रहे आईपीएल की तर्ज पर उत्तराखंड में भी उत्तराखंड प्रीमियर लीग यानी UPL का आयोजन किया जाएगा. इस बार होने वाला UPL पिछले साल हुए UPL से बिल्कुल अलग फ्रेंचाइजी बेस टीम के साथ आयोजित किया जाएगा. इसमें IPL की तरह UPL के आयोजन को लेकर उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन तैयारी कर रहा है. उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ गिरीश गोयल ने बताया कि पिछले साल सांकेतिक रूप से छोटे स्तर पर उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया था. इस बार यह बिल्कुल आईपीएल की तर्ज पर किया जाएगा, जिसमें खिलाड़ियों की बोली लगेगी. क्रिकेट प्रेमियों को भी इसमें बेहद रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे जो कि जून महीने में तीन-चार तारीख से शुरू किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि UPL जैसे प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को बेहद ऊर्जा मिलती है. इस तरह के टूर्नामेंट के मैच हाई स्कोरिंग होते हैं. इससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी बढ़ जाता है.

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड करेगा राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम का संचालन: उत्तराखंड में मौजूद विश्वस्तरीय राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को लेकर प्रदेश में क्रिकेट से जुड़ी सबसे बड़ी संस्था उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन का कहना है कि निश्चित तौर से राज्य की इस संपत्ति का बेहतर उपयोग अब तक नहीं हो पाया है. CAU के अध्यक्ष डॉ गिरीश गोयल का कहना है कि उत्तराखंड के पास एक बेहद हाई क्लास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है. उनका पूरा प्रयास होगा कि जिस मकसद के लिए ये स्टेडियम बनाया गया है, उस मकसद के लिए इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि वह इस बार भी उत्तराखंड प्रीमियर लीग राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित करने की तैयारी कर रहे हैं. गोयल ने बताया कि संगठन द्वारा सरकार से लगातार वार्ता की जा रही है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही यह क्रिकेट मैदान उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन को सौंप दिया जाएगा. उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन बीसीसीआई की मदद से इस मैदान का बेहतर मेंटेनेंस कर पाएगी और क्रिकेट के मकसद के लिए बनाए गए इस मैदान का क्रिकेट के लिए ही इस्तेमाल किया जाएगा.

अगस्त में जारी होगा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड का कैलेंडर: उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ गिरीश गोयल ने बताया कि अगस्त महीने में उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन बीसीसीआई की मदद से पूरे साल भर का क्रिकेट कैलेंडर जारी करेगा. इसमें की रणजी ट्रॉफी के अलावा मुश्ताक अली ट्रॉफी और अन्य तमाम जो राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिताएं होनी हैं, उनको लेकर पूरे साल भर का कैलेंडर जारी किया जाएगा. उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ गिरीश गोयल का कहना है कि पिछले कुछ सालों में उत्तराखंड में क्रिकेट से जुड़े खिलाड़ियों और क्रिकेट खेल में सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है. संगठन की भी लगातार कोशिश कर रहा है कि प्रदेश के हुनर को वह एक बेहतर प्लेटफॉर्म प्रदान कर सके.
ये भी पढ़ें: वूमेन क्रिकेट प्रीमियर लीग आयोजित करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड, 5 जिलों की टीमें करेंगी प्रतिभाग

CAU के नए अध्यक्ष डॉ गोयल का इंटरव्यू

देहरादून: बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त करने के बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड में आमूल चूल परिवर्तन देखने को मिले हैं. करीब 5 साल से सीएयू के अध्यक्ष पद पर डटे जोत सिंह गुनसोला की जगह नया अध्यक्ष एसोसिएशन को मिल गया है. उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के नए निर्वाचित अध्यक्ष ने उत्तराखंड में क्रिकेट को लेकर इस साल होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी.

पहली बार बदले CAU के अध्यक्ष: उत्तराखंड क्रिकेट को साल 2019 में बीसीसीआई का एफिलिएशन मिलने के बाद उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन ने हाल ही में अपने संगठन को रिफॉर्म किया है. साल 2019 से लेकर अब तक उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन में अध्यक्ष के रूप में जोत सिंह गुनसोला काम कर रहे थे. हाल ही में हुए चुनाव के बाद अब अध्यक्ष पद की बागडोर डॉक्टर गिरीश गोयल के पास है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने अब तक संगठन की तमाम उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी.

उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम 2 बार जीत चुकी है अंडर 19 का खिताब: साल 2019 में उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन को बीसीसीआई की मान्यता मिलने के बाद से लेकर अब तक उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन की उपलब्धियों की बात करें तो उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम अंडर-19 में दो बार ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है. इसके अलावा एक बार टीम रनर अप रही है. वहीं अंडर 23 में भी एक बार उत्तराखंड की पुरुष क्रिकेट टीम चैंपियन रह चुकी है. इसी तरह से उत्तराखंड पुरुष क्रिकेट टीम भी रणजी और अंडर-19 में क्वार्टर फाइनल और नॉकआउट तक पहुंची है. उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ गिरीश गोयल का कहना है कि उत्तराखंड की लड़कियां क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. उनमें बहुत ज्यादा पोटेंशियल देखने को मिल रहा है.

IPL की तर्ज पर जून में होगा UPL, वुमेन क्रिकेट प्रीमियर लीग भी प्रस्तावित: क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह अच्छी खबर है कि आने वाले जून महीने में देश में हो रहे आईपीएल की तर्ज पर उत्तराखंड में भी उत्तराखंड प्रीमियर लीग यानी UPL का आयोजन किया जाएगा. इस बार होने वाला UPL पिछले साल हुए UPL से बिल्कुल अलग फ्रेंचाइजी बेस टीम के साथ आयोजित किया जाएगा. इसमें IPL की तरह UPL के आयोजन को लेकर उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन तैयारी कर रहा है. उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ गिरीश गोयल ने बताया कि पिछले साल सांकेतिक रूप से छोटे स्तर पर उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया था. इस बार यह बिल्कुल आईपीएल की तर्ज पर किया जाएगा, जिसमें खिलाड़ियों की बोली लगेगी. क्रिकेट प्रेमियों को भी इसमें बेहद रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे जो कि जून महीने में तीन-चार तारीख से शुरू किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि UPL जैसे प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को बेहद ऊर्जा मिलती है. इस तरह के टूर्नामेंट के मैच हाई स्कोरिंग होते हैं. इससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी बढ़ जाता है.

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड करेगा राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम का संचालन: उत्तराखंड में मौजूद विश्वस्तरीय राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को लेकर प्रदेश में क्रिकेट से जुड़ी सबसे बड़ी संस्था उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन का कहना है कि निश्चित तौर से राज्य की इस संपत्ति का बेहतर उपयोग अब तक नहीं हो पाया है. CAU के अध्यक्ष डॉ गिरीश गोयल का कहना है कि उत्तराखंड के पास एक बेहद हाई क्लास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है. उनका पूरा प्रयास होगा कि जिस मकसद के लिए ये स्टेडियम बनाया गया है, उस मकसद के लिए इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि वह इस बार भी उत्तराखंड प्रीमियर लीग राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित करने की तैयारी कर रहे हैं. गोयल ने बताया कि संगठन द्वारा सरकार से लगातार वार्ता की जा रही है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही यह क्रिकेट मैदान उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन को सौंप दिया जाएगा. उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन बीसीसीआई की मदद से इस मैदान का बेहतर मेंटेनेंस कर पाएगी और क्रिकेट के मकसद के लिए बनाए गए इस मैदान का क्रिकेट के लिए ही इस्तेमाल किया जाएगा.

अगस्त में जारी होगा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड का कैलेंडर: उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ गिरीश गोयल ने बताया कि अगस्त महीने में उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन बीसीसीआई की मदद से पूरे साल भर का क्रिकेट कैलेंडर जारी करेगा. इसमें की रणजी ट्रॉफी के अलावा मुश्ताक अली ट्रॉफी और अन्य तमाम जो राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिताएं होनी हैं, उनको लेकर पूरे साल भर का कैलेंडर जारी किया जाएगा. उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ गिरीश गोयल का कहना है कि पिछले कुछ सालों में उत्तराखंड में क्रिकेट से जुड़े खिलाड़ियों और क्रिकेट खेल में सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है. संगठन की भी लगातार कोशिश कर रहा है कि प्रदेश के हुनर को वह एक बेहतर प्लेटफॉर्म प्रदान कर सके.
ये भी पढ़ें: वूमेन क्रिकेट प्रीमियर लीग आयोजित करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड, 5 जिलों की टीमें करेंगी प्रतिभाग

Last Updated : Apr 10, 2024, 9:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.