बूंदी. जिले में अवैध खनन एवं परिवहन की रोकथाम के लिए मंगलवार से विशेष अभियान की शुरुआत की गई है. अभियान के दौरान अवैध खनन पर प्रभावी कार्रवाई के लिए जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने अभियान में शामिल विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि डाबी एवं चम्बल नदी के किनारे होने वाले अवैध खनन पर विशेष निगरानी रखते हुए कार्रवाई की जाए. उपखण्ड अधिकारी भी अभियान के तहत की जा रही कार्रवाई की मॉनिटरिंग करें. उन्होंने निर्देश दिए कि अवैध खनन के लिए काम में आने वाले रास्तों पर कड़ी निगरानी रखें. इसके अलावा बरूंधन नाके पर प्रभावी मॉनिटरिंग हो और उसका रिकॉर्ड संधारित किया जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान के तहत प्रतिदिन की जाने वाली कार्रवाई रिपोर्ट भी भिजवाई जाए. उन्होंने बताया कि अभियान 25 जून तक चलेगा.
ओवरलोड वाहनों पर होगी कार्रवाई: जिला कलेक्टर ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्रालियों पर रजिस्ट्रेशन अंकित हो. इसकी सुनिश्चितता करें और ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाए. उन्होंने डीएफओ संजीव शर्मा को निर्देश दिए कि तालेड़ा क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर विशेष निगरानी रखें और अवैध खनन की रोकथाम को लेकर पर्याप्त मॉनिटरिंग की जाए. उन्होंने कहा कि अवैध खनन की कार्रवाई के लिए माइनिंग टीम की मांग के अनुसार पुलिस की ओर से जाप्ता मुहैया करवाया जाए.
विभाग संयुक्त रूप से करेंगे कार्रवाई: जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पुलिस, जिला प्रशासन, वन विभाग, परिवहन विभाग तथा माइनिंग विभाग संयुक्त रूप से खनन माफिया के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें. अवैध खनन वाले क्षेत्रों को चिह्नित करें और कार्ययोजना बनाकर रोकथाम की कार्रवाई करें. निर्धारित लीज के अतिरिक्त किसी भी क्षेत्र अथवा स्थान पर खनन नहीं हो. इसका विशेष ध्यान रखा जाए. वन क्षेत्रों में कहीं भी अवैध माइनिंग नहीं होनी चाहिए. जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि अभियान के दौरान यह सुनिश्चित करें कि जिले में खनन कार्य नियमों के अनुरूप ही हो, ताकि अवैध खनन पर अंकुश लगे.
यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा में अवैध खनन पर कसा प्रशासन का शिकंजा, 50 लाख से ज्यादा का वसूला जुर्माना
पुलिस करेगा प्रशासन की मदद: पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने कहा कि संबंधित अधिकारी उनके क्षेत्र में नियमित रूप से गश्त करें. अवैध खनन की रोकथाम में पुलिस प्रशासन की ओर से हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी. अवैध खनन की कार्रवाई के लिए समय पर सूचना दी जाए. उन्होंने कहा कि अवैध खनन और परिवहन में प्रयुक्त वाहनों को जब्त किया जाए. इसके अलावा हिंडोली और नैनवां क्षेत्र में होने वाले अवैध खनन पर भी प्रभावी कार्रवाई अभियान के दौरान की जाए.बैठक में रामगढ़ टाइगर रिजर्व के अतिरिक्त उप क्षेत्र निदेशक संजीव शर्मा, खनन अभियंता प्रशांत बेदवाल, परिवहन निरीक्षक शिवजीराम और खनिज विभाग के पीएल सरोया आदि मौजूद रहे.