भीलवाड़ा. जिले में अवैध खनन के खिलाफ जिला कलेक्टर की पहल पर दो मई से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत अब तक 72 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 50 लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया है. अभियान के लिए खनिज, परिवहन, पुलिस और राजस्व विभाग की एक समन्वय समिति बनाई गई है. इस कार्रवाई से जिले में खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
जिले में अवैध खनन की शिकायतें लगातार मिल रही थी. यहां से गुजरने वाली बनास, कोठारी, मानसी और खारी नदी में बजरी के साथ ही अन्य प्रधान खनिजों के अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. इस पर जिला कलेक्टर ने समस्त उपखण्ड व जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक बुलाकर अवैध खनन पर विशेष कार्रवाई के निर्देश दिए. इस अभियान के बाद समन्वय समिति ने अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए खनन माफियाओं पर कई मुकदमे दर्ज किए हैं.
पढ़ें: अवैध खनन के खिलाफ प्रदेशव्यापी एक्शन, 27 वाहन पकड़े, 4 एफआईआर दर्ज
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि जिले में अवैध खनन की रोकथाम के लिए पुलिस, प्रशासन, परिवहन, खनिज व राजस्व विभाग से समन्वय कर जिले में से बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है. अभियान के तहत अब तक 72 से ज्यादा प्रकरण बनाए गए हैं. अब तक 50 से ज्यादा वाहनों को जब्त किया गया है, जबकि 50 लाख से ज्यादा की पेनल्टी राशि वसूल की है.
उन्होंने कहा कि अभियान बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है. इसके पीछे हमारा उद्देश्य है कि पूरे जिले में अवैध खनन की गतिविधि नहीं हो. जहां भी अवैध खनन की सूचना मिलती है, हम तुरंत टीम भेजते हैं. अवैध माइनिंग पर कार्रवाई करते हैं.