नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शनिवार को होने वाली वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां पहुंचने लगी है. साथ ही मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले मतदाताओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसकी भी तैयारियां की गई है.
पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के पांडव नगर वार्ड में बनाए गए एक मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाताओं को धूप से बचाने के लिए पंडाल की व्यवस्था की गई है. इस केंद्र पर पांच बूथ बनाए गए हैं. सभी बूथों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा यहां पीने के पानी की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही महिला और पुरुष टॉयलेट की भी अलग-अलग व्यवस्था है.
दरअसल, मतदाताओं को असुविधा से बचाने और मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से लगातार प्रयास में किए जा रहे हैं. यहां तक की बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने के लिए पिकअप एंड ड्रॉप की सुविधा भी दी गई है. इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए आज दोपहर तक लोगों से आवेदन मांगे गए थे. साथ ही ज्यादा बुजुर्ग मतदाताओं के लिए घर से भी मतदान करने की सुविधा दी गई थी.
इसके अलावा, मतदान केंद्रों पर भी मतदाताओं को किसी भी तरह की असुविधा से बचाने के लिए सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. मेडिकल फैसिलिटी के लिए भी हर मतदान केंद्र पर एक टेबल की व्यवस्था की जा रही है, जिस पर फर्स्ट एड की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
बता दें, दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर शनिवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा जो शाम पांच बजे तक चलेगा. पांच बजे तक जो भी मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच जाएंगे उन सब को वोट डालने का मौका मिलेगा. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिल्ली पुलिस और अर्ध सैनिक बल के जवानों की तैनाती की गई है. लेडीज पुलिस को भी सभी मतदान केंद्रों पर लगाया गया है.