ETV Bharat / state

मरू उद्यान में अब गर्मियों में प्यासे नहीं मरेंगे वन्यजीव, विभाग ने तैयार किया रोडमैप - national desert park of Jaisalmer

जैसलमेर जिले के राष्ट्रीय मरू उद्यान(डीएनपी) में इन दिनों भीषण गर्मी के चलते जल संकट गहरा गया है. वन्य जीवों की प्यास बुझाने के लिए वन विभाग की टीमें डीएनपी में बने टांकों, होदियों और छोटे कुंडों को पानी से भर रही है.

national desert park of Jaisalmer.
राष्ट्रीय मरू उद्यान जैसलमेर (photo etv bharat jaisalmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 16, 2024, 12:19 PM IST

मरू उद्यान में अब गर्मियों में प्यासे नहीं मरेंगे वन्यजीव, विभाग ने तैयार की प्लानिंग (video etv bharat jaisalmer)

जैसलमेर.जिले में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. इस कारण पेयजल संकट गहरा गया है. इसका असर राष्ट्रीय मरू उद्यान(डीएनपी) पर भी पड़ रहा है. गर्मी के मौसम में पानी की कमी के चलते वन्यजीव इधर उधर भटकने को मजबूर हो जाते हैं. इस परेशानी से निबटने के लिए लेकर डीएनपी ने विशेष कार्य योजना तैयार की है. इसके तहत सभी क्लोजरर्स के अंदर पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.

बता दें कि राज्य पक्षी द ग्रेट इंडियन बस्टर्ड यानी गोडावण सहित अन्य वन्यजीवों के संरक्षण के लिए सीमांत जैसलमेर जिले में राष्ट्रीय मरु उद्यान बनाया हुआ है. इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी में वन्य जीवों के हलक तर करने के लिए वन विभाग द्वारा डीएनपी में बने टांकों और होदियों में पानी की व्यवस्था की जा रही है. इससे गोडावण सहित अन्य वन्यजीवों को प्यास के मारे इधर-उधर नहीं भटकना पड़े.

1
1 (photo etv bharat jaisalmer)

पढ़ें: जैसलमेर में हेलीकॉप्टर जॉय राइड बनी गोडावण के लिए खतरा, वन विभाग ने दिया आरटीडीसी को नोटिस

छोटे कुंडों में भर रहे पानी: डीएनपी का करीब 1900 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र जैसलमेर जिले में आता है. ऐसे में क्लोजर के अलावा कई इलाकों में पानी के छोटे छोटे कुंड भी हैं, ताकि वन्य जीव अपनी प्यास बुझा सकें. विभाग की टीमें जब गश्त पर निकलती है तो वे इन छोटे कुंडों में पानी भरकर आते हैं.

डीएनपी क्षेत्र में 75 क्लोजर है: डीएनपी के सभी 75 क्लोजर्स में वन्य जीवों के लिए पानी का बंदोबस्त किया गया है. डीएनपी के अधिकारी आशीष व्यास ने बताया कि इन क्लोजर्स में 60 से ज्यादा वाटर गजलर बने हैं, जिन्हें डीएनपी के कर्मचारी नियमित रूप से पानी से भरवा रहे हैं.

Godavan in National Desert Park (DNP)
राष्ट्रीय मरू उद्यान(डीएनपी) में गोडावण (photo etv bharat jaisalmer)

डीएनपी में ये वन्य जीव हैं: उन्होंने बताया कि डीएनपी क्षेत्र में मुख्य तौर पर गोडावण का संरक्षण किया ही जाता है. इसके अलावा भी कई तरह के वन्यजीवों की यहां बसेरा है. इनमें चिंकारा, कई प्रजातियों के गिद्ध, ईगल, नील गाय, इंडियन और मरु लोमड़ी, मोनिटर लिजार्ड और गोह आदि शामिल हैं.

मरू उद्यान में अब गर्मियों में प्यासे नहीं मरेंगे वन्यजीव, विभाग ने तैयार की प्लानिंग (video etv bharat jaisalmer)

जैसलमेर.जिले में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. इस कारण पेयजल संकट गहरा गया है. इसका असर राष्ट्रीय मरू उद्यान(डीएनपी) पर भी पड़ रहा है. गर्मी के मौसम में पानी की कमी के चलते वन्यजीव इधर उधर भटकने को मजबूर हो जाते हैं. इस परेशानी से निबटने के लिए लेकर डीएनपी ने विशेष कार्य योजना तैयार की है. इसके तहत सभी क्लोजरर्स के अंदर पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.

बता दें कि राज्य पक्षी द ग्रेट इंडियन बस्टर्ड यानी गोडावण सहित अन्य वन्यजीवों के संरक्षण के लिए सीमांत जैसलमेर जिले में राष्ट्रीय मरु उद्यान बनाया हुआ है. इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी में वन्य जीवों के हलक तर करने के लिए वन विभाग द्वारा डीएनपी में बने टांकों और होदियों में पानी की व्यवस्था की जा रही है. इससे गोडावण सहित अन्य वन्यजीवों को प्यास के मारे इधर-उधर नहीं भटकना पड़े.

1
1 (photo etv bharat jaisalmer)

पढ़ें: जैसलमेर में हेलीकॉप्टर जॉय राइड बनी गोडावण के लिए खतरा, वन विभाग ने दिया आरटीडीसी को नोटिस

छोटे कुंडों में भर रहे पानी: डीएनपी का करीब 1900 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र जैसलमेर जिले में आता है. ऐसे में क्लोजर के अलावा कई इलाकों में पानी के छोटे छोटे कुंड भी हैं, ताकि वन्य जीव अपनी प्यास बुझा सकें. विभाग की टीमें जब गश्त पर निकलती है तो वे इन छोटे कुंडों में पानी भरकर आते हैं.

डीएनपी क्षेत्र में 75 क्लोजर है: डीएनपी के सभी 75 क्लोजर्स में वन्य जीवों के लिए पानी का बंदोबस्त किया गया है. डीएनपी के अधिकारी आशीष व्यास ने बताया कि इन क्लोजर्स में 60 से ज्यादा वाटर गजलर बने हैं, जिन्हें डीएनपी के कर्मचारी नियमित रूप से पानी से भरवा रहे हैं.

Godavan in National Desert Park (DNP)
राष्ट्रीय मरू उद्यान(डीएनपी) में गोडावण (photo etv bharat jaisalmer)

डीएनपी में ये वन्य जीव हैं: उन्होंने बताया कि डीएनपी क्षेत्र में मुख्य तौर पर गोडावण का संरक्षण किया ही जाता है. इसके अलावा भी कई तरह के वन्यजीवों की यहां बसेरा है. इनमें चिंकारा, कई प्रजातियों के गिद्ध, ईगल, नील गाय, इंडियन और मरु लोमड़ी, मोनिटर लिजार्ड और गोह आदि शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.