ETV Bharat / state

रामलला के भव्य मंदिर में पहली रामनवमी, श्रद्धालुओं के लिए किए जा रहे खास इंतजाम

रामनगरी अयोध्या में चैत्र रामनवमी बड़े ही उत्साह के साथ मनाई जाएगी. तीन दिनों तक यानी 72 घंटे लगातार रामलला का श्रद्धालुओं को दर्शन भी कराया जाएगा.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 18, 2024, 9:45 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में चैत्र रामनवमी बड़े ही उत्साह के साथ मनाई जाएगी. तीन दिनों तक यानी 72 घण्टे लगातार रामलला का श्रद्धालुओं को दर्शन भी कराया जाएगा. क्योंकि भगवान श्री रामलला अपने भव्य-दिव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं. ऐसे में अयोध्या में इस बार लाखों की भीड़ होगी. श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड भीड़ के मद्देनजर इस बार सुरक्षा के खास इंतजाम किए जाएंगे. भव्य मंदिर में यह पहली रामनवमी होगी.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि ट्रस्ट किसी भी सुविधा का कोई शुल्क नहीं ले रहा है. चाहे वह प्रसाद हो या दर्शन का पास. प्रत्येक सुविधा निशुल्क ट्रस्ट दे रहा है. ट्रस्ट देशभर से आए श्रद्धालुओं की सेवा करने के लिए तत्पर है. बताया कि राम मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के सामान को रखने के लिए करीब 5,000 लाकरों की सुविधा है और अगले 10 दिनों के अंदर 5,000 से अधिक और लॉकर खोले जाएंगे. बताते चलें कि भगवान राम का यह पहला जन्मोत्सव है. भीड़ को देखते हुए लगातार 3 दिन तक श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. अष्टमी नवमी और दशमी को लगातार मंदिर खुला रहेगा. 16, 17 और 18 अप्रैल को 24 घंटे दर्शन होंगे. 17 अप्रैल को भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार ने बताया कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद देश-विदेश से अयोध्या दर्शन करने के लिए आ रहे श्रद्धालुओं में जबरदस्त आस्था दिखाई दे रही है. रामनवमी पर भारी भीड़ आएगी. सारी व्यवस्थाएं, ट्रैफिक डायवार्जन सुलभ कैसे किया जाए, इस पर हम लोग कार्य कर रहे हैं. तकनीक के माध्यम से भी लगातार खुराफाती लोगों पर नजर रखकर एक रणनीति बनाकर चलेंगे. दरअसल सुरक्षा के लिए कई जिलों से भी फोर्स मंगाई जा रही है. रूट डायवार्जन के साथ-साथ ही बड़ी गाड़ियों का अयोध्या में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग होगा.

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में चैत्र रामनवमी बड़े ही उत्साह के साथ मनाई जाएगी. तीन दिनों तक यानी 72 घण्टे लगातार रामलला का श्रद्धालुओं को दर्शन भी कराया जाएगा. क्योंकि भगवान श्री रामलला अपने भव्य-दिव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं. ऐसे में अयोध्या में इस बार लाखों की भीड़ होगी. श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड भीड़ के मद्देनजर इस बार सुरक्षा के खास इंतजाम किए जाएंगे. भव्य मंदिर में यह पहली रामनवमी होगी.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि ट्रस्ट किसी भी सुविधा का कोई शुल्क नहीं ले रहा है. चाहे वह प्रसाद हो या दर्शन का पास. प्रत्येक सुविधा निशुल्क ट्रस्ट दे रहा है. ट्रस्ट देशभर से आए श्रद्धालुओं की सेवा करने के लिए तत्पर है. बताया कि राम मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के सामान को रखने के लिए करीब 5,000 लाकरों की सुविधा है और अगले 10 दिनों के अंदर 5,000 से अधिक और लॉकर खोले जाएंगे. बताते चलें कि भगवान राम का यह पहला जन्मोत्सव है. भीड़ को देखते हुए लगातार 3 दिन तक श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे. अष्टमी नवमी और दशमी को लगातार मंदिर खुला रहेगा. 16, 17 और 18 अप्रैल को 24 घंटे दर्शन होंगे. 17 अप्रैल को भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार ने बताया कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद देश-विदेश से अयोध्या दर्शन करने के लिए आ रहे श्रद्धालुओं में जबरदस्त आस्था दिखाई दे रही है. रामनवमी पर भारी भीड़ आएगी. सारी व्यवस्थाएं, ट्रैफिक डायवार्जन सुलभ कैसे किया जाए, इस पर हम लोग कार्य कर रहे हैं. तकनीक के माध्यम से भी लगातार खुराफाती लोगों पर नजर रखकर एक रणनीति बनाकर चलेंगे. दरअसल सुरक्षा के लिए कई जिलों से भी फोर्स मंगाई जा रही है. रूट डायवार्जन के साथ-साथ ही बड़ी गाड़ियों का अयोध्या में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग होगा.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में इकबाल अंसारी ने साधु-संतों के साथ खेली होली, बोले- रामलला के विराजमान होने की मुझे भी खुशी

यह भी पढ़ें : VIDEO अयोध्या पहुंचा विशालकाय 1100 किलो का नगाड़ा, तीन माह बनाने में लगे, मुस्लिम कारीगरों का भी योगदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.