ETV Bharat / state

विधानसभा का बिजली बिल अधिक आने पर नाराज हुए विधानसभा अध्यक्ष, जांच के दिए निर्देश - Rajasthan Legislative Assembly

पिछले दिनों राजस्थान विधानसभा का बिजली बिल अधिक आने पर अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने चिंता जताई थी. देवनानी ने गुरुवार को बयान जारी करते हुए कहा है कि विद्युत खर्चे अधिक आना गंभीर बात है. इन बिलों की गहराई से जांच की जाए और संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी भी तय की जाए.

RAJASTHAN LEGISLATIVE ASSEMBLY
बिजली बिल अधिक आने पर नाराज हुए विधानसभा अध्यक्ष (File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 22, 2024, 10:52 PM IST

जयपुर : विधानसभा के बिजली बिल अधिक आने पर अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने न केवल चिंता जाहिर की, बल्कि नाराजगी जताते हुए बिलों की गहराई से जांच करने के भी निर्देश दिए हैं. इतना ही नहीं, देवनानी ने जांच के साथ अधिकारियों को विधायक आवास परिसर में सोलर पैनल लगाने के लिए कहा.

बिलों की गहराई से जांच की जाए : राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि विधायक आवास परिसर में जल्द ही सोलर पैनल लगाए जाएंगे. इससे विधायक आवास परिसर की विद्युत वितरण कंपनियों की ग्रिड से आने वाली बिजली पर निर्भरता कम होगी और विधायक आवास परिसर में राजकीय विद्युत खर्चे में राहत मिल सकेगी. देवनानी ने राजस्थान विधानसभा के पिछले दिनों बिजली खर्च का अधिक बिल आने पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि विद्युत खर्चे के इन बिलों की गहराई से जांच की जाए और संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी भी तय की जाए. देवनानी ने भविष्य में विद्युत खर्चे पर मॉनिटरिंग की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए. देवनानी ने कहा कि विधानसभा में स्थापित 33 केवी ग्रिड में आदर्श पावर फैक्टर को बनाए रखने के हर संभव प्रयास किए जाएं. उन्होंने पिछले महीने में पावर फैक्टर संधारित नहीं किए जाने के कारणो की विस्तृत जांच करने के भी निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें : देवनानी बोले- दुश्मनों से घिरा है भारत, देश को एकजुट होने की जरूरत - Speaker Vasudev Devnani

ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो : देवनानी ने विधानसभा में सौर ऊर्जा की कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए अधिकारियों को कहा कि सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन होने से विधानसभा और विधायक आवास परिसर ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो सकेंगे. देवनानी ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों और विधानसभा के उच्च अधिकारियों की एक बैठक में बिजली खर्च कम करने पर विचार-विमर्श किया. देवनानी ने कहा कि आवश्यकता के अनुसार ही बिजली का उपयोग किया जाए. विधानसभा में प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी बिजली के सदुपयोग पर जागरूकता का परिचय दें.

जयपुर : विधानसभा के बिजली बिल अधिक आने पर अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने न केवल चिंता जाहिर की, बल्कि नाराजगी जताते हुए बिलों की गहराई से जांच करने के भी निर्देश दिए हैं. इतना ही नहीं, देवनानी ने जांच के साथ अधिकारियों को विधायक आवास परिसर में सोलर पैनल लगाने के लिए कहा.

बिलों की गहराई से जांच की जाए : राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि विधायक आवास परिसर में जल्द ही सोलर पैनल लगाए जाएंगे. इससे विधायक आवास परिसर की विद्युत वितरण कंपनियों की ग्रिड से आने वाली बिजली पर निर्भरता कम होगी और विधायक आवास परिसर में राजकीय विद्युत खर्चे में राहत मिल सकेगी. देवनानी ने राजस्थान विधानसभा के पिछले दिनों बिजली खर्च का अधिक बिल आने पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि विद्युत खर्चे के इन बिलों की गहराई से जांच की जाए और संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी भी तय की जाए. देवनानी ने भविष्य में विद्युत खर्चे पर मॉनिटरिंग की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए. देवनानी ने कहा कि विधानसभा में स्थापित 33 केवी ग्रिड में आदर्श पावर फैक्टर को बनाए रखने के हर संभव प्रयास किए जाएं. उन्होंने पिछले महीने में पावर फैक्टर संधारित नहीं किए जाने के कारणो की विस्तृत जांच करने के भी निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें : देवनानी बोले- दुश्मनों से घिरा है भारत, देश को एकजुट होने की जरूरत - Speaker Vasudev Devnani

ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो : देवनानी ने विधानसभा में सौर ऊर्जा की कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए अधिकारियों को कहा कि सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन होने से विधानसभा और विधायक आवास परिसर ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो सकेंगे. देवनानी ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों और विधानसभा के उच्च अधिकारियों की एक बैठक में बिजली खर्च कम करने पर विचार-विमर्श किया. देवनानी ने कहा कि आवश्यकता के अनुसार ही बिजली का उपयोग किया जाए. विधानसभा में प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी बिजली के सदुपयोग पर जागरूकता का परिचय दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.