रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आखिरी दिन की शुरुआत हंगामेदार रही. सदन के बाहर विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों विधायकों ने दुमका में विदेशी महिला से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. हालांकि विपक्ष ने इस मामले में दुमका एसपी को हटाने के साथ ही दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की. वहीं, सत्ता पक्ष ने विपक्ष को इस मामले में राजनीति न करने की सलाह दी.
घटना देश की छवि खराब करने वाली-भाजपा
भाजपा के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने दुमका में विदेशी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की जघन्य घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि जिस तरह मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने दुष्कर्मियों को फांसी देने का कानून बनाया है, वैसा ही कानून यहां भी बनाने की आवश्यकता है. भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा गयी है और अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. अनंत ओझा ने स्पेन की महिला से सामूहिक दुष्कर्म की जघन्य घटना को दुनिया में भारत और झारखंड की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला बताते हुए कहा कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
दुर्भाग्यपूर्ण घटना, त्वरित होगी कार्रवाई- मिथिलेश ठाकुर
राज्य के पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भी दुमका की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि मुख्यमंत्री को इस मामले में डीजीपी से बात कर उचित आदेश देना चाहिए. किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, दुमका में स्पेनिश महिला से दुष्कर्म की घटना पर कांग्रेस की महिला विधायक ने कहा कि पूरी जानकारी लेने के बाद ही वह कुछ कहेंगी.
ऐसे मामले पर भी नहीं करनी चाहिए राजनीति- इरफान अंसारी
डॉ. इरफान अंसारी ने झारखंड की उपराजधानी दुमका में स्पेन की महिला से दुष्कर्म की घटना को दुखद बताते हुए कहा कि इस घटना के दोषियों को सजा दिलाने के लिए सरकार पूरी गंभीरता से काम करेगी, लेकिन विपक्ष को ऐसे संवेदनशील मामलों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.
दुमका में स्पेनिश महिला के साथ घटी घटना
जानकारी के मुताबिक, बाइक टूर पर निकली एक स्पेनिश महिला के साथ शुक्रवार की देर रात गैंग रेप की घटना घटी. स्पेनिश महिला के साथ घटी यह घटना दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. विदेशी महिला से सामूहिक दुष्कर्म की घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने मौके पर पहुंचकर देर रात तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पीड़ित स्पेनिश महिला को फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.
यह भी पढ़ें: झारखंड के दुमका में स्पेनिश महिला से गैंग रेप, पति के साथ टूर पर निकली थी पीड़िता
यह भी पढ़ें: लोहरदगा में गैंगरेपः दो नाबालिग के साथ 11 लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म