कोरिया : जिले में पिछले दिनों स्पंदन स्पूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड बैकुंठपुर में घोटाले की शिकायत पुलिस को मिली थी. इस मामले में 24 घंटे के भीतर ही 1.63 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
1.63 करोड़ राशि ऐसे किया गबन : कोरिया एएसपी मोनिका ठाकुर के मुताबिक, स्पंदन स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड बैकुंठपुर के शाखा प्रबंधक संजू कुमार तिर्की ने बैकुंठपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें बताया गया है कि पूर्व शाखा प्रबंधक दिलकश कादरी और दो अन्य व्यक्तियों ने मिलकर अपने पद का फायदा उठाया. शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर जांच शुरू की गई.
ऐसे दिया गया गबन को अंजाम : पुलिस को जांच के दौरान यह पाया गया कि उन्होंने 391 महिला हितग्राहियों को दोना पत्तल की मशीन दिलाने के नाम पर फर्जी कागजात बनाकर हस्ताक्षर करा कर लोन स्वीकृत किया गया. फिर लोन राशि को अपने खाते में ट्रांसफर कर 1 करोड़ 63 हजार रुपये का गबन किया गया.
पूर्व शाखा प्रबंधक दिलकश कादरी ने दोना-पत्तल की मशीन दिलाने के नाम फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार कर उसमें महिलाओं से हस्ताक्षर कराया. दिलकश कादरी और उनके दो साथी नीलकमल रॉय और उनकी पत्नी सुनीता सिंह, और उसकी पल्ती सुनीता साहू इसमें शामिल हैं. चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. : मोनिका ठाकुर, एएसपी, कोरिया
आरोपियों से पुलिस कर रही पूछताछ : पुलिस ने शिकायत मिलने पर संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने पूर्व शाखा प्रबंधक दिलकश कादरी और उनके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.