ETV Bharat / state

लोकसभा चुनावः सपा की तीसरी सूची में पांच उम्मीदवारों की घोषणा, चाचा शिवपाल को बदायूं से टिकट - सपा की तीसरी सूची जारी

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा की तीसरी सूची जा कर दी है, पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. जिसमें सबसे ज्यादा चौकाने वाले नाम हैं शिवपाल सिंह यादव की, जिनको बदायूं से टिकट दिया गया है.

सपा की तीसरी सूची जारी
सपा की तीसरी सूची जारी
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 20, 2024, 7:37 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीसरी सूची जारी करते हुए 5 और सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. इस सूची की खास बात यह है कि अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव को भी लोकसभा चुनाव मैदान में बदायूं सीट से उतार दिया है.

संघमित्रा मौर्य के खिलाफ सपा ने उतारे दमदार कैंडिडेट: बदायूं सीट से बीजेपी के टिकट पर संघमित्रा मौर्य चुनाव जीती थीं. स्वामी प्रसाद मौर्य की नाराजगी और सपा छोड़ने के बाद संघमित्रा मौर्य की आगे की सियासी राह को मुश्किल बनाने के लिए समाजवादी पार्टी ने वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव को चुनाव मैदान में उतार दिया है. बदायूं सीट से अभी तक घोषित प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को अब आजमगढ़ और कन्नौज का लोकसभा प्रभारी बनाया गया है. सूत्रों का दावा है कि धर्मेंद्र यादव को बाद में आजमगढ़ या कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है. फिलहाल उन्हें अभी प्रभारी ही बनाया गया है.

कांग्रेस की डिमांड वाली वाराणसी और बरेली में भी सपा ने उतारे प्रत्याशी: समाजवादी पार्टी की तीसरी सूची में कैराना लोकसभा सीट से इकरा हसन को टिकट दिया है. बदायूं से शिवपाल सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया गया है. बरेली सीट पर समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस नेता पूर्व सांसद प्रवीण सिंह एरन को प्रत्याशी बनाकर कांग्रेस के साथ अपनी तनातनी को और बढ़ाने का काम किया है. हमीरपुर सीट से समाजवादी पार्टी ने अजेंद्र सिंह राजपूत को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है. वाराणसी सीट पर समाजवादी पार्टी ने सुरेंद्र सिंह पटेल को टिकट दिया है. वाराणसी और बरेली सीट कांग्रेस पार्टी मांग रही थी. कांग्रेस पार्टी के साथ सीट शेयरिंग ना होने के बावजूद अखिलेश यादव लगातार प्रत्याशी घोषित करते चले जा रहे हैं. इससे कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच दूरियां बढ़ रही हैं.
समाजवादी पार्टी ने की अब तक 32 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा: समाजवादी पार्टी की पहली सूची में 16 उम्मीदवार घोषित किए गए थे. दूसरी में 11 और आज घोषित तीसरी लिस्ट में पांच उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. कुल मिलाकर अब तक समाजवादी पार्टी ने 32 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें: डिंपल यादव बोलीं-स्वामी प्रसाद मौर्य का पार्टी ने किया हमेशा सम्मान, आगे भी करती रहेगी

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीसरी सूची जारी करते हुए 5 और सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. इस सूची की खास बात यह है कि अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव को भी लोकसभा चुनाव मैदान में बदायूं सीट से उतार दिया है.

संघमित्रा मौर्य के खिलाफ सपा ने उतारे दमदार कैंडिडेट: बदायूं सीट से बीजेपी के टिकट पर संघमित्रा मौर्य चुनाव जीती थीं. स्वामी प्रसाद मौर्य की नाराजगी और सपा छोड़ने के बाद संघमित्रा मौर्य की आगे की सियासी राह को मुश्किल बनाने के लिए समाजवादी पार्टी ने वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव को चुनाव मैदान में उतार दिया है. बदायूं सीट से अभी तक घोषित प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को अब आजमगढ़ और कन्नौज का लोकसभा प्रभारी बनाया गया है. सूत्रों का दावा है कि धर्मेंद्र यादव को बाद में आजमगढ़ या कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है. फिलहाल उन्हें अभी प्रभारी ही बनाया गया है.

कांग्रेस की डिमांड वाली वाराणसी और बरेली में भी सपा ने उतारे प्रत्याशी: समाजवादी पार्टी की तीसरी सूची में कैराना लोकसभा सीट से इकरा हसन को टिकट दिया है. बदायूं से शिवपाल सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया गया है. बरेली सीट पर समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस नेता पूर्व सांसद प्रवीण सिंह एरन को प्रत्याशी बनाकर कांग्रेस के साथ अपनी तनातनी को और बढ़ाने का काम किया है. हमीरपुर सीट से समाजवादी पार्टी ने अजेंद्र सिंह राजपूत को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है. वाराणसी सीट पर समाजवादी पार्टी ने सुरेंद्र सिंह पटेल को टिकट दिया है. वाराणसी और बरेली सीट कांग्रेस पार्टी मांग रही थी. कांग्रेस पार्टी के साथ सीट शेयरिंग ना होने के बावजूद अखिलेश यादव लगातार प्रत्याशी घोषित करते चले जा रहे हैं. इससे कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच दूरियां बढ़ रही हैं.
समाजवादी पार्टी ने की अब तक 32 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा: समाजवादी पार्टी की पहली सूची में 16 उम्मीदवार घोषित किए गए थे. दूसरी में 11 और आज घोषित तीसरी लिस्ट में पांच उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. कुल मिलाकर अब तक समाजवादी पार्टी ने 32 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें: डिंपल यादव बोलीं-स्वामी प्रसाद मौर्य का पार्टी ने किया हमेशा सम्मान, आगे भी करती रहेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.