मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला में थाना की गश्ती टीम गश्त के लिए तो निकलती है, लेकिन ड्यूटी पर नहीं होती है. वो गाड़ी को किसी सुरक्षित स्थान पर खड़ी कर गायब हो जाते हैं. दरअसल, एसपी स्वर्ण प्रभात को ऐसी शिकायत मिली थी. उन्होंने इसकी जांच करवायी तो यह हैरतअंगेज खुलासा हुआ. पुलिस की इस लापरवाही से खुद एसपी भी अचंभित रह गए. एसपी ने दोनों गश्ती टीम के अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया. इस मामले में चकिया डीएसपी को 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने के लिए कहा है.
"केसरिया थाना अन्तर्गत डायल 112 की दो गाड़ी ड्यूटी पर नहीं थी. निजी व्यक्ति के घर के सामने दोनों गाड़ी लगी हुई थी. पदाधिकारी और फोर्स ड्यूटी से गायब था. इस संबंध में केसरिया सर्किल इंस्पेक्टर ने रिपोर्ट की थी. जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पदाधिकारी को निलंबित किया गया है."- स्वर्ण प्रभात, एसपी
क्या है मामला: एसपी स्वर्ण प्रभात को किसी ने सूचना दी कि पुलिस की गश्ती गाड़ी गश्त करने के बजाए मुखिया के दरवाजे पर खड़ी रहती है. सूचना मिलने के बाद एसपी ने केसरिया सर्किल इंस्पेक्टर को जांच करने के लिए कहा. सर्किल इंस्पेक्टर मुनीर आलम, मध्य रात्रि गश्ती चेकिंग में निकले तो केसरिया चौक के पीछे मुखिया चंद्रशेखर सिंह के दरवाजे पर दो डायल 112 की गाड़ी खड़ी थी. दोनों गाड़ी के गश्ती अधिकारी और पुलिसकर्मी वहां मौजूद नहीं थे.
जांच में क्या मिलाः सर्किल इंस्पेक्टर ने आसपास में खोजबीन की, लेकिन अधिकारी और पुलिस फोर्स नहीं मिले. सर्किल इंस्पेक्टर ने दोनों गाड़ियों का फोटो खींचकर इसकी जानकारी एसपी को दी. एसपी स्वर्ण प्रभात ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पीटीसी सुबोध कुमार और एसआई अनिल कुमार राजपाल को सस्पेंड कर दिया. चकिया डीएसपी को जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी में सीएसपी संचालक से लूट, हथियार के बल पर काउंटर से कैश ले गए अपराधी - CSP operator loot in Motihari