लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अगले छह माह तक प्रदेश में किसी भी तरह की हड़ताल पर रोक लगा दी. अगर कोई भी संगठन इस दौरान हड़ताल करता है तो उस पर एस्मा लागू किया जाएगा. योगी सरकार के इस आदेश पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जमकर निशाना साधते हुए कहा भाजपा डरी हुई सरकार है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अखिलेश ने पोस्ट कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में लिखा कि 'उत्तर प्रदेश सरकार का यह फरमान अपने आप में उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ते खराब हालातों को बयां कर रहा है कि अगले छह माह तक अनिवार्य सेवा अनुरक्षण कानून एस्मा के तहत हड़ताल पर प्रतिबंध रहेगा.
उप्र सरकार का ये फ़रमान अपने आप में उप्र में लगातार बढ़ते ख़राब हालातों को बयां कर रहा है कि अगले 6 महीनों तक अनिवार्य सेवा अनुरक्षण क़ानून (ESMA) के तहत हड़ताल पर प्रतिबंध होगा।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 8, 2024
सच्चाई ये है कि भाजपा को जोड़-तोड़ और हेराफेरी से सरकार बनाना तो आता है पर भ्रष्ट आचार-विचार के कारण…
सच्चाई यह है कि भाजपा को जोड़-तोड़ और हेराफेरी से सरकार बनाना तो आता है पर भ्रष्ट आचार-विचार के कारण सरकार चलाना नहीं. जो सरकार अपने अधीन लोगों पर ही पाबंदी लगा रही है इसका तो सीधा मतलब यही हुआ न कि वह मान रही है कि कर्मचारी अधिकारियों के बीच विरोध और आक्रोश का सुषुप्त ज्वालामुखी कभी भी फट सकता है.
वास्तविकता तो यह है कि उत्तर प्रदेश के ही नहीं पूरे देश के विभिन्न विभागों और सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं और प्रतिष्ठानों में काम करने वाले लोग भाजपाई भ्रष्ट नीतियों और भ्रष्टाचार के हिस्से बनने पर मजबूर किए जा रहे हैं, जिससे उनमें असंतोष पनप रहा है. जो कल को हड़ताल बनकर उभरेगा यही वह डर है जिसकी वजह से यह आदेश पारित हुआ है. भाजपा डरी हुई सरकार है'.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण की प्रक्रिया चल रही है. इसे लेकर ऊर्जा विभाग के हजारों कर्मचारी और दर्जनों संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वह हड़ताल पर जाने की भी तैयारी कर रहे हैं. जैसे ही ऊर्जा प्रबंधन को इसकी जानकारी मिली तो सरकार को सूचित किया गया. इसके बाद आनन फानन में छह माह तक हड़ताल पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए गए. अखिलेश यादव ने सरकार के इसी फैसले पर निशाना साधा है.
मंत्री स्वतंत्र देव ने सपा पर साधा निशाना
झांसी: उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव लगातार समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोल रहे हैं. झांसी में सपा पर निशाने साधते हुए उन्होंने कहा कि सपा सरकार में तिलक लगाने वालों के साथ भेदभाव किया जाता था. समाजवादी पार्टी की सरकार में बेटी बहुएं सुरक्षित नहीं थी. लोगों के सरकारी कार्यालयों में कार्य नहीं होते थे. अखिलेश सरकार में गुंडागर्दी चरम पर थी.
मंत्री स्वतंत्र देव ने कहा कि मुख्यमंत्री का नारा है बटेंगे तो कटेंगे. मिलकर रहेंगे तो नेक रहेंगे सेफ रहेंगे. दूसरे देशों की तुलना में यहां शांति है. गरीबों की सेवा कर रही है मोदी योगी सरकार इसलिए भाजपा का जानदार बढ़ रहा है.
नकवी ने योगी के DNA में बताया दंगाइयों की कुटाई
रामपुर: पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी रविवार को रामपुर आए. जहां नकवी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जुल्म और जुर्म की पराकाष्ठा हो रही है. मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा योगी आदित्यनाथ के डीएनए में दंगाइयों की कुटाई, बलवाइयों की ठुकाई और समाज के सौहार्द और सुरक्षा की भलाई. यही है उनका डीएनए.
वहीं भाजपा के एजेडें में रोजगार और नौकरी नहीं है, अखिलेश यादव के इस बयान पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा बीजेपी के एजेडें में रोजगार भी है भाजपा के एजेडें में नौकरी भी है और भाजपा के एजेडें में समावेशी विकास भी हैं, सर्वशक्ति स्पष्टीकरण भी है.
यह भी पढ़ें : ESMA in UP : योगी सरकार का बड़ा फैसला, छह महीने के लिए हड़ताल बैन, स्ट्राइक की तो बिना वारंट गिरफ्तारी