दौसा. जिले के बैजूपाड़ा थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में अब दौसा पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. एसपी रंजिता शर्मा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अब उन पर इनाम घोषित कर दिया है. साथ ही नाबालिग से हैवानियत करने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार उनके संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है. बावजूद इसके फिलहाल तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वहीं, मामले को लेकर रविवार को पीड़िता के परिजन बांदीकुई तहसीलदार के पास पहुंचे, जहां परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
वहीं, मामले को लेकर बैजूपाड़ा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि मुखबिरों से मिले इनपुट के आधार पर लगातार आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, लेकिन पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी से मौके से फरार हो जा रहे हैं. बावजूद इसके पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी. उन्होंने बताया कि मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज है और सभी फिलहाल फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है.
इसे भी पढ़ें - दौसा में बेटियों से हैवानियत, सामने आया गैंगरेप और दुष्कर्म के दो रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला - Crime Against Daughters
26 मई को दर्ज हुआ था मामला : बैजूपाड़ा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गत माह 26 मई को नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया था. पीड़ित पक्ष की ओर से तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी गई थी. वहीं, पीड़िता के परिजनों के अनुसार आरोपी उन पर राजीनामे का दवाब बना रहे थे, लेकिन पुलिस कार्रवाई की सूचना मिलने के बाद आरोपी फरार हो गए.
आरोपियों पर इनाम घोषित : इस दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए दौसा एसपी रंजिता शर्मा ने एक आरोपी पर 10 हजार और दो अन्य पर 5-5 हजार का इनाम घोषित किया है. साथ ही एसपी ने पुलिस को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के भी निर्देश दिए हैं.