ETV Bharat / state

'भाजपा के लोग 14 में आए और 24 में चले जाएंगे,' अखिलेश का भाजपा पर तंज; बोले-हम धूमधाम से करेंगे विदाई - Akhilesh Yadav - AKHILESH YADAV

Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव बोले- भाजपा ने कहा था कि किसानों की आय दुगनी करेंगे लेकिन इनकी गारंटी पूरी नहीं हो पाई. 2 करोड़ नौकरियां को देने की बात हुई थी लेकिन, सरकारी नौकरियां नसीब नहीं हुई संविदा की बात होने लगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 5:27 PM IST

पीलीभीत में जनसभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बात करते सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव.

पीलीभीत: Pilibhit Lok Sabha Seat: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनावी प्रचार करने के लिए शुक्रवार को पीलीभीत पहुंचे. यहां उन्होंने सपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. अखिलेश यादव ने कहा कि पीलीभीत का नाम सुनते ही नेताओं के चेहरे पर पसीना आ जाता है. क्योंकि, सब जानते हैं कि यहां भाजपा बुरी तरह हार रही है.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोग 2014 में सत्ता में आए थे और 24 में चले जाएंगे. उत्तर प्रदेश के लोग इनकी धूमधाम से विदाई भी करेंगे. भाजपा के बड़े नेता गारंटी की बात करते हैं, जबकि यह गारंटी नहीं घटी है.

भाजपा ने कहा था कि किसानों की आय दुगनी करेंगे लेकिन इनकी गारंटी पूरी नहीं हो पाई. 2 करोड़ नौकरियां को देने की बात हुई थी लेकिन, सरकारी नौकरियां नसीब नहीं हुई संविदा की बात होने लगी.

उत्तर प्रदेश के यह कैसे मुख्यमंत्री हैं जिनके नेतृत्व में हर पेपर लीक हो जाता है. अखिलेश यादव ने नौजवानों को केंद्रित करते हुए कहा कि आज यूपी में वह देश में नौजवान हताश होकर सुसाइड कर रहे हैं.

हमने एक नौजवान का सुसाइड नोट पड़ा था. उसने लिखा कि उसने मेहनत कर पढ़ाई पूरी कर डिग्री हासिल की नौकरी के लिए लगातार परीक्षाएं दी लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली तो उसने सुसाइड कर लिया और लिखा कि मैं ऐसी डिग्री का क्या करूंगा जो मुझे नौकरी नहीं दिला सकती.

अखिलेश यादव ने कहा कि बहुत जानवर सड़कों पर घूम रहे हैं. खेतों में घूम रहे हैं. पीलीभीत में तो जंगली जानवरों से भी किसान परेशान है. भाजपा के नेताओं को सब पता है, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि पीलीभीत में कितने किसानों की जान जा चुकी है.

जंगल से बाहर आ रहे जानवर कभी खेतों का नुकसान करते हैं तो कभी आम लोगों का क्या यही भाजपा सरकार की गारंटी थी. अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2022 के चुनाव में देश के प्रधानमंत्री का कर गए थे कि भाजपा की सरकार बना दो हम 15 दिन के अंदर आवारा पशुओं की समस्या का समाधान करेंगे. प्रदेश में सरकार बने कितने दिन हो गए लेकिन इस समस्या का कोई निस्तारण नहीं हुआ.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोग सपा की ताकत को देखकर घबरा गए हैं. क्योंकि, परीक्षा के जो पेपर लीक हुए हैं उससे 70 लाख नौजवान निराश होकर घर वापस चले गए हैं. चुनावी गणित समझाते हुए सपा मुखिया ने कहा कि यह 70 लाख लोग अपने परिवार के तीन लोगों का वोट डलवाएंगे जिससे यूपी की 80 सीटों पर भाजपा का खत्मा होगा.

पीलीभीत की बांसुरी को लेकर भी बोले अखिलेश: अखिलेश यादव ने कहा कि पीलीभीत की पहचान बांसुरी है. प्रधानमंत्री भी यह बात जान गए हैं लेकिन पीलीभीत की जनता तो अब चैन की बंसी बजायेगी. भारतीय जनता पार्टी यहां से जाएगी. यह चुनाव आम आदमी का चुनाव है. देश के भविष्य का चुनाव है. संविधान बढ़ाने का चुनाव है, लोकतंत्र बचाने का चुनाव है. यह चुनाव हमारे आपसी भाईचारे का है, जो लोग हमसे मोहब्बत करते हैं, हमारे भारत की पहचान हैं हमारी संस्कृति की पहचान हैं उन्हें इस संस्कृति और संविधान को बचाना होगा. आने वाली पीढ़ी के भविष्य को देखते हुए चुनाव में मतदान करना होगा.

अजय मिश्रा पर अखिलेश का तंज: लखीमपुर लोकसभा सीट से दोबारा अजय मिश्रा को टिकट दिए जाने के मामले में भी अखिलेश यादव ने तंज कसा. कहा कि देश के किसानों की बलि चढ़ाने वाले उन पर कार चढ़ाने वाले नेता को सरकार ने सम्मान दिया और उसका टिकट दोबारा कर दिया. बिना नाम लिए वरुण गांधी की तरफ इशारा करते हुए अखिलेश ने कहा जो किसान आंदोलन की बात करते थे, उन्हें मंच पर भाजपा ने जगह तक नहीं दी.

जितिन प्रसाद कौन सी मुंबई बनाएंगे, वहां तो नाच गाना भी होता है: पीलीभीत लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी मुंबई बनाने की बात करते हैं. यह सच है कि मुंबई अर्थव्यवस्था की राजधानी है. वहां नाच गाना भी होता है.

भाजपा के प्रत्याशी कौन सा पीलीभीत बनाना चाहते हैं. अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह कई दल घूम आए हैं. इनका मामला सेट हो जाता है तो यह दूसरे दल में भी चले जाते हैं.

अखिलेश यादव ने भाजपा के प्रत्याशी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने मंत्री रहते हुए बड़ा घोटाला किया. ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के सब रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. तब उनके ओएसडी को भी हटाना पड़ा था.

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 400 पर का नारा दे रही है, जबकि जनता 400 हार की तैयारी कर रही है. देश के प्रधानमंत्री इंडिया गठबंधन का नाम सही से लें. उनकी पार्टी का भी गठबंधन अहंकार का गठबंधन है.

ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव बोले- भाजपा सरकार में अन्याय और अत्याचार चरम पर, भ्रष्टाचार इनका अस्तित्व

पीलीभीत में जनसभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बात करते सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव.

पीलीभीत: Pilibhit Lok Sabha Seat: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनावी प्रचार करने के लिए शुक्रवार को पीलीभीत पहुंचे. यहां उन्होंने सपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. अखिलेश यादव ने कहा कि पीलीभीत का नाम सुनते ही नेताओं के चेहरे पर पसीना आ जाता है. क्योंकि, सब जानते हैं कि यहां भाजपा बुरी तरह हार रही है.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोग 2014 में सत्ता में आए थे और 24 में चले जाएंगे. उत्तर प्रदेश के लोग इनकी धूमधाम से विदाई भी करेंगे. भाजपा के बड़े नेता गारंटी की बात करते हैं, जबकि यह गारंटी नहीं घटी है.

भाजपा ने कहा था कि किसानों की आय दुगनी करेंगे लेकिन इनकी गारंटी पूरी नहीं हो पाई. 2 करोड़ नौकरियां को देने की बात हुई थी लेकिन, सरकारी नौकरियां नसीब नहीं हुई संविदा की बात होने लगी.

उत्तर प्रदेश के यह कैसे मुख्यमंत्री हैं जिनके नेतृत्व में हर पेपर लीक हो जाता है. अखिलेश यादव ने नौजवानों को केंद्रित करते हुए कहा कि आज यूपी में वह देश में नौजवान हताश होकर सुसाइड कर रहे हैं.

हमने एक नौजवान का सुसाइड नोट पड़ा था. उसने लिखा कि उसने मेहनत कर पढ़ाई पूरी कर डिग्री हासिल की नौकरी के लिए लगातार परीक्षाएं दी लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली तो उसने सुसाइड कर लिया और लिखा कि मैं ऐसी डिग्री का क्या करूंगा जो मुझे नौकरी नहीं दिला सकती.

अखिलेश यादव ने कहा कि बहुत जानवर सड़कों पर घूम रहे हैं. खेतों में घूम रहे हैं. पीलीभीत में तो जंगली जानवरों से भी किसान परेशान है. भाजपा के नेताओं को सब पता है, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि पीलीभीत में कितने किसानों की जान जा चुकी है.

जंगल से बाहर आ रहे जानवर कभी खेतों का नुकसान करते हैं तो कभी आम लोगों का क्या यही भाजपा सरकार की गारंटी थी. अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2022 के चुनाव में देश के प्रधानमंत्री का कर गए थे कि भाजपा की सरकार बना दो हम 15 दिन के अंदर आवारा पशुओं की समस्या का समाधान करेंगे. प्रदेश में सरकार बने कितने दिन हो गए लेकिन इस समस्या का कोई निस्तारण नहीं हुआ.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोग सपा की ताकत को देखकर घबरा गए हैं. क्योंकि, परीक्षा के जो पेपर लीक हुए हैं उससे 70 लाख नौजवान निराश होकर घर वापस चले गए हैं. चुनावी गणित समझाते हुए सपा मुखिया ने कहा कि यह 70 लाख लोग अपने परिवार के तीन लोगों का वोट डलवाएंगे जिससे यूपी की 80 सीटों पर भाजपा का खत्मा होगा.

पीलीभीत की बांसुरी को लेकर भी बोले अखिलेश: अखिलेश यादव ने कहा कि पीलीभीत की पहचान बांसुरी है. प्रधानमंत्री भी यह बात जान गए हैं लेकिन पीलीभीत की जनता तो अब चैन की बंसी बजायेगी. भारतीय जनता पार्टी यहां से जाएगी. यह चुनाव आम आदमी का चुनाव है. देश के भविष्य का चुनाव है. संविधान बढ़ाने का चुनाव है, लोकतंत्र बचाने का चुनाव है. यह चुनाव हमारे आपसी भाईचारे का है, जो लोग हमसे मोहब्बत करते हैं, हमारे भारत की पहचान हैं हमारी संस्कृति की पहचान हैं उन्हें इस संस्कृति और संविधान को बचाना होगा. आने वाली पीढ़ी के भविष्य को देखते हुए चुनाव में मतदान करना होगा.

अजय मिश्रा पर अखिलेश का तंज: लखीमपुर लोकसभा सीट से दोबारा अजय मिश्रा को टिकट दिए जाने के मामले में भी अखिलेश यादव ने तंज कसा. कहा कि देश के किसानों की बलि चढ़ाने वाले उन पर कार चढ़ाने वाले नेता को सरकार ने सम्मान दिया और उसका टिकट दोबारा कर दिया. बिना नाम लिए वरुण गांधी की तरफ इशारा करते हुए अखिलेश ने कहा जो किसान आंदोलन की बात करते थे, उन्हें मंच पर भाजपा ने जगह तक नहीं दी.

जितिन प्रसाद कौन सी मुंबई बनाएंगे, वहां तो नाच गाना भी होता है: पीलीभीत लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी मुंबई बनाने की बात करते हैं. यह सच है कि मुंबई अर्थव्यवस्था की राजधानी है. वहां नाच गाना भी होता है.

भाजपा के प्रत्याशी कौन सा पीलीभीत बनाना चाहते हैं. अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह कई दल घूम आए हैं. इनका मामला सेट हो जाता है तो यह दूसरे दल में भी चले जाते हैं.

अखिलेश यादव ने भाजपा के प्रत्याशी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने मंत्री रहते हुए बड़ा घोटाला किया. ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के सब रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. तब उनके ओएसडी को भी हटाना पड़ा था.

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 400 पर का नारा दे रही है, जबकि जनता 400 हार की तैयारी कर रही है. देश के प्रधानमंत्री इंडिया गठबंधन का नाम सही से लें. उनकी पार्टी का भी गठबंधन अहंकार का गठबंधन है.

ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव बोले- भाजपा सरकार में अन्याय और अत्याचार चरम पर, भ्रष्टाचार इनका अस्तित्व

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.