ETV Bharat / state

सपा सांसद डिंपल यादव बोलीं- भाजपा एक वॉशिंग मशीन, पार्टी में जाते ही स्वच्छ हो जाते हैं नेता - lok sabha election 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर सपा सांसद डिंपल यादव मुलायम सिंह के गढ़ माने जाने वाले मैनपुरी में लगातार लोगों से मिल रहीं हैं. ट्रांसपोर्ट नगर में उन्होंने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

LOK SABHA ELECTION 2024
LOK SABHA ELECTION 2024
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 7:28 AM IST

LOK SABHA ELECTION 2024

मैनपुरी : लोकसभा चुनाव 2024 को सपा सांसद डिंपल यादव ने जिले में सक्रियता बढ़ा दी है. रविवार को सांसद ने ट्रांसपोर्ट नगर में आयोजित होली मिलन समारोह में हिस्सा लिया. कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भाजपा, इंडिया गठबंधन समेत कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. उन्होंने भाजपा को वॉशिंग मशीन बताया. कहा कि वहां जाते ही नेता स्वच्छ हो जाते हैं.

दिल्ली में इंडिया गठबंधन की रैली पर डिंपल यादव ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण रैली रही. दिल्ली के सीएम और इंडिया गठबंधन के साथी अरविंद केजरीवाल को सरकार ने जेल में डालने का काम किया. मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार के दौरान डीएम और सांसद अफजाल अंसारी में नोकझोंक पर सांसद ने कहा कि मैं समझती हूं यह गलत है.

दिल्ली में हुई रैली को सुधांशु त्रिवेदी की ओर से पाखंड बताने पर डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा तो एक वॉशिंग मशीन है. जो नेता भाजपा में जाते हैं, वह स्वच्छ होकर निकलते हैं. मेरा मानना है कि भाजपा पूरे प्रोपेगेंडा के तहत काम कर रही है. वह धरातल पर समस्याओं का कोई निवारण नहीं कर रही है.

पल्लवी पटेल और ओवैसी के साथ आने के सवाल पर डिंपल यादव ने कहा कि यह अच्छी बात है. वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य के अलग से चुनाव लड़ने पर सांसद ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है. भारत एक लोकतांत्रिक देश है. सभी को चुनाव लड़ने और अपनी पार्टियों को चुनाव लड़ाने का अधिकार है. मैं नहीं समझी कि वह सपा को कोई नुकसान पहुंचाएंगे. लोग बहुत सचेत हो गए हैं. वे पीडीए के साथ हैं.

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर डिंपल यादव ने कहा कि भारत के इतिहास में इस तरह की घटना कभी नहीं हुई है, इमरजेंसी जैसे हालात हैं. केजरीवाल जैसे मुख्यमंत्री को जेल में डाला जा रहा है. एक साथ 140 सांसदों को सस्पेंड किया जा रहा है. देश के हालात नाजुक हैं.

यह भी पढ़ें : यूपी में कांग्रेस ने झोंकी ताकतः सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका समेत 40 स्टार प्रचारक उतरेंगे, तीन राज्यों के CM भी दम दिखाएंगे

LOK SABHA ELECTION 2024

मैनपुरी : लोकसभा चुनाव 2024 को सपा सांसद डिंपल यादव ने जिले में सक्रियता बढ़ा दी है. रविवार को सांसद ने ट्रांसपोर्ट नगर में आयोजित होली मिलन समारोह में हिस्सा लिया. कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भाजपा, इंडिया गठबंधन समेत कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. उन्होंने भाजपा को वॉशिंग मशीन बताया. कहा कि वहां जाते ही नेता स्वच्छ हो जाते हैं.

दिल्ली में इंडिया गठबंधन की रैली पर डिंपल यादव ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण रैली रही. दिल्ली के सीएम और इंडिया गठबंधन के साथी अरविंद केजरीवाल को सरकार ने जेल में डालने का काम किया. मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार के दौरान डीएम और सांसद अफजाल अंसारी में नोकझोंक पर सांसद ने कहा कि मैं समझती हूं यह गलत है.

दिल्ली में हुई रैली को सुधांशु त्रिवेदी की ओर से पाखंड बताने पर डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा तो एक वॉशिंग मशीन है. जो नेता भाजपा में जाते हैं, वह स्वच्छ होकर निकलते हैं. मेरा मानना है कि भाजपा पूरे प्रोपेगेंडा के तहत काम कर रही है. वह धरातल पर समस्याओं का कोई निवारण नहीं कर रही है.

पल्लवी पटेल और ओवैसी के साथ आने के सवाल पर डिंपल यादव ने कहा कि यह अच्छी बात है. वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य के अलग से चुनाव लड़ने पर सांसद ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है. भारत एक लोकतांत्रिक देश है. सभी को चुनाव लड़ने और अपनी पार्टियों को चुनाव लड़ाने का अधिकार है. मैं नहीं समझी कि वह सपा को कोई नुकसान पहुंचाएंगे. लोग बहुत सचेत हो गए हैं. वे पीडीए के साथ हैं.

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर डिंपल यादव ने कहा कि भारत के इतिहास में इस तरह की घटना कभी नहीं हुई है, इमरजेंसी जैसे हालात हैं. केजरीवाल जैसे मुख्यमंत्री को जेल में डाला जा रहा है. एक साथ 140 सांसदों को सस्पेंड किया जा रहा है. देश के हालात नाजुक हैं.

यह भी पढ़ें : यूपी में कांग्रेस ने झोंकी ताकतः सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका समेत 40 स्टार प्रचारक उतरेंगे, तीन राज्यों के CM भी दम दिखाएंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.