बदायूं : जिले में समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव ने ऊर्जा मंत्री को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कहा है कि जनता अघोषित विद्युत कटौती से जूझ रही है. सिंचाई का एक मात्र साधन विद्युत आपूर्ति है, जिसके सुचारु न होने से फसल सूख रही है. उन्होंने लिखा है कि जिला अस्पताल में बिजली की व्यवस्था चौपट है. ऊर्जा मंत्री को लिखा गया यह पत्र क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है तथा बिजली की समस्या से ग्रस्त जनपद के लोगों को इस पत्र में एक आशा की किरण भी नजर आ रही है.
दरअसल, समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव ने उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को विद्युत समस्याओं को लेकर एक पत्र लिखा है. उन्होंने ऊर्जा मंत्री को अवगत करवाया है कि बदायूं लोकसभा क्षेत्र में पिछले एक माह से लगातार विद्युत आपूर्ति बाधित चल रही है. जनता अघोषित विद्युत कटौती के संकट से जूझ रही है, जिससे किसानों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने पत्र में लिखा है कि कई बार विद्युत अधिकारियों से इस समस्या के समाधान के लिए कहा गया, लेकिन उनके द्वारा अभी तक इसका कोई उपाय नहीं किया गया है, जिससे क्षेत्र की जनता में आक्रोश पनप रहा है. आगे उन्होंने लिखा है कि छात्रों के पठन-पाठन में भी इस उमस भरे मौसम में पढ़ाई बाधित हो रही है. अस्पतालों में विद्युत समस्या के कारण मरीजों तथा उनके तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आदित्य यादव द्वारा इस तरह ऊर्जा मंत्री को लिखे गए पत्र की क्षेत्र में काफी चर्चा है.
यह भी पढ़ें : सैफई में सपा कार्यकर्ताओं ने मनाया आदित्य यादव का जन्मदिन, केक काटा, बांटी मिठाई