ETV Bharat / state

सपा विधायक मनोज पांडे बोले- रायबरेली में प्रियंका गांधी का कोई ग्लैमर नहीं, कुछ लोग सिर्फ चुनाव लड़ने आते हैं - लोकसभा चुनाव 2024

समाजवादी पार्टी के ऊंचाहार विधायक मनोज कुमार पांडे (Manoj Pandey Priyanka Gandhi) ने कांग्रेसियों पर जमकर निशाना साथा. रायबरेली में कांग्रेस नेताओं के जनता के साथ खड़े न होने की बात कही.

Manoj Pandey Priyanka Gandhi
Manoj Pandey Priyanka Gandhi
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 7:37 AM IST

Manoj Pandey Priyanka Gandhi

रायबरेली : समाजवादी पार्टी के ऊंचाहार विधायक मनोज कुमार पांडे ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रियंका गांधी का कोई ग्लैमर नहीं है. ग्लैमर सिर्फ जनता का होता है. आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से कैंडिडेट होने की बात पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. हालांकि पीएम मोदी समेत कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी.

बता दें कि मनोज कुमार पांडे सपा के विधायक हैं. हाल ही के दिनों में उन्होंने पार्टी के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दिया था. राज्यसभा चुनाव में भी वे सपा के साथ नहीं दिखे थे. अयोध्या के श्री राम मंदिर में मनोज पांडे ने अपने कार्यकर्ताओं को भ्रमण भी करवाया था.

आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से कैंडिडेट होने की बात पर मनोज कुमार पांडे ने कोई जवाब नहीं दिया. 2024 के आम चुनाव को लेकर कांग्रेस-सपा गठबंधन में रायबरेली की सीट कांग्रेस के खाते में आई है.

मोदी मेरा परिवार नाम से भाजपा की ओर से चलाए जा रहे अभियान पर मनोज पांडे ने कहा कि इस देश में ऐसा नहीं है कि व्यक्ति अपने व अपने परिवार के लिए ही जिए. पुरातन समय से हम समाज के लिए जिए हैं. राजा-महाराजाओं के समय में राजा के लिए सबकुछ प्रजा ही होती थी.

विधायक ने कहा कि आज डेमोक्रेसी में जो लोग सिर्फ अपनी चिंता करेंगे उन्हें जनप्रतिनिधि होने का कोई अधिकार नहीं है. हमें केवल अपने परिवार की चिंता नहीं होनी चाहिए. चाहे वह प्रधानमंत्री हो या कोई मुख्यमंत्री. इस तरह ऊंचाहार की जनता के सुख-दुख के लिए हम जिम्मेदार हैं.

विधायक ने कहा कि जिस व्यक्ति का परिवार 140 करोड़ लोग हैं. उस व्यक्ति पर परिवार न होने की टिप्पणी करना गलत है. वे आज अपने देश को लोगों को दो जून की रोटी के लिए राशन दे रहे हैं. वह यह भी कहते हैं कि भारत का हर नागरिक मेरा है, तो यह गर्व का विषय होना चाहिए.

कांग्रेस के गढ़ होने की बात पर मनोज पांडे ने कहा कि गढ़ किस बात का है. जो लोग सिर्फ चुनाव लड़ने आते हैं. किसान अपने सांसद को ढूंढ रहा है. बेरोजगार-नौजवान की मदद लिए कांग्रेस के लोग खड़े नहीं हैं. यहां की एमपी जनता के बीच खड़ी नहीं हैं. उन्हें नैतिक रूप से जनता से वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है.

यह भी पढ़ें : शॉर्ट सर्किट से घर में रखे 2 सिलेंडर में विस्फोट, 3 बच्चों समेत 5 की जलकर मौत, 4 गंभीर

Manoj Pandey Priyanka Gandhi

रायबरेली : समाजवादी पार्टी के ऊंचाहार विधायक मनोज कुमार पांडे ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रियंका गांधी का कोई ग्लैमर नहीं है. ग्लैमर सिर्फ जनता का होता है. आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से कैंडिडेट होने की बात पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. हालांकि पीएम मोदी समेत कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी.

बता दें कि मनोज कुमार पांडे सपा के विधायक हैं. हाल ही के दिनों में उन्होंने पार्टी के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दिया था. राज्यसभा चुनाव में भी वे सपा के साथ नहीं दिखे थे. अयोध्या के श्री राम मंदिर में मनोज पांडे ने अपने कार्यकर्ताओं को भ्रमण भी करवाया था.

आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से कैंडिडेट होने की बात पर मनोज कुमार पांडे ने कोई जवाब नहीं दिया. 2024 के आम चुनाव को लेकर कांग्रेस-सपा गठबंधन में रायबरेली की सीट कांग्रेस के खाते में आई है.

मोदी मेरा परिवार नाम से भाजपा की ओर से चलाए जा रहे अभियान पर मनोज पांडे ने कहा कि इस देश में ऐसा नहीं है कि व्यक्ति अपने व अपने परिवार के लिए ही जिए. पुरातन समय से हम समाज के लिए जिए हैं. राजा-महाराजाओं के समय में राजा के लिए सबकुछ प्रजा ही होती थी.

विधायक ने कहा कि आज डेमोक्रेसी में जो लोग सिर्फ अपनी चिंता करेंगे उन्हें जनप्रतिनिधि होने का कोई अधिकार नहीं है. हमें केवल अपने परिवार की चिंता नहीं होनी चाहिए. चाहे वह प्रधानमंत्री हो या कोई मुख्यमंत्री. इस तरह ऊंचाहार की जनता के सुख-दुख के लिए हम जिम्मेदार हैं.

विधायक ने कहा कि जिस व्यक्ति का परिवार 140 करोड़ लोग हैं. उस व्यक्ति पर परिवार न होने की टिप्पणी करना गलत है. वे आज अपने देश को लोगों को दो जून की रोटी के लिए राशन दे रहे हैं. वह यह भी कहते हैं कि भारत का हर नागरिक मेरा है, तो यह गर्व का विषय होना चाहिए.

कांग्रेस के गढ़ होने की बात पर मनोज पांडे ने कहा कि गढ़ किस बात का है. जो लोग सिर्फ चुनाव लड़ने आते हैं. किसान अपने सांसद को ढूंढ रहा है. बेरोजगार-नौजवान की मदद लिए कांग्रेस के लोग खड़े नहीं हैं. यहां की एमपी जनता के बीच खड़ी नहीं हैं. उन्हें नैतिक रूप से जनता से वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है.

यह भी पढ़ें : शॉर्ट सर्किट से घर में रखे 2 सिलेंडर में विस्फोट, 3 बच्चों समेत 5 की जलकर मौत, 4 गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.