ETV Bharat / state

सपा विधायक ने एसीपी को दी धमकी; बोले-औकात हो तो रामनवमी पर ऐसा करके दिखाना - kanpur News - KANPUR NEWS

कानपुर में समाजवादी पार्टी विधायक ने समर्थकों के साथ थाने में हंगामा किया. इतना ही नहीं एसपी को धमकी भी दे डाली. जानिए आखिर क्या है मामला?

सपा विधायक ने एसीपी को दी धमकी.
सपा विधायक ने एसीपी को दी धमकी.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 11, 2024, 7:25 PM IST

सपा विधायक ने एसीपी को दी धमकी.

कानपुर: यूपी के कानपुर में गुरुवार को ईद के पर्व पर आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में पुलिस सपा नेता सम्राट विकास को हिरासत में लेकर पनकी थाने ले गई. इस बात की जानकारी जैसे ही समर्थकों को हुई तो वह सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के साथ भारी संख्या में पनकी थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने एसीपी को खुला चैलेंज तक दे दिया. उन्होंने कहा कि औकात हो तो रामनवमी पर ऐसा करके दिखाना. फिर हम आपकी हैसियत देखेंगे.

जानकारी के मुताबिक,अर्मापुर ईदगाह पर गुरुवार सुबह नमाज के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता सम्राट विकास यादव द्वारा पानी का स्टॉल लगाया गया था. इस स्टॉल पर एक राजनीतिक बैनर भी लगाया गया था. जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी हुई तो पुलिस ने उस बैनर को हटवा दिया. आरोप है, कि इस बात से आक्रोशित सपा नेता ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया. साथ ही वह सड़क पर लोगों को नमाज पढ़ने के लिए भड़काने लगे. जिसके बाद पुलिस सपा नेता सम्राट विकास यादव को हिरासत में लेकर थाने ले आई थी.


इस बात की जानकारी जैसे ही सपा विधायक अमिताभ बाजपेई और कानपुर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी आलोक मिश्रा को हुई तो उनके साथ सैकड़ो समर्थक पनकी थाने पहुंच गए हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान थाने में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई और एसीपी पनकी टीबी सिंह के बीच बहस हो गई. दोनों के बीच नोकझोक कुछ इस कदर बढ़ गई कि सपा विधायक ने एसीपी को धमकी देते हुए कहा कि औकात हो तो रामनवमी में ऐसा करके दिखाना. यही डीसीपी होंगे, हम भी देखेंगे आपकी हैसियत. सपा विधायक ने कहा कि आप धर्म के आधार पर भेदभाव करेंगे. उसका अपराध इतना है कि वह सपा का नेता है. आपने झंडे के आधार पर उसे अपराधी बना दिया.अगर आप उसे गिरफ्तार करेंगे तो हमें भी अरेस्ट कीजिए.

इसे भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर अभिनेत्री व भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट

सपा विधायक ने एसीपी को दी धमकी.

कानपुर: यूपी के कानपुर में गुरुवार को ईद के पर्व पर आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में पुलिस सपा नेता सम्राट विकास को हिरासत में लेकर पनकी थाने ले गई. इस बात की जानकारी जैसे ही समर्थकों को हुई तो वह सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के साथ भारी संख्या में पनकी थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने एसीपी को खुला चैलेंज तक दे दिया. उन्होंने कहा कि औकात हो तो रामनवमी पर ऐसा करके दिखाना. फिर हम आपकी हैसियत देखेंगे.

जानकारी के मुताबिक,अर्मापुर ईदगाह पर गुरुवार सुबह नमाज के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता सम्राट विकास यादव द्वारा पानी का स्टॉल लगाया गया था. इस स्टॉल पर एक राजनीतिक बैनर भी लगाया गया था. जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी हुई तो पुलिस ने उस बैनर को हटवा दिया. आरोप है, कि इस बात से आक्रोशित सपा नेता ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया. साथ ही वह सड़क पर लोगों को नमाज पढ़ने के लिए भड़काने लगे. जिसके बाद पुलिस सपा नेता सम्राट विकास यादव को हिरासत में लेकर थाने ले आई थी.


इस बात की जानकारी जैसे ही सपा विधायक अमिताभ बाजपेई और कानपुर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी आलोक मिश्रा को हुई तो उनके साथ सैकड़ो समर्थक पनकी थाने पहुंच गए हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान थाने में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई और एसीपी पनकी टीबी सिंह के बीच बहस हो गई. दोनों के बीच नोकझोक कुछ इस कदर बढ़ गई कि सपा विधायक ने एसीपी को धमकी देते हुए कहा कि औकात हो तो रामनवमी में ऐसा करके दिखाना. यही डीसीपी होंगे, हम भी देखेंगे आपकी हैसियत. सपा विधायक ने कहा कि आप धर्म के आधार पर भेदभाव करेंगे. उसका अपराध इतना है कि वह सपा का नेता है. आपने झंडे के आधार पर उसे अपराधी बना दिया.अगर आप उसे गिरफ्तार करेंगे तो हमें भी अरेस्ट कीजिए.

इसे भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर अभिनेत्री व भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.