कानपुर: सीएम योगी के कानपुर आगमन पर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई को पुलिस ने उनके घर पर ही नजर बंद कर दिया. वही, सपा विधायक ने घर से ही एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री के कानपुर आगमन पर अनोखे ढंग से सरकार का जमकर विरोध किया. विधायक अमिताभ बाजपेई ने झुनझुना बजाकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ विरोध जताते हुए कहा, कि सीसामऊ विधानसभा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव को देखते हुए विकास कार्यों की घोषणा कर रहे हैं. सपा विधायक द्वारा झुनझुना बजाकर किए गए विरोध का वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़े-कल कानपुर में रहेंगे सीएम योगी, 412 करोड़ की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात
सपा विधायक द्वारा अपने समर्थकों के साथ मिलकर झुनझुना बजाकर अनोखे ढंग से सरकार का विरोध किया गया. सपा विधायक द्वारा किए गए इस अनोखे विरोध का एक वीडियो भी सामने आया है. वायरल वीडियो में साफ-तौर पर देखा जा सकता है, कि किस तरह से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई अपने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ झुनझुना बजाकर विरोध जताते नजर आ रहे है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि, सीसामऊ विधानसभा में 9 नहीं 15 वार्ड है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, सीएम योगी का ध्यान केवल सीसामऊ विधानसभा के उपचुनाव पर लगा है. उन्होंने कहा कि, सीएम योगी झुनझुना लेकर आए हैं. उन्होंने जिन भी कार्यों की आज घोषणा की है. यह पूरे नहीं हो पाएंगे.इसलिए इन विकास कार्यों की घोषणा को झुनझुना मानते हुए हम लोगों ने झुनझुना बजाकर अपना विरोध दर्ज कराया है.