बेमेतरा: दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा. जिसके मद्देनजर सोमवार को बेमेतरा के कृषि उपज मंडी से मतदान दलों को रवाना किया गया. सोमवार सुबह 06 बजे से मतदान दल और सेक्टर प्रभारियों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने मतदान दल को सामग्री वितरण कार्य का जायजा लिया है. कलेक्टर रणबीर शर्मा और एसपी रामकृष्ण साहू ने मतदान वाहन की पूजा अर्चना कर दल को रवाना किया.
मतदान दल को बांटे गए समान : आपको बता दें कि बेमेतरा जिला में इस बार जिला निर्वाचन अधिकारी की पहल पर मतदान सामग्री वितरण को लेकर नवाचार किया गया. जिसके तहत मतदान दल को उनके टेबल में ही सामग्री वितरण किया गया. वहीं वितरण कार्य में सुगमता होने से मतदान दल में कर्मचारी खुश है. वही मंडी प्रांगण में जिले के 750 मतदान केंद्रों के सामग्री वितरण के लिए 3 हजार कुर्सी टेबल की व्यवस्था की गई है.
कलेक्टर और एसपी ने हरी झंडी दिखाकर दल किया रवाना : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने कहा कि मतदान दल को सामग्री वितरण किया गया. इसके बाद निर्धारित वाहनों में सभी की रवानगी हुई है.
अनफिट कर्मियों को ड्यूटी से हटाया गया : मतदान सामग्री वितरण क्षेत्र में छाया पानी की व्यवस्था की गई थी.वहीं गंभीर बीमारी और अन्य कारणों से परेशान लोगों को चुनाव ड्यूटी से हटाया गया है . अनफिट लोगों की जगह अतिरिक्त कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. अच्छी व्यवस्था होने के कारण मतदान दल के कर्मचारी उत्साहित नजर आ रहे हैं.