ETV Bharat / state

सपा मुखिया अखिलेश यादव बोले- एक्जिट पोल वाले करते हैं भाजपा का बूथ मैनेजमेंट, इंडी गठबंधन जीतेगा सबसे ज्यादा सीटें - Akhilesh Yadav Target BJP - AKHILESH YADAV TARGET BJP

लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना से एक दिन पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पर कई मुद्दों पर भाजपा को घेरने की कोशिश की.

अखिलेश यादव ने मतगणना से पहले भाजपा पर भड़ास निकाली.
अखिलेश यादव ने मतगणना से पहले भाजपा पर भड़ास निकाली. (PHOTO Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 3, 2024, 12:58 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में एक्जिट पोल और भाजपा पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. कहा कि चुनाव खत्म हो चुका है. बहुत सारे एक्जिट पोल तरह-तरह की जानकारी दे रहे हैं. ये भाजपा का बूथ मैनजमेंट करने वाले हैं. जनता ने करो या मरो की तर्ज पर इंडी गठबंधन को वोट दिया है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा कई दोष की जिम्मेदार है. इस पार्टी ने जाति-संप्रदाय के बीच भेदभाव कराया. दलित आदिवासियों का उत्पीड़न किया. इलेक्टोरल बॉन्ड का दुरुपयोग किया, भ्रष्टाचार किया. नोटबंदी से लोग परेशान हुए. देश को बेरोजगारी की दलदल में धकेला. महंगाई ने लोगों को गरीब बना दिया. भाजपा ने हर मोर्चे पर देश को लूटने का काम किया. नैतिक रूप से चंदे का पैसा खाया.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने अपराधियों को पार्टी में शामिल किया. भाजपा ने कमीशन लेकर लोगों को जानलेवा वैक्सीन लगवाई. मनोवैज्ञानिक रूप से लोगों को डराने का काम किया. युवा बेरोजगारी की वजह से डिप्रेशन के शिकार हो गए. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने चुनाव के फायदे के लिए राजनीतिक परिवारों को लड़ाने का काम किया. किसानों की हत्या करने वालों को मंत्री पद से नहीं हटाया. न्यायाधीशों को फायदा दिखाकर उनका भी दुरुपयोग किया गया.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने ईडी व सीबीआई का भी दुरुपयोग किया. भाजपा ने दुनियाभर में देश की छवि खराब की. भाजपा ने लोकतंत्र के जनमन को अपने मन के अनुसार करने की साजिश रची. चुनाव परिणाम अपने अनुसार करने की साजिश करने का काम किया. अग्निवीर भर्ती कर युवाओं के साथ खिलवाड़ किया. जनता इस बार करो या मरो की तर्ज पर बलिदान के लिए तैयार है. लोगों ने इंडी गठबंधन का साथ दिया है.

इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. अखिलेश यादव ने कहा भीषण गर्मी में मतदान करने का काम जनता ने किया. एक्जिट पोल वाली संस्थाएं भाजपा के लिए बूथ मैनजेमेंट करने का काम करती रहीं हैं. विपक्षी पार्टियों को डराने के लिए साजिश रची गई. सपा के लोग मतगणना केंद्र की निगरानी कर रहे हैं. हम लोकतंत्र को बचाने के लिए हम संघर्ष करने का काम करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई बढ़ रही है. चुनाव समाप्त होते ही टोल टैक्स बढ़ रहे हैं.

सपा मुखिया ने कहा कि अमूल दूध की कीमत बढ़ा दी गई है. और भी चीजें अब महंगी होंगी. काउंटिंग के बाद रात में बिजली काट देंगे. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन सबसे ज्यादा सीटें जीतेगा. हमने भी सर्वे कराया है. हम सबसे ज्यादा सीट जीतने जा रहे हैं. इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर पीएम फेस के सवाल पर कहा सवाल फेस का नहीं है, सवाल दिल और दिमाग का होना चाहिए.

यह भी पढ़ें : इंडिया गठबंधन की कुंडली में बैठे पापी ग्रह, भाजपा का भाग्य मजबूत: जानिए- मोदी को लेकर ज्योतिषाचार्य की क्या भविष्यवाणी

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में एक्जिट पोल और भाजपा पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. कहा कि चुनाव खत्म हो चुका है. बहुत सारे एक्जिट पोल तरह-तरह की जानकारी दे रहे हैं. ये भाजपा का बूथ मैनजमेंट करने वाले हैं. जनता ने करो या मरो की तर्ज पर इंडी गठबंधन को वोट दिया है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा कई दोष की जिम्मेदार है. इस पार्टी ने जाति-संप्रदाय के बीच भेदभाव कराया. दलित आदिवासियों का उत्पीड़न किया. इलेक्टोरल बॉन्ड का दुरुपयोग किया, भ्रष्टाचार किया. नोटबंदी से लोग परेशान हुए. देश को बेरोजगारी की दलदल में धकेला. महंगाई ने लोगों को गरीब बना दिया. भाजपा ने हर मोर्चे पर देश को लूटने का काम किया. नैतिक रूप से चंदे का पैसा खाया.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने अपराधियों को पार्टी में शामिल किया. भाजपा ने कमीशन लेकर लोगों को जानलेवा वैक्सीन लगवाई. मनोवैज्ञानिक रूप से लोगों को डराने का काम किया. युवा बेरोजगारी की वजह से डिप्रेशन के शिकार हो गए. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने चुनाव के फायदे के लिए राजनीतिक परिवारों को लड़ाने का काम किया. किसानों की हत्या करने वालों को मंत्री पद से नहीं हटाया. न्यायाधीशों को फायदा दिखाकर उनका भी दुरुपयोग किया गया.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने ईडी व सीबीआई का भी दुरुपयोग किया. भाजपा ने दुनियाभर में देश की छवि खराब की. भाजपा ने लोकतंत्र के जनमन को अपने मन के अनुसार करने की साजिश रची. चुनाव परिणाम अपने अनुसार करने की साजिश करने का काम किया. अग्निवीर भर्ती कर युवाओं के साथ खिलवाड़ किया. जनता इस बार करो या मरो की तर्ज पर बलिदान के लिए तैयार है. लोगों ने इंडी गठबंधन का साथ दिया है.

इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. अखिलेश यादव ने कहा भीषण गर्मी में मतदान करने का काम जनता ने किया. एक्जिट पोल वाली संस्थाएं भाजपा के लिए बूथ मैनजेमेंट करने का काम करती रहीं हैं. विपक्षी पार्टियों को डराने के लिए साजिश रची गई. सपा के लोग मतगणना केंद्र की निगरानी कर रहे हैं. हम लोकतंत्र को बचाने के लिए हम संघर्ष करने का काम करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई बढ़ रही है. चुनाव समाप्त होते ही टोल टैक्स बढ़ रहे हैं.

सपा मुखिया ने कहा कि अमूल दूध की कीमत बढ़ा दी गई है. और भी चीजें अब महंगी होंगी. काउंटिंग के बाद रात में बिजली काट देंगे. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन सबसे ज्यादा सीटें जीतेगा. हमने भी सर्वे कराया है. हम सबसे ज्यादा सीट जीतने जा रहे हैं. इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर पीएम फेस के सवाल पर कहा सवाल फेस का नहीं है, सवाल दिल और दिमाग का होना चाहिए.

यह भी पढ़ें : इंडिया गठबंधन की कुंडली में बैठे पापी ग्रह, भाजपा का भाग्य मजबूत: जानिए- मोदी को लेकर ज्योतिषाचार्य की क्या भविष्यवाणी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.