संभल: सपा प्रत्याशी जिया उर रहमान बर्क ने मतदान से पूर्व पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है. उनका कहना है कि अगर मतदान के दिन उनके वोटरों को वोट डालने के लिए परेशान किया गया तो वह खुलकर धरना प्रदर्शन करेंगे. आंदोलन को बाध्य होंगे.
उन्होंने भाजपा नेता की वायरल वीडियो पर चुनाव आयोग से संज्ञान लेने तथा भाजपा प्रत्याशी सहित बीजेपी के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने की मांग की है.
संभल लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी जिया उर रहमान बर्क ने भाजपा नेता द्वारा मतदान वाले दिन विपक्षियों के अधिक वोट पड़ने पर हंगामा करने वाले वायरल वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने गुरुवार को सदर विधायक इकबाल महमूद के आवास पर पत्रकार वार्ता में कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस तरह की साजिश करने का काम करती है. वह जहां कहीं भी जा रहे हैं लोगों को यही समझाने का प्रयास कर रहे हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले भाजपा ने साजिश के तहत अपने लोगों के वोट बढ़ाने का काम किया लेकिन, समाजवादी पार्टी के लोगों के वोट कटवाए. अब यह साजिश रच रहे हैं और उनकी मानसिकता यह है कि पूरी तरह से समाजवादी पार्टी के वोटों को रोकें.
जहां पर सपा के मजबूत वोट हैं, वहां पर हंगामा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह चुनाव आयोग से कहना चाहेंगे कि समाजवादी पार्टी और विपक्ष के लोग जरा सी बात कह देते हैं तो उन पर मुकदमा दर्ज हो जाता है जबकि यहां सिर्फ एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.
यह यहीं तक सीमित नहीं है बल्कि यह बहुत लंबी चेन है और इसके अंदर बीजेपी के प्रत्याशी और बीजेपी के बड़े-बड़े नेता शामिल हैं. इसमें उन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए और कार्रवाई होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पर यह बड़ा सवालिया निशान है. संभल सहित मुरादाबाद मंडल और चुनाव आयोग को नसीहत देते हुए कहा कि वह संविधान के तहत काम करना चाहते हैं, बेईमानी से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं, बल्कि उन्हें उनका हक मिलना चाहिए इंसाफ मिलना चाहिए.
बीजेपी के लोग जिस तरह से वीडियो में बात कह रहे हैं, ऐसे मामले का पर्दाफाश होना चाहिए और जो जो साजिश में शामिल हैं उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग सुनिश्चित करें कि संभल लोकसभा क्षेत्र में आने वाले चुनाव में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो और कोई बेईमानी नहीं हो यही नहीं हमारे लोगों को वोट करने से नहीं रोका जाए.
अगर ऐसा होगा तो यह संविधान की धज्जियां उड़ाने जैसा होगा. इसे वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. वहीं उन्होंने पुलिस प्रशासन से कहा है कि मतदान वाले दिन उनके वोटरों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. अगर कोई परेशानी होगी तो वह उसी दिन खुलकर धरना प्रदर्शन करने और आंदोलन करेंगे.
सपा लोकसभा प्रत्याशी जिया उर रहमान बर्क गुरुवार को सदर विधायक इकबाल महमूद के आवास पर पुराने गिले शिकवे दूर करने पहुंचे थे. दोनों ही परिवारों के मध्य करीब 5 दशक से राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता चली आ रही है जिसे खत्म करने के लिए जिया उर रहमान बर्क ने सपा विधायक इकबाल महमूद से उनके आवास पर पहुंचकर हाथ मिलाया और गले मिलकर सारे गिले शिकवे दूर किए.
ये भी पढ़ेंः बृजभूषण की जगह उनके बेटे करण भूषण कैसरगंज सीट से लड़ेंगे चुनाव, भाजपा ने की घोषणा