संभल: Sambhal Lok Sabha Seat Result Date: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है. इसको लेकर संभल में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. संभल में अब नेताओं की बयानबाजी भी तीखी नजर आने लगी है.
संभल के सपा प्रत्याशी जिया उर रहमान बर्क ने चुनावी मंच से शहाबुद्दीन, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और आजम खान के नाम पर लोगों से वोट मांगे हैं. उन्होंने मतदाताओं को कसम दिलाकर वोट की अपील की है.
वहीं उन्होंने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि दो दिन पूर्व सीएम योगी मुरादाबाद के बिलारी में खौफजदा करने आए थे लेकिन मुसलमान अल्लाह के अलावा किसी से नहीं डरने वाला. उन्होंने दावा किया कि इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.
आपको बता दें कि संभल लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में यानी 7 मई को मतदान होना है. ऐसे में सभी दलों की नजर सपा का गढ़ कहीं जाने वाली संभल लोकसभा सीट पर है. दो दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संभल लोकसभा क्षेत्र के बिलारी में सभा करने आए थे.
वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी बीते दिन बिलारी में सभा कर सपा प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की थी वही संभल के सपा प्रत्याशी जिया उर रहमान बर्क ने बीते रविवार की रात्रि संभल लोकसभा क्षेत्र के सदर इलाके के मोहल्ला चमन सराय में चुनावी सभा की थी.
जिसमें उन्होंने मंच से तीखी बयानबाजी की. उन्होंने कहा कि आज समूचे देश और प्रदेश के अंदर जो हालात बने हुए हैं, वह किसी से छुपे हुए नहीं है. बिलारी में योगी महाराज आए तो बुलडोजर से खौफजदा किया. उन्होंने कहा कि वह गलतफहमी के शिकार हैं हम अल्लाह के अलावा किसी से डरते नहीं है.
उन्होंने दावा किया कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश की सरकार भी ज्यादा लंबे समय टिक नहीं पाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी लोग चुनाव में अपना एक-एक वोट जरूर डालें जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के लोग एक मिशन के तहत अपने वोटो को बढ़वाने का काम करते हैं और आपके वोट कटवाने का काम करते हैं.
भले ही हम इसमें पीछे रह गए हमारे वोट ज्यादा नहीं बढ़ पाए लेकिन हमारा गणित इनसे कहीं ज्यादा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग प्रधान या राशन डीलर पर दबाव बनाकर फोटो खिंचवा रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है यह लोकसभा का आम चुनाव नहीं जनता का चुनाव है.
सपा प्रत्याशी ने कहा कि इस बार बीजेपी का सूपड़ा साफ करके इंडिया गठबंधन की सरकार को बनाना है और अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करना है. इस बीजेपी के घमंड को तोड़ना है सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि जो कुर्बानी और परेशानी इस बीजेपी सरकार में हुई है वह आपको ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है.
चाहे आजम खान को जेल में डालकर उनके परिवार को परेशान करना हो चाहे शहाबुद्दीन, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी हो जो उनके साथ हुआ है उसे कोई भूल नहीं सकता उन्होंने लोगों को कसम दिलाते हुए कहा कि उनकी कुर्बानी को जाया मत होने देना और इस भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ करके ही दम लेना.