ETV Bharat / state

चंपावत के एसपी कानून व्यवस्था जांचने रात में सड़क पर उतरे, 35 लोगों का किया चालान - Champawat SP checking campaign - CHAMPAWAT SP CHECKING CAMPAIGN

Champawat SP Ajay Ganpati did night inspection उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य को ड्रग्स और अपराध मुक्त बनाना चाहते हैं. इसके लिए पुलिस अफसरों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में चंपावत के एसपी अजय गणपति कानून व्यवस्था की स्थिति जांचने सड़क पर उतरे. एसपी ने ग्राउंड पर क्या देखा और कितने लोगों पर क्या कार्रवाई हुई, पढ़िए इस खबर में.

Champawat SP Ajay Ganpati
चंपावत समाचार (Photo- Champawat Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 11, 2024, 10:51 AM IST

चंपावत: पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री और पुलिस के मुखिया ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपराध पर लगाम लगाएं और अपराधियों पर कार्रवाई की जाए. इसी के तहत चंपावत जनपद के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने खुद रात में गश्त की.

Champawat SP Ajay Ganpati
रात में चेकिंग पर निकले चंपावत एसपी (Photo- Champawat Police)

फील्ड में उतरे चंपावत एसपी: कप्तान ने पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कानून व्यवस्था टाइट रहनी चाहिए. उन्होंने बताया कि पुलिस पिकेट, यातायात व्यवस्था तथा क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था का जायजा लेने के लिए दौरा किया. लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत होटल, ढाबा तथा सार्वजनिक स्थानों में मादक पदार्थों का सेवन कर शांति व्यवस्था भंग करने वाले तथा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले, वाहन चालकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की.

एसपी ने चलाया चेकिंग अभियान: पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड के निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार 10 सितंबर को थाना लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत स्वयं मैदान में उतरकर सभी पुलिस ड्यूटी को चेक किया. साथ ही थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले होटल, ढाबों, सार्वजनिक स्थानों, स्कूल, कॉलेजों के आसपास और अन्य क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया.

Champawat SP Ajay Ganpati
15 वाहन चालकों का चालान हुआ (Photo- Champawat Police)

35 लोगों का हुआ चालान: इस दौरान लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत होटल, ढाबों तथा सार्वजानिक स्थानों में मादक पदार्थों का सेवन करने वाले 20 व्यक्तियों का चालान कर पांच हजार रुपये की धनराशि वसूली गई. मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 15 वाहन चालकों का चालान कर 7000 की धनराशि वसूली गई तथा 02 वाहनों को सीज किया गया.

एसपी ने लोगों से की ये अपील: अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी लोगों से अपील की गई कि क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने में जनपद पुलिस का सहयोग करें तथा नियमों का पालन करें.
ये भी पढ़ें:

चंपावत: पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री और पुलिस के मुखिया ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपराध पर लगाम लगाएं और अपराधियों पर कार्रवाई की जाए. इसी के तहत चंपावत जनपद के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने खुद रात में गश्त की.

Champawat SP Ajay Ganpati
रात में चेकिंग पर निकले चंपावत एसपी (Photo- Champawat Police)

फील्ड में उतरे चंपावत एसपी: कप्तान ने पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कानून व्यवस्था टाइट रहनी चाहिए. उन्होंने बताया कि पुलिस पिकेट, यातायात व्यवस्था तथा क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था का जायजा लेने के लिए दौरा किया. लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत होटल, ढाबा तथा सार्वजनिक स्थानों में मादक पदार्थों का सेवन कर शांति व्यवस्था भंग करने वाले तथा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले, वाहन चालकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की.

एसपी ने चलाया चेकिंग अभियान: पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड के निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार 10 सितंबर को थाना लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत स्वयं मैदान में उतरकर सभी पुलिस ड्यूटी को चेक किया. साथ ही थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले होटल, ढाबों, सार्वजनिक स्थानों, स्कूल, कॉलेजों के आसपास और अन्य क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया.

Champawat SP Ajay Ganpati
15 वाहन चालकों का चालान हुआ (Photo- Champawat Police)

35 लोगों का हुआ चालान: इस दौरान लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत होटल, ढाबों तथा सार्वजानिक स्थानों में मादक पदार्थों का सेवन करने वाले 20 व्यक्तियों का चालान कर पांच हजार रुपये की धनराशि वसूली गई. मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 15 वाहन चालकों का चालान कर 7000 की धनराशि वसूली गई तथा 02 वाहनों को सीज किया गया.

एसपी ने लोगों से की ये अपील: अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी लोगों से अपील की गई कि क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने में जनपद पुलिस का सहयोग करें तथा नियमों का पालन करें.
ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.