ETV Bharat / state

रवि बड़ोला हत्याकांड: कुर्क होगी सोनू भारद्वाज की करोड़ों की संपत्ति, पुलिस ने तैयारी की रिपोर्ट - Ravi Badola murder case - RAVI BADOLA MURDER CASE

Ravi Badola murder case, Dobhal Chowk murder case, Sonu Bhardwaj property seized देहरादून के रवि बड़ोला मर्डर केस में पुलिस एक्शन में हैं. पुलिस ने रवि बड़ोला मर्डर केस के मुख्य आरोपी सोनू भारद्वाज की करोड़ों की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर ली है. पुलिस ने सोनू भारद्वाज की संपत्ति की जानकारी जुटाई, जो करोड़ों में निकली. अब पुलिस ने सभी सम्पत्तियों को चिन्हित कर उनके जब्तीकरण और कुर्की की कार्यवाही के लिए रिपोर्ट डीएम को भेज दी है.

ETV Bharat
रवि बड़ोला हत्याकांड में बड़ा एक्शन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 14, 2024, 7:20 PM IST

Updated : Aug 14, 2024, 7:28 PM IST

रवि बड़ोला हत्याकांड में बड़ा एक्शन (ETV Bharat)

देहरादून: डोभाल चौक पर हुई घटना के मुख्य आरोपी देवेन्द्र कुमार शर्मा उर्फ सोनू भारद्वाज द्वारा अर्जित अवैध सम्पत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत चिन्हित किया गया है. आरोपी की करोड़ों की अवैध सम्पत्ति की जब्तीकरण और कुर्की की कार्यवाही के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जा रही है.

गौरतलब है कि 16 जून की रात नेहरू ग्राम निवासी दीपक बडोला की डोभाल चौक स्थित सोनू भारद्वाज के घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में दीपक के दो साथी घायल हो गए थे. दीपक अपने साथियों के साथ सोनू के घर पर खड़ी अपनी गाड़ी लेने गया था. इसी दौरान उन पर सोनू भारद्वाज के घर मौजूद आरोपी रामबीर व उसके साथियों ने गोलियां बरसा दी थीं. पुलिस घटना के अगले दिन ही सोनू भारद्वाज को अरेस्ट कर लिया था. उसके बाद पुलिस ने रामबीर को राजस्थान से गिरफ्तार किया, जबकि, उसके साथी योगेश और मनीष को हरिद्वार और देहरादून पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. इनके अलावा हरीश कुमार, अंकुश, सागर यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

सोनू भारद्वाज की संपति की जुटाई गई जानकारी: जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर डोभाल चौक में हुई घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने थाना रायपुर में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करवाया. जिसमें पुलिस ने मुख्य आरोपी गैंग लीडर सोनू भारद्वाज निवासी गढ़वाली कालोनी द्वारा अर्जित की गई अवैध सम्पत्ति के चिन्हिकरण की कार्यवाही की. चिन्हिकरण की कार्यवाही के दौरान आरोपी की आईटीआर और आय के स्रोतों की जानकारी ली गई. साथ ही आरोपी के सभी बैंक खातों की भी जानकारी जुटाई गई.

तीनों अचल सम्पत्तियोंं की करोड़ों में कीमत: एसएसपी अजय सिंह ने बताया आरोपी सोनू भारद्वाज ने साल 2017 में रायपुर स्थित 70.66 वर्गमीटर भूमि खरीदी. साल 2023 में गढ़वाली कॉलोनी रायपुर में अपनी पत्नी सोनिया शर्मा के नाम पर 94.30 वर्गमीटर भूमि खरीदी. साल 2020 में अम्बाला में अपनी माता सुशीला देवी के नाम पर 7.5 बीघा भूमि खरीदी. आरोपी सोनू भारद्वाज द्वारा अर्जित की गई तीनों अचल सम्पत्तियों का अनुमानित बाजार मूल्य करोड़ों में है. ये उसकी आय के स्रोतों से काफी अधिक है. जिस पर सभी सम्पत्तियों को चिन्हित करते हुए उनके जब्तीकरण और कुर्की की कार्यवाही के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी देहरादून को प्रेषित की जा रही है.

पढे़ं- देहरादून के रवि बडोला हत्याकांड के 2 आरोपियों से हरिद्वार पुलिस की मुठभेड़, बदमाशों के पैरों में लगी गोली, सातों आरोपी गिरफ्तार - Ravi Badola murder case

पढे़ं- रवि बडोला हत्याकांड के आरोपी देवेंद्र भारद्वाज के घर चलेगा बुलडोजर! प्रशासन ने भेजा नोटिस - dehradun shootout

पढे़ं- देहरादून रवि बडोला हत्याकांड: सातों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज, अवैध संपत्ति को होगी जब्त - dehradun shootout

रवि बड़ोला हत्याकांड में बड़ा एक्शन (ETV Bharat)

देहरादून: डोभाल चौक पर हुई घटना के मुख्य आरोपी देवेन्द्र कुमार शर्मा उर्फ सोनू भारद्वाज द्वारा अर्जित अवैध सम्पत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत चिन्हित किया गया है. आरोपी की करोड़ों की अवैध सम्पत्ति की जब्तीकरण और कुर्की की कार्यवाही के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जा रही है.

गौरतलब है कि 16 जून की रात नेहरू ग्राम निवासी दीपक बडोला की डोभाल चौक स्थित सोनू भारद्वाज के घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में दीपक के दो साथी घायल हो गए थे. दीपक अपने साथियों के साथ सोनू के घर पर खड़ी अपनी गाड़ी लेने गया था. इसी दौरान उन पर सोनू भारद्वाज के घर मौजूद आरोपी रामबीर व उसके साथियों ने गोलियां बरसा दी थीं. पुलिस घटना के अगले दिन ही सोनू भारद्वाज को अरेस्ट कर लिया था. उसके बाद पुलिस ने रामबीर को राजस्थान से गिरफ्तार किया, जबकि, उसके साथी योगेश और मनीष को हरिद्वार और देहरादून पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. इनके अलावा हरीश कुमार, अंकुश, सागर यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

सोनू भारद्वाज की संपति की जुटाई गई जानकारी: जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर डोभाल चौक में हुई घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने थाना रायपुर में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करवाया. जिसमें पुलिस ने मुख्य आरोपी गैंग लीडर सोनू भारद्वाज निवासी गढ़वाली कालोनी द्वारा अर्जित की गई अवैध सम्पत्ति के चिन्हिकरण की कार्यवाही की. चिन्हिकरण की कार्यवाही के दौरान आरोपी की आईटीआर और आय के स्रोतों की जानकारी ली गई. साथ ही आरोपी के सभी बैंक खातों की भी जानकारी जुटाई गई.

तीनों अचल सम्पत्तियोंं की करोड़ों में कीमत: एसएसपी अजय सिंह ने बताया आरोपी सोनू भारद्वाज ने साल 2017 में रायपुर स्थित 70.66 वर्गमीटर भूमि खरीदी. साल 2023 में गढ़वाली कॉलोनी रायपुर में अपनी पत्नी सोनिया शर्मा के नाम पर 94.30 वर्गमीटर भूमि खरीदी. साल 2020 में अम्बाला में अपनी माता सुशीला देवी के नाम पर 7.5 बीघा भूमि खरीदी. आरोपी सोनू भारद्वाज द्वारा अर्जित की गई तीनों अचल सम्पत्तियों का अनुमानित बाजार मूल्य करोड़ों में है. ये उसकी आय के स्रोतों से काफी अधिक है. जिस पर सभी सम्पत्तियों को चिन्हित करते हुए उनके जब्तीकरण और कुर्की की कार्यवाही के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी देहरादून को प्रेषित की जा रही है.

पढे़ं- देहरादून के रवि बडोला हत्याकांड के 2 आरोपियों से हरिद्वार पुलिस की मुठभेड़, बदमाशों के पैरों में लगी गोली, सातों आरोपी गिरफ्तार - Ravi Badola murder case

पढे़ं- रवि बडोला हत्याकांड के आरोपी देवेंद्र भारद्वाज के घर चलेगा बुलडोजर! प्रशासन ने भेजा नोटिस - dehradun shootout

पढे़ं- देहरादून रवि बडोला हत्याकांड: सातों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज, अवैध संपत्ति को होगी जब्त - dehradun shootout

Last Updated : Aug 14, 2024, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.