सोनीपत औद्योगिक क्षेत्र के बड़ी थाना को हरियाणा का सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना घोषित किया गया है. डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने थाना प्रभारी महेश को प्रमाण पत्र प्रदान किया है. हर साल देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशनों का चयन करने के साथ ही राज्यवार रैंकिंग भी जारी की जाती है. जिसमें सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन के लिए औद्योगिक क्षेत्र बड़ी थाना को शामिल किया गया था.
सोनीपत बड़ी थाना सर्वश्रेष्ठ: सोनीपत के बड़ी थाना को लोगों की शिकायतों पर तत्काल सुनवाई से लेकर, सार्वजनिक व्यवहार (पब्लिक डीलिंग) व पुलिस कर्मियों के लिए व्यवस्था सहित अन्य पैरामीटर पर रैंकिंग मिली थी. बड़ी थाना में बेहतर व्यवस्था मिली थी. वहीं पुराने केस निपटान के मामले में भी बड़ी थाना देश में दूसरे स्थान प्राप्त करने में सफल रहा था. सर्वे रिपोर्ट के अनुसार बड़ी थाना में 85 फीसदी पुराने केस का निपटान हुआ था.
इस आधार पर किया गया चयन: सोनीपत बड़ी थाना का चयन अपराध दर, मामलों की जांच और निपटान, महिलाओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे, कमजोर वर्ग, संपत्ति अपराध, बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक सेवा जैसे कई मानकों पर किया जाता है. इसके अलावा थाना परिसर, बैरक, हवालात की साफ-सफाई की व्यवस्था, शौचालय, बिजली व्यवस्था, पेयजल पाइप लाइन, पानी निकासी, मादक पदार्थ व आबकारी अधिनियम की कार्रवाई भी देखी जाती है.
पुराने केस के निपटान में देश में दूसरा स्थान: थाना प्रभारी सहित थाने में तैनात पुलिसकर्मियों का व्यवहार, परिवादियों की सुनवाई, जिसमें खासकर महिला, बच्चे व बुजुर्गों की शिकायत सुनने का तरीका. स्कूल व कॉलेज में कितने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए गए. वहीं आम लोगों से भी थानों के संबंध में उनका पक्ष जाना गया था. जिसमें बड़ी थाना को ये सफलता हाथ लगी.