ETV Bharat / state

सोनभद्र में स्कूल जा रहे छात्र पर सियार ने किया हमला, ग्रामीणों ने भेड़िया समझ कर मार डाला - Jackal attacks student in Sonbhadra

सोनभद्र के घोरावल क्षेत्र के खरुआव गांव में गुरुवार सुबह एक जंगली जानवर ने स्कूल जा रहे छात्र पर हमला बोल दिया. छात्र के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीट कर सियार मार डाला. Jackal Attacks Student in Sonbhadra

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

सोनभद्र में सियार का हमला.
सोनभद्र में सियार का हमला. (Photo Credit : ETV Bharat)

सोनभद्र : घोरावल थाना क्षेत्र के खरुआव गांव में गुरुवार सुबह जंगली जानवर के हमले से स्कूल जा रहा एक छात्र लहूलुहान हो गया. उसे गंभीर हालत में सामुदायिक अस्पातल में भर्ती कराया गया है. वहीं छात्र के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने जंगली जानवर को भेड़िया समझकर पीट पीट कर लाठी डंडों से मार डाला. वन अधिकारियोंं के मुताबिक ग्रामीणों ने सियार को भेड़िया समझ कर पीट पीट कर मार दिया है. सियार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

मामला घोरावल थाना क्षेत्र के खरुआव गांव का है. यहां के कंपोजिट विद्यालय में सोहित कुमार मौर्य (13) पुत्र कमला सिंह कक्षा सात का छात्र है. गुरुवार सुबह सोहित विद्यालय जाने के लिए निकला था. गांव के बाहर पहुंचने पर रास्ते में उस पर एक सियार ने हमला कर दिया और उसके पैर में काट लिया. सोहित ने खुद को सियार के चंगुल से छुड़ाने के साथ सोर मचा दिया. छात्र के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीणों में भेड़िया आने की खबर दहशत फैल गई. इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंचे गए और जंगली जानवर को घेर कर मार डाला. बाद में पता चला कि जंगली जानवर सियार था. छात्र का सीएचसी घोरावल में इलाज चल जा रहा है.


वन विभाग के रेंजर ने सियार होने की पुष्टि की : रेंजर सरजू प्रसाद ने बताया कि पागल सियार के काटने से एक बालक के जख्मी होने की जानकारी मिली है. जिसे ग्रामीणों ने पीट कर मार डाला है. सियार का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सोनभद्र : घोरावल थाना क्षेत्र के खरुआव गांव में गुरुवार सुबह जंगली जानवर के हमले से स्कूल जा रहा एक छात्र लहूलुहान हो गया. उसे गंभीर हालत में सामुदायिक अस्पातल में भर्ती कराया गया है. वहीं छात्र के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने जंगली जानवर को भेड़िया समझकर पीट पीट कर लाठी डंडों से मार डाला. वन अधिकारियोंं के मुताबिक ग्रामीणों ने सियार को भेड़िया समझ कर पीट पीट कर मार दिया है. सियार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

मामला घोरावल थाना क्षेत्र के खरुआव गांव का है. यहां के कंपोजिट विद्यालय में सोहित कुमार मौर्य (13) पुत्र कमला सिंह कक्षा सात का छात्र है. गुरुवार सुबह सोहित विद्यालय जाने के लिए निकला था. गांव के बाहर पहुंचने पर रास्ते में उस पर एक सियार ने हमला कर दिया और उसके पैर में काट लिया. सोहित ने खुद को सियार के चंगुल से छुड़ाने के साथ सोर मचा दिया. छात्र के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीणों में भेड़िया आने की खबर दहशत फैल गई. इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंचे गए और जंगली जानवर को घेर कर मार डाला. बाद में पता चला कि जंगली जानवर सियार था. छात्र का सीएचसी घोरावल में इलाज चल जा रहा है.


वन विभाग के रेंजर ने सियार होने की पुष्टि की : रेंजर सरजू प्रसाद ने बताया कि पागल सियार के काटने से एक बालक के जख्मी होने की जानकारी मिली है. जिसे ग्रामीणों ने पीट कर मार डाला है. सियार का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : बनारस में सियार का हमला; 2 युवकों को किया घायल, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला - Jackal Attack in Banaras

यह भी पढ़ें : भेड़िए के बाद अब सियार का आतंक; बहराइच और सुलतानपुर में कई लोगों पर हमला कर किया घायल - Jackal Attack UP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.