सोनभद्र : चोपन थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड पर एक मकान में बने हार्डवेयर की गोदाम में आग लग गई. घटना गुरुवार रात की है. शास्त्री गार्डन के पास स्थित इस गोदाम में देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था. वहीं आग की चपेट में आकर हार्डवेयर व्यवसायी भी झुलस गया.
चोपन निवासी ज्ञानेंद्र पाठक पुत्र तारकेश्वर पाठक की हार्डवेयर की दुकान है. इसके पास ही शास्त्री गार्डन के पास उन्होंने गोदाम भी बना रखा है. गुरुवार की रात अज्ञात कारणों से गोदाम में अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना पर ज्ञानेंद्र पाठक मौके पर पहुंच गए. आग बुझाने के चक्कर में प्रयास में वह झुलस गए. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. फायर ब्रिगेड को भी जानकारी दी गई.
स्थानीय निवासी भी आग पर काबू पाने में जुट गए. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. कई घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक अंदर रखे सामान जल चुके थे. चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया और कस्बा इंचार्ज उमाशंकर यादव अपनी टीम के साथ आग बुझने तक डटे रहे. थाना प्रभारी के अनुसार आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. झुलसे ज्ञानेंद्र पाठक को चोपन सीएचसी सेंटर ले जाया गया था. वहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद की गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग से दहशत