ETV Bharat / state

सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के विरोध में मोनेस्ट्री मार्केट बंद - Delhi Monastery Market closed

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 2 hours ago

Delhi Monastery Market closed: सोनम वांगचुक सहित लद्दाख के करीब 150 लोगों को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के विरोध में कश्मीरी गेट स्थित मोनेस्ट्री मार्केट बंद है.

Etv Bharat
बुधवार को दिल्ली का मोनेस्ट्री मार्केट बंद. (Etv Bharat)

नई दिल्ली: लद्दाख को छठी अनुसूची का दर्जा देने की मांग को लेकर राजधानी मार्च करने वाले जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक सहित करीब 150 लोगों को दिल्ली पुलिस ने शहर की सीमा पर हिरासत में ले लिया. इसे लेकर दिल्ली में रह रहे लेह-लद्दाख के लोगों में आक्रोश है. इसके विरोध में कश्मीरी गेट के पास मोनेस्ट्री मार्केट को लोगों ने बंद रखा है. उनका कहना है कि 24 घंटे से अधिक समय से जारी उनकी हिरासत अवैध है. हम सरकार से मांग करते हैं कि सभी लोगों को जल्द से जल्द रिहा करें और उनकी मांग को पूरा करें.

सीमा पर हजारों पुलिस कर्मियों को तैनात किया: मोनेस्ट्री मार्केट में रहने वाले दावा लेह ने वांगचुक और अपने अधिकारों की मांग कर रहे लद्दाख के अन्य लोगों की हिरासत पर अपनी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि वे लद्दाख के लोगों की ओर से छठी अनुसूची की वकालत करने गए थे. उन्हें बंदी नहीं बनाया जाना चाहिए. लद्दाख के लोगों ने क्या अपराध किया है कि उन्हें हिरासत में ले लिया. दिल्ली सीमा पर लगभग 1,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. ऐसा प्रतीत होता है कि वे नहीं चाहते थे कि यह पदयात्रा हो.

सोनम वांगचुक के हिरासत का विरोध (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें- CM आतिशी को सोनम वांगचुक से मुलाकात करने से दिल्ली पुलिस ने रोका, बोलीं- यह लोकतंत्र की हत्या है

हिरासत के विरोध में मोनेस्ट्री मार्केट बंद: मोनेस्ट्री मार्केट में रहने वाले श्रृंग स्पितुक ने कहा कि सोनम वांगचुक बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से मार्च करते हुए लद्दाख से दिल्ली आ रहे थे. लेकिन जैसे ही वह दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचे पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. यह बहुत गलत बात है. गिरफ्तारी के विरोध में पूरा लेह लद्दाख बंद है. टूरिस्ट और अन्य लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हमने भी इसके विरोध में अपनी दुकानें बंद रखी है. जब तक सोनम वांगचुक को रिहा नहीं किया जाता तब तक मोनेस्ट्री मार्केट बंद रहेगा.

हिरासत पर चिंतित लोग: मोनेस्ट्री मार्केट में रहने वाली लाहमो ने कहा कि दिल्ली पुलिस को सोनम वांगचुक व अन्य लोगों को गिरफ्तार नहीं करना चाहिए था. उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली के अंदर आने देना चाहिए था. उनकी गिरफ्तारी के विरोध हमने दुकान बंद रखने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें- CM आतिशी को सोनम वांगचुक से मिलने से रोका, तो AAP विधायक व समर्थकों का बवाना थाने के बाहर प्रदर्शन

नई दिल्ली: लद्दाख को छठी अनुसूची का दर्जा देने की मांग को लेकर राजधानी मार्च करने वाले जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक सहित करीब 150 लोगों को दिल्ली पुलिस ने शहर की सीमा पर हिरासत में ले लिया. इसे लेकर दिल्ली में रह रहे लेह-लद्दाख के लोगों में आक्रोश है. इसके विरोध में कश्मीरी गेट के पास मोनेस्ट्री मार्केट को लोगों ने बंद रखा है. उनका कहना है कि 24 घंटे से अधिक समय से जारी उनकी हिरासत अवैध है. हम सरकार से मांग करते हैं कि सभी लोगों को जल्द से जल्द रिहा करें और उनकी मांग को पूरा करें.

सीमा पर हजारों पुलिस कर्मियों को तैनात किया: मोनेस्ट्री मार्केट में रहने वाले दावा लेह ने वांगचुक और अपने अधिकारों की मांग कर रहे लद्दाख के अन्य लोगों की हिरासत पर अपनी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि वे लद्दाख के लोगों की ओर से छठी अनुसूची की वकालत करने गए थे. उन्हें बंदी नहीं बनाया जाना चाहिए. लद्दाख के लोगों ने क्या अपराध किया है कि उन्हें हिरासत में ले लिया. दिल्ली सीमा पर लगभग 1,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. ऐसा प्रतीत होता है कि वे नहीं चाहते थे कि यह पदयात्रा हो.

सोनम वांगचुक के हिरासत का विरोध (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें- CM आतिशी को सोनम वांगचुक से मुलाकात करने से दिल्ली पुलिस ने रोका, बोलीं- यह लोकतंत्र की हत्या है

हिरासत के विरोध में मोनेस्ट्री मार्केट बंद: मोनेस्ट्री मार्केट में रहने वाले श्रृंग स्पितुक ने कहा कि सोनम वांगचुक बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से मार्च करते हुए लद्दाख से दिल्ली आ रहे थे. लेकिन जैसे ही वह दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचे पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. यह बहुत गलत बात है. गिरफ्तारी के विरोध में पूरा लेह लद्दाख बंद है. टूरिस्ट और अन्य लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हमने भी इसके विरोध में अपनी दुकानें बंद रखी है. जब तक सोनम वांगचुक को रिहा नहीं किया जाता तब तक मोनेस्ट्री मार्केट बंद रहेगा.

हिरासत पर चिंतित लोग: मोनेस्ट्री मार्केट में रहने वाली लाहमो ने कहा कि दिल्ली पुलिस को सोनम वांगचुक व अन्य लोगों को गिरफ्तार नहीं करना चाहिए था. उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली के अंदर आने देना चाहिए था. उनकी गिरफ्तारी के विरोध हमने दुकान बंद रखने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें- CM आतिशी को सोनम वांगचुक से मिलने से रोका, तो AAP विधायक व समर्थकों का बवाना थाने के बाहर प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.